1 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज़: पूर्व जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना बलात्कार के दोषी, EC ने राहुल गांधी के आरोपों को बताया गैरजिम्मेदाराना
थाईलैंड ने दो घायल सैनिकों को कंबोडिया वापस भेजा, 18 अब भी बंधक
थाईलैंड की सेना ने बंधक बनाए गए कंबोडिया के दो घायल सैनिकों को शुक्रवार को वापस लौटा दिया। कंबोडिया ने अपने दो सैनिकों की वापसी का स्वागत किया है। दोनों पक्ष क्षेत्रीय दावों को लेकर पांच दिनों से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए पहले ही युद्ध विराम लागू कर चुके हैं। उनका वापसी इस बात पर आरोप-प्रत्यारोप और तकरार के बीच हुई है कि क्या दोनों पक्षों ने नागरिकों को निशाना बनाया था और युद्ध के नियमों का उल्लंघन किया था, तथा सोशल मीडिया पर तीव्र राष्ट्रवादी विवाद भी चल रहा है।US के साथ हमारे मजबूत रक्षा संबंध: विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि अमेरिका के साथ हमारे मजबूत रक्षा संबंध हैं, जो पिछले कई वर्षों से और मजबूत हो रहे हैं। जायसवाल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच रक्षा साझेदारी के और आगे बढ़ने की भी संभावना है।Bengal Weather Alert: बंगाल में चार अगस्त तक भारी बारिश होने के आसार
पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी जिलों में अगले तीन दिनों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा है कि भारी बारिश होने की यह स्थिति ऊपरी वायुमंडल में हवा की हलचल और मजबूत मानसूनी प्रवाह के कारण बनी है। आईएमडी ने शुक्रवार को बताया कि दक्षिण बंगाल के कई जिलों में सात अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी जिलों के एक-दो स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि दार्जिलिंग, कलिमपोंग और कूचबिहार में दो से चार अगस्त तक अत्यधिक बारिश हो सकती है। जलगाईपुड़ी जिले के नगराकटा में बीते 24 घंटे के दौरान शुक्रवार सुबह आठ बजकर 30 मिनट तक राज्य में सबसे अधिक 90 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, पुरुलिया में इस अवधि में 60 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने शनिवार सुबह तक कोलकाता में सामान्यतः बादल छाए रहने तथा एक या दो बार बारिश होने का अनुमान जताया है।EC ने राहुल गांधी के आरोपों को बताया गैरजिम्मेदाराना
Vote Theft Row: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लगाए गए वोट चोरी के आरोपों को निराधार बताया और अधिकारियों/कर्मचारियों से अपील की कि ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयानों पर ध्यान ना दें। दरअसल, राहुल गांधी ने दावा किया कि चुनाव आयोग 'वोट चोरी' में शामिल है और उनके पास इसका पुख्ता सबूत है।पूर्व जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना बलात्कार के दोषी
कर्नाटक की एक विशेष अदालत ने पूर्व जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना को एक घरेलू सहायिका द्वारा दर्ज कराए गए बलात्कार के मामले में दोषी ठहराया है। यह फैसला उनके खिलाफ मामला दर्ज होने के सिर्फ 14 महीने बाद आया है।मोहन भागवत को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया था, पूर्व ATS अधिकारी का बड़ा खुलासा
महाराष्ट्र एंटी-टेरर स्क्वॉड (ATS) के पूर्व अधिकारी ने 2008 के मालेगांव बम धमाके मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। अधिकारी का दावा है कि उसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के चीफ मोहन भागवत को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया था।'वोट चोरी में संलिप्त है EC', चुनाव आयोग पर राहुल गांधी का गंभीर आरोप
राहुल गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने बोला है कि वोट चोरी हो रही है। अब हमारे पास एकदम पुख्ता सबूत हैं कि निर्वाचन आयोग वोट चोरी में शामिल है। मैं हल्के-फुल्के अंदाज में नहीं बोल रहा हूं, मैं 100 प्रतिशत सबूत के साथ बोल रहा हूं।’संसद में विपक्ष के हंगामे पर भड़कीं BJP सांसद कंगना रनौत
विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे एवं हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित हो गई। विपक्षी सदस्य SIR पर चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं। वहीं, विपक्ष के हंगामे की वजह से भाजपा सांसद कंगना रनौत काफी निराश और आहत दिखीं।'जीरो' टैरिफ के जवाब में 15% Tariff, कौन सा हिसाब चुकता कर रहे ट्रंप
बीते अप्रैल में ट्रंप ने इजरायल पर 17 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी लेकिन अब नए आदेश में इसे 15 प्रतिशत किया है यानी टैरिफ में दो प्रतिशत की कमी। रिपोर्टों के मुताबिक ट्रंप अपने टैरिफ के वार से अपने सहयोगी एवं करीबी देशों को नहीं बख्श रहे हैं लेकिन परंपरागत रूप से शत्रु देशों रूस अथवा उत्तर कोरिया पर उन्होंने कोई टैरिफ नहीं लगाया है।SIR पर विपक्ष के जोरदार हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
बिहार में पिछले एक महीने से चल रहे SIR को लेकर आज चुनाव आयोग ड्राफ्ट इलेक्ट्रल रोल जारी करेगा। इस मुद्दे पर शुरुआत से ही विपक्ष की तरफ से विरोध किया जा रहा है। आज यानी शुक्रवार 1 अगस्त को विपक्ष ने इस मुद्दे पर लोकसभा में जोरदार हंगामा किया। विपक्ष के हंगामे को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।संसद में SIR पर चर्चा के लिए दिए नोटिस
विपक्षी ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) गठबंधन के घटक दलों के सांसदों ने शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों में बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए कई नोटिस दिए हैं। विपक्ष के एक नेता के अनुसार, लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव और राज्यसभा में नियम 267 के तहत बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया पर चर्चा की मांग के लिए नोटिस दिए गए हैं।ट्रंप ने सगे इजरायल को भी नहीं छोड़ा, लगाया 15% टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सबसे करीबी सहयोगी देश इजरायल पर भी टैरिफ लगा दिया है। ट्रंप ने टैरिफ से जुड़े अपने जिस एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए उसमें इजरायल का भी नाम है। ट्रंप ने इजरायल पर 15 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। भारत सहित इन देशों पर टैरिफ एक अगस्त से लगना था लेकिन इसे एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है। खास बात यह है कि इजरायल ने अमेरिका से आयात होने वाले उत्पादों पर कोई टैरिफ नहीं लगाया है।ट्रंप को नोबेल पुरस्कार देने की व्हाइट हाउस ने की मांग
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार मिले इसके लिए व्हाइट हाउस ने भी आधिकारिक मांग कर दी है। व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति पद संभालने और अपने छह महीने के कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने करीब-करीब हर महीने एक शांति समझौता कराया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि बीते छह महीनों में राष्ट्रपति ने दुनिया में छह संघर्षों को खत्म कराया है। इनमें इजरायल और ईरान और भारत एवं पाकिस्तान के बीच का संघर्ष भी शामिल है।US ने की भारत पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा
अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है साथ ही शुल्कों की एक विस्तृत सूची जारी की है जो वाशिंगटन दुनिया भर के देशों से निर्यात पर लगा रहा है। ‘पारस्परिक टैरिफ दरों में अधिक संशोधन’ शीर्षक वाले एक शासकीय आदेश में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर के लगभग 70 देशों के लिए शुल्क दरों की घोषणा की।दिल्ली के नरेला में व्यक्ति की लाठियों से पिटाई
बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में एक मॉल के पास चार लोगों ने 55 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर लाठियों से पिटाई की। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों मनीष उर्फ मेस्सी और बबलू खत्री को गिरफ्तार कर लिया है तथा शेष की तलाश जारी है। स्थानीय निवासी रहीम सोमवार को मॉल के पास स्थित एक दुकान से दवाइयां खरीदने जा रहे थे कि तभी चार लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस अन्य दो लोगों की पहचान की कोशिश में लगी है।गुरुग्राम में भारी बारिश: सड़कें जलमग्न, यात्री फंसे
हरियाणा के गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को मूसलाधार बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव हो गया, जिससे शहर में लगभग बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए। जगह-जगह पानी भरने से वाहन फंस गए और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर नरसिंहपुर में सर्विस लेन पर पानी लगभग तीन से चार फुट तक जमा हो गया जबकि सुभाष चौक के पास बच्चों को जलभराव वाली सड़कों पर तैरते देखा गया।डीयू ने डूसू चुनावों के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की
दिल्ली विश्वविद्यालय ने 2025-26 के लिए होने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय ने इसके लिए प्रमुख चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की है और चुनाव प्रक्रिया के दौरान विश्वविद्यालय एवं कॉलेज परिसरों को गंदा करने के खिलाफ एक विस्तृत परामर्श जारी किया है। विश्वविद्यालय ने बृहस्पतिवार को जारी एक अधिसूचना में कहा कि डूसू के संरक्षक के रूप में कुलपति ने छात्र संघ के पदाधिकारियों और केंद्रीय परिषद के सदस्यों के लिए चुनाव कराने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति की है।हरभजन सिंह को अमेरिका जाने की अनुमति नहीं
केंद्र सरकार ने पंजाब के ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह को उनकी अमेरिका यात्रा के लिए राजनीतिक मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सिंह को चार से छह अगस्त तक अमेरिका के बोस्टन, मैसाचुसेट्स में आयोजित होने वाले ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ स्टेट लेजिस्लेचर्स’ (एनसीएसएल) के विधायी शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेना था। राजनीतिक नेताओं को विदेश यात्रा के लिए विदेश मंत्रालय से मंजूरी लेनी होती है।Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक
'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प
'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब
रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत
नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited