ताजा खबर : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मचैल माता यात्रा मार्ग पर फटा बादल, 46 लोगों की मौत, सुप्रीम कोर्ट का बिहार वोटर लिस्ट पर बड़ा आदेश, अखिलेश यादव ने विधायक पूजा पाल को पार्टी से निकाला
- अलास्का स्थित सैन्य अड्डे पर ट्रंप-पुतिन मुलाकात
- अड्डे पर अब भी F-22 रैप्टर स्टील्थ लड़ाकू जेट मौजूद
- गाजा में इजराइल की गोलीबारी में कम से कम 25 लोगों की मौत
- दिल्ली और एनसीआर में बारिश का दौर जारी
हिमाचल में मणिमहेश यात्री भी भूस्खलन के कारण फंसे
हिमाचल के जिला चंबा के विधानसभा क्षेत्र भरमौर के पठानकोट भरमौर नेशनल हाईवे धरवाला के पास लैंडस्लाइड के चलते बंद हो गया है। करीब 4 बजे सड़क बंद होने के चलते दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। सड़क के दोनों और मणि महेश यात्रा पर आने -जाने वाले श्रद्धालु फंस गए हैं। दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया है। इस भारी जाम है एक एंबुलेंस भी करीब 1 घंटे से फंसी रही
'अगर अलास्का में ट्रंप-पुतिन वार्ता 'अच्छी नहीं रही' तो भारत पर और Tariff...'
डोनाल्ड ट्रंप ने नई दिल्ली द्वारा रूसी तेल खरीद पर मौजूदा 25 प्रतिशत टैरिफ में 25 प्रतिशत की अतिरिक्त वृद्धि करके भारत पर टैरिफ को दोगुना करके 50 प्रतिशत कर दिया है। अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने बुधवार को चेतावनी जारी की कि अगर इस सप्ताहांत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक के दौरान 'चीजें ठीक नहीं रहीं' तो वाशिंगटन भारत पर द्वितीयक टैरिफ (Secondary Tariffs) बढ़ा सकता है।सुप्रीम कोर्ट का बिहार वोटर लिस्ट पर बड़ा आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में जारी चुनाव आयोग की SIR प्रक्रिया पर बड़ा आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग से 65 लाख मतदाताओं की पहचान 19 अगस्त तक उजागर करने को कहा है, जो हाल ही में मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। इसके साथ ही, 22 अगस्त तक इस आदेश के अनुपालन की रिपोर्ट भी कोर्ट को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। SIR मामले पर अब अगले हफ्ते शुक्रवार को दो बजे होगी सुनवाईकिश्तवार के चशोटी में बादल फटा
सबूत दें, ‘वोट चोरी' जैसे शब्दों का इस्तेमाल न करें : निर्वाचन आयोग
निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के आंकड़ों में कथित हेराफेरी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लगातार हमलों के बीच बृहस्पतिवार को कहा कि 'वोट चोरी' जैसे गंदे शब्दों का इस्तेमाल करके झूठे विमर्श गढ़ने के बजाय सबूत दिए जाने चाहिए। आयोग ने एक बयान में कहा कि "एक व्यक्ति एक वोट" का कानून 1951-1952 में हुए पहले चुनावों से ही अस्तित्व में है। बयान में कहा गया है, अगर किसी के पास इस बात के सबूत हैं कि किसी व्यक्ति ने किसी चुनाव में दो बार मतदान किया है, तो उसे भारत के सभी मतदाताओं को बिना किसी सबूत के 'चोर' बताने के बजाय लिखित हलफनामे के साथ वे सबूत आयोग के साथ साझा करने चाहिए। बयान में आगे कहा गया है कि भारतीय मतदाताओं के लिए "वोट चोरी" जैसे गंदे वाक्यांशों का उपयोग करके झूठा विमर्श गढ़ने की कोशिश करना न केवल करोड़ों भारतीय मतदाताओं बल्कि लाखों चुनाव कर्मचारियों की ईमानदारी पर भी सीधा हमला है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष गांधी ने पिछले सप्ताह आंकड़ों का हवाला देते हुए आरोप लगाया था कि 2024 के चुनावों में बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक वोट 'चोरी' हुए, जिसके परिणामस्वरूप कांग्रेस उम्मीदवार की हार हुई। आयोग ने गांधी को उनके दावों के संबंध में लिखित शपथ पत्र पेश करने के लिए कहा था।सांसद वीणा देवी और उनके पति पर दो मतदाता पहचान पत्र रखने का आरोप, निर्वाचन आयोग ने दिया नोटिस
निर्वाचन आयोग ने बिहार के वैशाली से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद वीणा देवी और उनके पति एवं जनता दल यूनाइटेड के विधान परिषद सदस्य दिनेश सिंह को कथित तौर पर दो-दो मतदाता पहचान पत्र रखने के लिए बृहस्पतिवार को नोटिस जारी किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इससे पहले, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि वीणा देवी और उनके पति दिनेश सिंह के पास दो ईपीआईसी (इलेक्ट्रॉनिक मतदाता पहचान पत्र) कार्ड हैं। अधिकारी ने कहा, मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) ने सांसद और उनके पति को नोटिस भेजकर 16 अगस्त तक दो मतदाता पहचान पत्र रखने के मुद्दे पर निर्वाचन आयोग को जवाब देने को कहा है। वीणा देवी ने पत्रकारों से कहा, मुझे नहीं पता कि मेरा नाम मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट की मतदाता सूची में कैसे आया। मैं केवल साहेबगंज विधानसभा सीट की पंजीकृत मतदाता हूं। मुझे इसके बारे में प्रेस के माध्यम से पता चला। उन्होंने आरोप लगाया कि यह विसंगति निर्वाचन अधिकारियों द्वारा की गई अनियमितताओं के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुजफ्फरपुर मतदाता सूची से अपना नाम हटाने के लिए एक प्रपत्र जमा किया है।अखिलेश यादव ने पूजा पाल को पार्टी से निकाला
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पूजा पाल को पार्टी से निकाल दिया है। दरअसल उत्तर प्रदेश विधानसभा में 'विजन डॉक्यूमेंट 2047' पर चल रही चर्चा में सपा विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलकर सराहना की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उसके बाद ये कार्रवाई हुई है। पूजा पाल ने कहा था- मुख्यमंत्री ने जीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लाकर अतीक अहमद जैसे अपराधियों मिट्टी मिलाया है। आज पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री की ओर विश्वास से देखता है। पाल ने कहा कि 'मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिलाने का काम किया, मैं उनके इस जीरो टॉलरेंस का समर्थन करती हूं। मैंने तब आवाज उठाई जब मैंने देखा कि कोई भी अतीक अहमद जैसे अपराधियों के खिलाफ लड़ना नहीं चाहता। जब मैं इस लड़ाई से थकने लगी, तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे न्याय दिलाया।'लोगों को राहुल की कड़ी मेहनत को समझना चाहिए- बोले रॉबर्ट वाड्रा
राहुल गांधी के "वोट चोरी" के आरोपों के बीच उनके बहनोई और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने गुरुवार को कहा कि लोगों को राहुल की कड़ी मेहनत को समझना चाहिए, अन्यथा भाजपा गलत तरीके से चुनाव जीतती रहेगी। वाड्रा ने हरियाणा के पंचकूला स्थित गुरुद्वारा नाडा साहिब में मत्था टेका और लंगर हॉल में सेवा की। उन्होंने लंगर भी खाया। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश में शांति और आपसी भाईचारा बना रहना चाहिए।ऑपरेशन सिंदूर के लिए बीएसएफ के 16 कर्मी वीरता पदक से सम्मानित
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान विशिष्ट बहादुरी और अद्वितीय साहस का प्रदर्शन करने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 16 कर्मियों को वीरता पदक से सम्मानित किया गया है। अर्धसैनिक बल बीएसएफ देश के पश्चिमी हिस्से में भारत-पाकिस्तान सीमा की रक्षा करने का दायित्व निभा रहा है। बीएसएफ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, इस स्वतंत्रता दिवस पर 16 बहादुर सीमा प्रहरियों को ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान दृढ़ और अडिग रहने, उनकी विशिष्ट बहादुरी और अद्वितीय साहस के लिए वीरता पदक से सम्मानित किया जा रहा है। उसने कहा, पदक भारत की पहली रक्षा पंक्ति: सीमा सुरक्षा बल में व्यक्त राष्ट्र के विश्वास और भरोसे का प्रमाण हैं। पदक विजेताओं में एक डिप्टी कमांडेंट रैंक के अधिकारी, दो सहायक कमांडेंट और एक इंस्पेक्टर शामिल हैं। ऑपरेशन सिन्दूर के तहत भारत ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में सात से 10 मई तक पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।केंद्रीय, राज्य बलों के 1,090 पुलिस कर्मियों के लिए सेवा पदक की घोषणा
केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता दिवस से पहले, बृहस्पतिवार को विभिन्न केंद्रीय और राज्य बलों के 1,090 पुलिस कर्मियों के लिए सेवा पदक की घोषणा की। केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, 233 कर्मियों को वीरता पदक से, 99 कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक और 758 कर्मियों को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। मंत्रालय ने कहा, इसमें अग्निशमन, होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा तथा सुधारात्मक सेवाओं के कर्मियों के लिए पदक शामिल हैं। वीरता पदकों में से अधिकतम 152 पदक जम्मू-कश्मीर में अभियानों में शामिल सुरक्षा कर्मियों को देने की घोषणा की गयी है। इसके बाद 54 पदक नक्सल विरोधी अभियानों में तैनात सैनिकों को, तीन पूर्वोत्तर में ड्यूटी के लिए और 24 पदक अन्य क्षेत्रों में दिए गए हैं। मंत्रालय के बयान के अनुसार, चार अग्निशमन सेवा कर्मियों और एक होम गार्ड व नागरिक सुरक्षा अधिकारी को भी वीरता पदक से सम्मानित किया गया है। वीरता पदक जीवन और संपत्ति को बचाने या अपराध को रोकने या अपराधियों को गिरफ्तार करने में बहादुरी के दुर्लभ विशिष्ट कार्य के आधार पर प्रदान किया जाता है।पीडीए का असल नाम है परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी
'विजन डॉक्यूमेंट 2047' पर 24 घंटे की चर्चा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिलसिलेवार विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। सीएम योगी ने कहा, जब हम इस विज़न डॉक्यूमेंट पर चर्चा कर रहे थे, तो मैंने 2-3 बातें देखीं...हर विधानसभा क्षेत्र को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए और विकास का गवाह बनना चाहिए। एक विकसित उत्तर प्रदेश ही एक विकसित राष्ट्र के सपने को साकार कर सकता है। मैंने देखा कि कुछ लोग विकास के बारे में कम और बिजली के बारे में ज्यादा बात कर रहे थे। इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया। सीएम ने कहा, कुछ लोग कुएं के मेंढक जैसे हैं। पीडीए का असल नाम है परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी। दुनिया आगे बढ़ गई पर ये लोग अपने परिवार तक ही सिमटे हैं। माता प्रसाद पांडेय को निशाने पर लेते हुए सीएम योगी कहा-हमारे नेता प्रतिपक्ष बुजुर्ग हैं, जब स्वयं से बोलते है तो थोड़ा सही बोल लेते हैं, बोलते-बोलते मुर्गे तक बात आ गई। मुझे भी कुछ याद आ गया। "बड़ा हसीन है इनकी जुबान का जादू, लगा कि आग बहारों की बात करते हैं, जिन्होंने रात में चुन चुनकर बस्तियां लूटीं, वही नसीबों के मारों की बात करते हैं"।दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
Stray Dogs Hearing Updates: दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आवारा कुत्तों से संबंधित मामले में सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने आज फिर सुनवाई शुरू की। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि इस मुद्दे का समाधान किया जाना चाहिए, न कि इस पर विवाद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों के कारण बच्चे मर रहे हैं। सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एजेंसियों की लापरवाही पर भी उंगली उठाई और कहा कि अधिकारी जिम्मेदारी से काम नहीं कर रहे हैं।कन्नड़ एक्टर दर्शन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत रद्द
चर्चित रेणुकास्वामी हत्या मामले में कन्नड़ एक्टर दर्शन की जमानत सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को पलट दिया है। हाईकोर्ट ने दर्शन को जमानतदे दी थी। जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की बेंच अभिनेता दर्शन की जमानत रद्द करने का फैसला दिया। इस मामले पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर ऐतराज जताते हुए कहा था कि हाईकोर्ट ने जमानत मामले में सजा या बरी करने जैसा फैसला सुना दिया, क्या हाईकोर्ट दूसरे मामलों में भी इसी तरह का आदेश सुनाता है? लेकिन हम ऐसी गलती नहीं दोहराएंगे। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा था कि इस मामले में प्रथम दृष्टया न्यायिक शक्ति का गलत प्रयोग हुआ है। एक निचली अदालत के जज द्वारा ऐसी गलती करना अभी भी स्वीकार्य है लेकिन हाईकोर्ट के जज द्वारा ऐसी गलती करना सही नहीं है।
मार्को रुबियो ने पाकिस्तान को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी
भारत से टैरिफ तनाव के बीच अमेरिका और पाकिस्तान के बीच दोस्ती गहराती जा रही है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने गुरुवार को पाकिस्तान को उसके स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि अमेरिका आतंकवाद-विरोध और व्यापार के क्षेत्र में पाकिस्तान की भागीदारी की गहरी सराहना करता है। रुबियो ने एक बयान में कहा, अमेरिका की ओर से मैं 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मना रहे पाकिस्तान के लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि वाशिंगटन प्रमुख क्षेत्रों में इस्लामाबाद के सहयोग को महत्व देता है। उन्होंने आगे कहा, अमेरिका आतंकवाद-विरोध और व्यापार के क्षेत्र में पाकिस्तान की भागीदारी की गहरी सराहना करता है। हम महत्वपूर्ण खनिजों और हाइड्रोकार्बन सहित आर्थिक सहयोग के नए क्षेत्रों की खोज करने और गतिशील व्यावसायिक साझेदारियों को बढ़ावा देने के लिए तत्पर हैं, जो अमेरिकियों और पाकिस्तानियों के समृद्ध भविष्य को बढ़ावा देंगी।दिल्ली के पटपड़गंज में भारी बारिश के बाद जलभराव
रांची में ऑटोरिक्शा और ट्रक की टक्कर में एक परिवार के चार सदस्यों की मौत
झारखंड की राजधानी रांची में एक ऑटोरिक्शा और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह दुर्घटना बुधवार की रात अंगारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांची-पुरुलिया रोड पर चामघाटी में हुई। अंगारा पुलिस थाने के प्रभारी हीरालाल साह ने पीटीआई-भाषा से कहा, घटना में दो महिलाओं समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे इलाज के लिए रांची के राजेन्द्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, ऑटोरिक्शा रांची जा रहा था, तभी मुरी की ओर जा रहे एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। उसने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ट्रक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे भीषण टक्कर हुई और ट्रक पलट गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक मौके से भाग गया।
चिराग पासवान की पार्टी के सांसद और उनके एमएलसी पति के पास दो EPIC कार्ड, तेजस्वी यादव का आरोप
बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि वैशाली से सांसद वीणा देवी, जो सत्तारूढ़ एनडीए की सदस्य हैं, उनके पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में एसआईआर के तहत बिहार में प्रकाशित मतदाता सूची के मसौदे से लिए गए स्क्रीनशॉट साझा किए। वीणा देवी दूसरी बार सांसद हैं और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के टिकट पर निर्वाचित हुई हैं। तेजस्वी ने लिखा, वह (वीना देवी) अपनी लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट की पंजीकृत मतदाता हैं और इसी नाम के संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र की भी मतदाता हैं। उनके पति, जदयू एमएलसी दिनेश सिंह का नाम भी जीवनसाथी वाले कॉलम में दर्ज है। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि वीना के पति के पास भी दो अलग-अलग विधानसभा सीटों के दो मतदाता पहचान पत्र हैं।भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर पीएम मोदी का संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मना रहा है और हमारे इतिहास के उस दुखद अध्याय के दौरान अनगिनत लोगों द्वारा झेली गई उथल-पुथल और पीड़ा को याद करता है। यह उनके धैर्य, अकल्पनीय क्षति का सामना करने और फिर भी नए सिरे से शुरुआत करने की ताकत पाने की उनकी क्षमता का सम्मान करने का भी दिन है। प्रभावित हुए कई लोगों ने अपने जीवन का पुनर्निर्माण किया और उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं। यह दिन हमारे देश को एक सूत्र में पिरोने वाले सद्भाव के बंधन को मजबूत करने की हमारी स्थायी जिम्मेदारी की भी याद दिलाता है।शिल्पा शेट्टी, उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
आर्थिक अपराध शाखा ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, उनके पति, व्यवसायी राज कुंद्रा और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इन लोगों पर मुंबई के एक व्यवसायी दीपक कोठारी से 60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। यह धोखाधड़ी उनकी अब बंद हो चुकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े ऋण-सह-निवेश सौदे में की गई थी।अमेरिका में फिर गोलीपारी, दक्षिणी वर्जीनिया में कई कानून प्रवर्तन अधिकारियों को गोली मारी गई
दक्षिणी वर्जीनिया में कई कानून प्रवर्तन अधिकारियों को गोली मारी गई है। वर्जीनिया के पांचवें कांग्रेस जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले अमेरिकी प्रतिनिधि जॉन मैकगायर ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएँ पिट्सिल्वेनिया काउंटी में गोली मारे गए डिप्टीज के साथ हैं। उन्होंने डिप्टीज के परिवारों के लिए भी अपनी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं व्यक्त कीं।घटनास्थल से ली गई तस्वीरों और वीडियो में बड़ी संख्या में पुलिस और आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन खड़े दिखाई दे रहे हैं। मैकगायर ने लिखा, हम स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं और इस कठिन समय में प्रभावित सभी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
गाजा में इजराइल की गोलीबारी में कम से कम 25 लोगों की मौत
गाजा में राहत सामग्री लेने के लिए एकत्र हुए लोगों पर इजराइल के सुरक्षा बलों की गोलीबारी में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी। नासेर अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार, गाजा फाउंडेशन द्वारा संचालित खाद्य वितरण स्थल से लगभग तीन किलोमीटर दूर तेना क्षेत्र में 14 लोग मारे गए। अवदा अस्पताल और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नेत्ज़ारिम कॉरिडोर क्षेत्र में एक अन्य राहत स्थल तक पहुंचने का प्रयास करते समय इजराइली गोलीबारी में पांच अन्य फलस्तीनी मारे गए। नासेर अस्पताल ने बताया कि इजराइली गोलीबारी में मोराग कॉरिडोर के पास सहायता ट्रकों का इंतजार कर रहे कम से कम छह अन्य लोगों की मौत हो गई। यह कॉरिडोर दक्षिणी गाजा के कुछ हिस्सों को अलग करता है।दिल्ली और एनसीआर में बारिश का दौर जारी है, आज सुबह दिल्ली, नोएडा , गाजियाबाद सहित कई इलाकों में बारिश हुई।
आयरलैंड में हुए हिंसक हमले के बाद भारत लौट रहा पीड़ित व्यक्ति
आयरलैंड के डबलिन में रहने वाले एक भारतीय पर सप्ताहांत के दौरान कुछ किशोरों ने हमला कर दिया था। इस घटना के बाद उन्होंने कहा है कि वह भारत वापस आ रहे हैं और आयरलैंड में रहने वाले (भारतीय) समुदाय के लोग डरे हुए हैं। उक्त व्यक्ति ने आयरलैंड की मीडिया को नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रविवार शाम को जब वह फेयरव्यू पार्क से घर लौट रहे थे तब तीन लोगों ने उन पर हमला कर दिया था तथा उनमें से एक हमलावर ने उनके पेट में लात मारी थी। उन्होंने ‘द जर्नल’ को बताया कि जब उन्होंने वहां से भागने की कोशिश की तो दो अन्य लोग भी हमलावर के साथ मिलकर उन्हें मारने लगे। पीड़ित ने बताया कि वह जमीन पर गिर गए थे, इसके बाद आरोपी उन्हें लात-घूंसे मारते रहे। उनमें से एक ने पानी की बोतल उनकी (पीड़ित) आंख पर मार दी, जिससे उनकी आंख में गहरा घाव हो गया और भारी रक्तस्राव होने लगा। आयरलैंड की पुलिस ने कहा कि वह इस घटना की जांच कर रही है।डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनी
डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक सख्त संदेश देते हुए कहा कि यदि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आगामी अलास्का शिखर वार्ता में युद्ध रोकने पर सहमति नहीं दी, तो उन्हें इसके बहुत गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। यह बयान ऐसे समय आया है जब रूस-यूक्रेन युद्ध ने एक बार फिर से उग्र रूप ले लिया है, और वैश्विक मंच पर युद्धविराम को लेकर कूटनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पुष्टि की कि ट्रंप ने बुधवार को यूरोपीय देशों के नेताओं के साथ हुई ऑनलाइन बैठक में अपनी स्थिति साफ कर दी है। मैक्रों ने कहा, ट्रंप ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि अमेरिका इस वार्ता में संघर्षविराम समझौता चाहता है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि यदि रूस इसमें बाधा डालता है तो अमेरिका और उसके सहयोगी देश चुप नहीं बैठेंगे।अड्डे पर अब भी F-22 रैप्टर स्टील्थ लड़ाकू जेट मौजूद
अपने लंबे इतिहास के दौरान, इस अड्डे ने बड़ी संख्या में विमानों की मेजबानी की और कई प्रारंभिक चेतावनी रडार साइटों के संचालन की देखरेख की, जिनका उद्देश्य सोवियत सैन्य गतिविधि और किसी भी संभावित परमाणु प्रक्षेपण का पता लगाना था। अड्डे की वेबसाइट के अनुसार, इस समय इसे "उत्तरी अमेरिका के लिए सर्वोच्च सुरक्षा" का आदर्श वाक्य मिला था। हालांकि अधिकांश सैन्य हार्डवेयर निष्क्रिय कर दिए गए हैं, फिर भी इस बेस पर अभी भी प्रमुख विमान स्क्वाड्रन मौजूद हैं, जिनमें F-22 रैप्टर स्टील्थ लड़ाकू जेट भी शामिल है। इस बेस से विमान अभी भी उन रूसी विमानों को रोकते हैं जो नियमित रूप से अमेरिकी वायु क्षेत्र में उड़ान भरते हैं।अलास्का स्थित सैन्य अड्डे पर ट्रंप-पुतिन मुलाकात
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अलास्का स्थित एक सैन्य अड्डे पर रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन के साथ यूक्रेन युद्ध पर चर्चा करने वाले हैं। यह अड्डा शीत युद्ध के चरम पर सोवियत संघ का मुकाबला करने में अहम था और आज भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर आंतरिक योजना पर चर्चा के लिए बताया कि यह बैठक शुक्रवार को एंकोरेज स्थित ज्वाइंट बेस एल्मेंडॉर्फ-रिचर्डसन में होने वाली है। 2010 में एल्मेंडॉर्फ एयर फ़ोर्स बेस और आर्मी फोर्ट रिचर्डसन के विलय से बने इस अड्डे ने शीत युद्ध के दौरान सोवियत संघ की निगरानी और उसे रोकने में एक महत्वपूर्ण रणनीतिक भूमिका निभाई है।Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक
'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प
'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब
रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत
नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited