बॉक्स ऑफिस

Saiyaara Box Office Collection Day 8: हाउसफुल 5 को मात देकर 200 करोड़ी होने के करीब पहुंची अहान पांडे-अनीत पड्डा की मूवी

Saiyaara Box Office Collection Day 8: सैयारा( Saiyaara) ने आठवें दिन भी खासा कमाई की है जिसके बाद फिल्म 200 करोड़ के पास पहुंचने वाली है। फिल्म ने हाउसफुल 5( Housefull 5) के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया। आइए बताते हैं कितनी हुई सैयारा की कमाई।

FollowGoogleNewsIcon

Saiyaara Box Office Collection Day 8: अहान पांडे( Ahaan Pandey) और अनीत पड्डा ( Aneet Padda) की मूवी सैयारा( Saiyaara) ने इन दिनों थिएटर्स में धूम मचा रखी है। इस रोमांटिक ड्रामा मूवी का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। हाल यह है कि 8 दिन में ही इस फिल्म ने बड़ी-बड़ी फिल्मों पछाड़ दिया और करोड़ों की कमाई की। सैयारा ने आठवें दिन भी खासा कमाई की है जिसके बाद फिल्म 200 करोड़ के पास पहुंचने वाली है। फिल्म ने हाउसफुल 5 के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया। आइए बताते हैं कितनी हुई सैयारा की कमाई

Image Source: imdb

आठवें दिन शुक्रवार को लोगों ने जमकर सैयारा देखी। फिल्म की कमाई की बात करें तो आठवें दिन इसने 17.50 करोड़ का कलेक्शन किया। जिसके बाद इसकी कुल कमाई 190 करोड़ हो गई है। वीकेंड पर फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। वीक डेज में लोगों ने सैयारा को जमकर देखा है और अब वीकेंड पर इसकी संख्या बढ़ती ही नजर आ रही है। मोहित सूरी की इस फिल्म को देखकर लोग दीवाने हो रहे हैं। इसका म्यूजिक भी सबके सिर चढ़कर बोल रहा है।

हाउसफुल 5 को चटाई धूल

End Of Feed