बॉक्स ऑफिस

Hara Veera Mallu: Part 1 Box Office Collection: दूसरे दिन फुस्स हुई 'हरी हरा वीरा मल्लू', कमाए इतने करोड़ रुपये

Hara Veera Mallu: Part 1 Box Office Collection Day 2: पावर स्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू: पार्ट 1 - स्वॉर्ड वर्सेज स्पिरिट (Hari Hara Veera Mallu: Part 1 - Sword vs Spirit) ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, लेकिन दूसरे दिन कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली।
Hari Hara Veera Mallu collection

Image Source: Hari Hara Veera Mallu Movie

Hara Veera Mallu: Part 1 Box Office Collection Day 2: साउथ के जाने-माने स्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू: पार्ट 1 - स्वॉर्ड वर्सेज स्पिरिट (Hari Hara Veera Mallu: Part 1 - Sword vs Spirit) रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। इन सब के बाद अब फिल्म की दूसरे दिन की कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ रही है। फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू: पार्ट 1 ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर इतने करोड़ रुपये कमाए हैं।

दूसरे दिन फुस्स हुई 'हरी हरा वीरा मल्लू'

पवन कल्याण की फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू एक बार फिर खबरों में आ गई है। हरी हरा वीरा मल्लू ने बॉक्स ऑफिस पर अपने दो दिन पूरे कर लिए है। शानदार ओपनिंग के बाद फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू से काफी उम्मीदें लगाई जा रही थी, लेकिन दूसरे दिन कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक जहां फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू ने पहले दिन 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था, वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई महज 8 करोड़ रुपये ही रह गई। फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू की कमाई में आई इस गिरावट ने सभी को हैरान कर दिया है। आपको बता दें कि फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू की दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े अनुमानित है असल आंकडों में बदलाव देखने को मिल सकता है।

फिल्म में नजर आए ये सितारे

फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू को क्रिश जगर्लमूडी (Krish Jagarlamudi) और ज्योति कृष्णा (Jyothi Krishna) ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में पवन कल्याण के साथ बॉबी देओल (Bobby Deol), निधि अग्रवाल (Nidhhi Agerwal), नर्गिस फाखरी (Nargis Fakhri) और सत्यराज (Sathyaraj) जैसे सितारे भी अहम रोल में हैं। फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited