LIVE

आज की ताजा खबरें: PM मोदी ने गुलाम नबी आजाद से की बात...स्पेसएक्स के ‘स्टारशिप' रॉकेट का प्रक्षेपण फिर रहा असफल

आज की ताजा खबरें: PM मोदी ने गुलाम नबी आजाद से की बात...स्पेसएक्स के ‘स्टारशिप' रॉकेट का प्रक्षेपण फिर रहा असफल
  1. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस भारत के साथ, रविशंकर प्रसाद की टीम का दौरा संपन्न
  2. पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद कुवैत में अस्पताल में भर्ती
  3. जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर विचार कर रही सरकार
  4. ओडिशा के सुंदरगढ़ में संदिग्ध माओवादियों ने विस्फोटकों से भरा ट्रक लूटा
  5. स्पेसएक्स के ‘स्टारशिप' रॉकेट का प्रक्षेपण फिर असफल रहा
May 28, 2025 | 07:51 PM IST

PM मोदी ने गुलाम नबी आजाद से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुलाम नबी आज़ाद को फ़ोन करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। पीएम मोदी ने कुवैत में उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद, भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं।
May 28, 2025 | 06:22 PM IST

पंजाब में कल नहीं होगी मॉक ड्रिल, सामने आई नई तारीख

पंजाब में "ऑपरेशन शील्ड" के तहत मॉक ड्रिल 3 जून को होगी। दरअसल पंजाब के सिविल डिफेंस कर्मचारियों को NDRF की तरफ से ट्रेनिंग दी जा रही है इस वजह से सिविल डिफेंस कर्मचारी उपलब्ध नहीं है। इसी वजह से पंजाब की और से केंद्र को बताया गया है कि उनके यहां मॉक ड्रिल 3 जून को करवाई जाएगी।
May 28, 2025 | 05:57 PM IST

जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने से संबंधित बातचीत जारी: उमर अब्दुल्ला

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने को लेकर बातचीत रुकी नहीं है। उमर ने साथ ही कहा कि उन्होंने हाल ही में नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में यह मुद्दा उठाया था। श्रीनगर से 52 किलोमीटर दूर उत्तर कश्मीर के इस पर्यटन केंद्र गुलमर्ग में संवाददाताओं द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या पहलगाम आतंकवादी हमले से जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने से जुड़ी बातचीत प्रभावित हुई है? उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘नहीं, बिलकुल नहीं। अगर आप नीति आयोग की बैठक में दिया गया औपचारिक भाषण देखेंगे, जो माननीय प्रधानमंत्री और नीति आयोग के शासी परिषद के सदस्यों को दिया गया था तो आपको उसमें राज्य का दर्जा वापस करने का स्पष्ट उल्लेख मिलेगा।’’
May 28, 2025 | 02:57 PM IST

तटीय कर्नाटक में एक व्यक्ति की हत्या के बाद तनाव, निषेधाज्ञा लागू

बंटवाल के पास कोलाथमाजालु में 35 वर्षीय युवक की हत्या के बाद बुधवार को दक्षिण कन्नड़ जिले के कुछ हिस्सों में तनाव जारी है। इस घटना ने सांप्रदायिक तनाव जैसे हालात पैदा कर दिए हैं जिसके चलते अधिकारियों ने शांति बनाए रखने के लिए कई तालुकों में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। अब्दुल रहीम की मंगलवार को हमलावरों के एक समूह ने कथित तौर पर उस समय हत्या कर दी जब वह इरा कोडी के पास एक निर्माण स्थल पर पिकअप वाहन से रेत उतार रहा था। पुलिस ने बताया कि तलवार के हमले में घायल हुए एक अन्य व्यक्ति का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। रहीम की मौत के बाद से व्यापक आक्रोश फैल गया है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दावा किया है कि यह हत्या हिंदू कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या का बदला लेने के लिए की गई।
रहीम के शव को पोस्टमार्टम के लिए येनेपोया अस्पताल ले जाने से पहले मंगलवार शाम को मंगलुरु के हाईलैंड अस्पताल के पास भीड़ जमा हो गई। जिला अधिकारियों ने अब भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू कर दी है, जिसके तहत बंटवाल, पुत्तूर, बेलथांगडी, सुलिया और कडाबा तालुकों में 30 मई शाम छह बजे तक बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
May 28, 2025 | 02:16 PM IST

गाजा में सहायता केंद्र में 47 लोग घायल: संरा अधिकारी

गाजा में सहायता केंद्र पर भीड़ में मची भगदड़ में 47 फलस्तीनी घायल हो गए जिनमें से अधिकतर गोलीबारी में घायल हुए। संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। फलस्तीनी क्षेत्रों के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय के प्रमुख अजित सुनघे ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकतर लोग इजराइल की सेना की गोलीबारी के कारण घायल हुए हैं। मंगलवार को फलस्तीनियों की भीड़ ने इजराइल और अमेरिका समर्थित एक फाउंडेशन द्वारा स्थापित नए सहायता वितरण केंद्र पर कब्जा कर लिया था। भीड़ ने बाड़ों को तोड़ दिया और एसोसिएटेड प्रेस के एक पत्रकार ने इजराइल के टैंक से गोलाबारी और गोलीबारी की आवाज सुनी और एक सैन्य हेलीकॉप्टर से गोलीबारी करते देखा। गाजा के सुदूर दक्षिणी शहर राफा के बाहर वितरण केंद्र को ‘गाजा ह्यूमनेटेरियन फाउंडेशन’ ने एक दिन पहले खोला था, जिसे इजराइल ने सहायता कार्यों के संचालन का जिम्मा सौंपा है।
May 28, 2025 | 01:33 PM IST

ऑपरेशन सिंदूर: तृणमूल ने की जून में संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

तृणमूल कांग्रेस ने मानसून सत्र से पहले जून में संसद का विशेष सत्र बुलाने की बुधवार को मांग की। मानसून सत्र जुलाई में होने की संभावना है। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद से विपक्षी दल संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में सांसदों को जानकारी देने के लिए आयोजित सर्वदलीय बैठक में भी यह मांग उठाई गई थी। राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस की उपनेता सागरिका घोष ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी पहलगाम हमले के बाद और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सरकार के साथ खड़ी रही और विदेश भेजे गए सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का भी समर्थन किया। घोष ने कहा, सरकार को पूर्ण समर्थन देने के बाद हम अब सांसद कपिल सिब्बल की संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग का समर्थन करते हैं।
May 28, 2025 | 12:47 PM IST

ट्रंप प्रशासन के दावों पर प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ें : कांग्रेस

कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि अमेरिका के ट्रंप प्रशासन द्वारा किए जा रहे इस दावे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी "चुप्पी" तोड़नी चाहिए कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष व्यापार एवं शुल्क को आधार बनाकर रुकवाया था। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक ने 23 मई, 2025 को न्यूयॉर्क स्थित अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय व्यापार अदालत (यूएस कोर्ट ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड) में एक बयान दाखिल कर कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच एक 'युद्धविराम' कराने और शांति स्थापित करने के लिए अपने शुल्क अधिकारों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को देश को यह बताना चाहिए कि क्या यह सच है?
May 28, 2025 | 12:08 PM IST

Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE: प्रधानमंत्री मोदी चार राज्यों के दौरे पर विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार से चार राज्यों की दो दिवसीय यात्रा करेंगे और कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। अपने तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने से पहले प्रधानमंत्री अपने व्यस्त कार्यक्रमों के तहत विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे और कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मोदी 29 और 30 मई को सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। वह गुरुवार को सिक्किम ऐट 50: जहां प्रगति उद्देश्य से मिलती है और प्रकृति विकास को बढ़ावा देती है कार्यक्रम से अपने दौरे की शुरुआत करेंगे और सिक्किम में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे तथा उनका उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे। पश्चिम बंगाल में वह अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में नगर गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखेंगे और शाम को बिहार में पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। वह शुक्रवार को बिहार के काराकाट में 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
May 28, 2025 | 11:01 AM IST

Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE: भूकंप के झटकों से दहला मणिपुर, 5.2 रही तीव्रता

मणिपुर में बुधवार को भूकंप के दो झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 और 5.2 मापी गई है। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, 28 मई 2025 को तड़के 1:54 बजे (भारतीय समयानुसार) मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप का केंद्र 24.46 उत्तरी अक्षांश और 93.70 पूर्वी देशांतर पर था, जिसकी गहराई 40 किलोमीटर थी। इसके थोड़ी देर बाद ही दूसरी बार मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, तड़के 2:26 बजे (भारतीय समयानुसार) मणिपुर के नोनी जिले में 2.5 तीव्रता का एक हल्का भूकंप आया। इस भूकंप का केंद्र नोनी जिले में 24.53 उत्तरी अक्षांश और 93.50 पूर्वी देशांतर पर था, जिसकी गहराई 25 किलोमीटर थी। हालांकि, इस भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। लेकिन, लगातार दो बार भूकंप आने से मणिपुर में लोग दहशत में आ गए और वे घरों के बाहर निकल आए।
May 28, 2025 | 10:48 AM IST

Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE: भारत के अनुरोध पर इंटरपोल ने पहला सिल्वर नोटिस जारी किया

इंटरपोल ने वीजा धोखाधड़ी के सिलसिले में वांछित फ्रांसीसी दूतावास के पूर्व अधिकारी शुभम शौकीन की वैश्विक संपत्तियों पता लगाने के लिए भारत के अनुरोध पर पहला सिल्वर नोटिस जारी किया है। सिल्वर नोटिस एक रंग-अधारित नोटिस है जिसकी शुरुआत इंटरपोल द्वारा इस साल जनवरी में की गई थी। इसका उद्देश्य दुनिया भर में अवैध संपत्तियों की जानकारी जुटाना और उनका पता लगाना है। इटली के अनुरोध पर पहला सिल्वर नोटिस जारी करने के साथ प्रायोगिक परियोजना की शुरुआती हुई थी। भारत भी इस परियोजना का हिस्सा है। इंटरपोल नौ प्रकार के रंग-अधारित नोटिस जारी करता है जिनमें से प्रत्येक का उद्देश्य दुनिया भर के सदस्य देशों से विशिष्ट जानकारी प्राप्त करना है। उदाहरण के लिए, लाल रंग किसी भगोड़े को हिरासत में लेने के लिए, नीला रंग अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने के लिए, काला रंग अज्ञात शव की पहचान के लिए और पीला रंग लापता व्यक्तियों के तलाश के लिए है। भारत, सिल्वर नोटिस जारी करने के पहले चरण में हिस्सा लेने वाले 51 सदस्य देशों में से एक है। प्रायोगिक परियोजना नवंबर तक जारी रहेगी। प्रायोगिक चरण के हिस्से के रूप में प्रत्येक देश नौ सिल्वर नोटिस प्रकाशित करवा सकते हैं।
May 28, 2025 | 10:22 AM IST

Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE: कृतज्ञ राष्ट्र सावरकर के साहस और संघर्ष को कभी नहीं भूल सकता: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिदुत्व विचारक वीर सावरकर को उनकी जयंती के अवसर पर बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र उनके अदम्य साहस और संघर्ष की गाथा को कभी नहीं भूल सकता। उन्हें भारत माता का सच्चा सपूत बताते हुए मोदी ने कहा कि औपनिवेशिक ब्रिटिश सत्ता की सबसे कठोर यातनाएं भी मातृभूमि के प्रति उनके समर्पण को कम नहीं कर सकीं और उनका बलिदान एवं प्रतिबद्धता विकसित भारत के निर्माण के लिए एक प्रकाश स्तंभ के रूप में काम करेगी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, भारत माता के सच्चे सपूत वीर सावरकर जी को उनकी जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। विदेशी हुकूमत की कठोर से कठोर यातनाएं भी मातृभूमि के प्रति उनके समर्पण भाव को डिगा नहीं पाईं। आजादी के आंदोलन में उनके अदम्य साहस और संघर्ष की गाथा को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता। देश के लिए उनका त्याग और समर्पण विकसित भारत के निर्माण में भी पथ-प्रदर्शक बना रहेगा।
May 28, 2025 | 10:11 AM IST

जम्मू और कश्मीर: रामबन में भयंकर तूफान के कारण पेड़ उखड़ने से कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं

May 28, 2025 | 09:40 AM IST

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने की अमेरिकी उपमंत्री जेफरी केसलर से मुलाकात

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने वाशिंगटन में अमेरिकी उपमंत्री जेफरी केसलर से मुलाकात की और महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकियों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा की। वाशिंगटन में भारतीय दूतावास ने यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि मिसरी अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने के लिए 27 से 29 मई तक वाशिंगटन की यात्रा पर रहेंगे। मंत्रालय ने कहा कि यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी की फरवरी 2025 में अमेरिका यात्रा के बाद की एक अगली कड़ी है जब दोनों देशों ने ‘इंडिया-यू.एस. कॉम्पैक्ट’ (सैन्य साझेदारी, त्वरित वाणिज्य और प्रौद्योगिकी के लिए अवसरों को बढ़ावा देना) नामक एक नयी साझेदारी की शुरुआत की थी। भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मिसरी ने केसलर से मुलाकात में महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों में भारत-अमेरिका सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। दूतावास ने कहा, उन्होंने तकनीक और व्यापार सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत-अमेरिका रणनीतिक व्यापार वार्ता के जल्द आयोजन पर भी चर्चा की।
May 28, 2025 | 09:15 AM IST

अमेरिका के टेनेसी में बस दुर्घटना में दो लोगों की मौत और कम से कम 40 अन्य घायल

अमेरिका के टेनेसी प्रांत में बस और एक अन्य यात्री वाहन के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। टेनेसी हाईवे पेट्रोल के एक बयान के अनुसार यह दुर्घटना सोमवार शाम मैडिसन काउंटी के एक राजमार्ग पर हुई। टेनेसी डिपार्टमेंट ऑफ सेफ्टी एंड होमलैंड सिक्योरिटी के विशेष एजेंट एवं प्रवक्ता जेसन पैक के अनुसार कम से कम दो लोगों की मौत हुई है। मैडिसन काउंटी के अग्निशमन विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के अनुसार इस घटना में लगभग 40 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 27 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
May 28, 2025 | 09:12 AM IST

स्पेसएक्स के स्टारशिप रॉकेट का प्रक्षेपण फिर असफल रहा

एक के बाद एक लगातार दो विस्फोटों के बाद ‘स्पेसएक्स’ के विशाल रॉकेट ‘स्टारशिप’ का फिर से प्रक्षेपण किया गया जो असफल रहा। अमेरिका की निजी वांतरिक्ष और अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी ‘स्पेसएक्स’ ने मंगलवार शाम को ‘स्टारशिप’ का फिर से प्रक्षेपण किया, लेकिन यान नियंत्रण से बाहर हो गया और टूटकर अपने मुख्य उद्देश्यों से चूक गया।
टेक्सास के दक्षिणी सिरे पर ‘स्पेसएक्स’ के प्रक्षेपण स्थल स्टारबेस से 123 मीटर लंबे रॉकेट ने अपनी नौवीं प्रायोगिक उड़ान भरी। इस प्रयोग के बाद कई नकली उपग्रहों को छोड़ने की उम्मीद की थी, लेकिन यान का दरवाजा पूरी तरह से नहीं खुल सका और परीक्षण विफल हो गया। इसके बाद यान अंतरिक्ष में घूमते हुए अनियंत्रित होकर हिंद महासागर में गिरकर नष्ट हो गया।
स्पेसएक्स ने बाद में पुष्टि की कि अंतरिक्ष यान अनिर्धारित तरीके से टूटकर फट गया। कंपनी ने एक ऑनलाइन बयान में कहा, टीम डेटा की समीक्षा करना जारी रखेगी और अगले परीक्षण की दिशा में काम करेंगी।
May 28, 2025 | 08:25 AM IST

Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE: आग से खेल रहे हो...यूक्रेन पर हमले को लेकर पुतिन पर फिर भड़के ट्रंप

Trump Rebukes Putin: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को उत्तर-पूर्वी यूक्रेन में मास्को के बढ़ते सैन्य हमले को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कड़ी फटकार लगाई और उन पर हिंसा बढ़ने के बीच संघर्ष विराम वार्ता को अस्वीकार करके आग से खेलने का आरोप लगाया। ट्रंप की नई चेतावनी तब आई जब रूसी सेना ने युद्ध के अब तक के सबसे घातक ड्रोन और मिसाइल हमले को अंजाम दिया, जिसमें खार्किव मोर्चे पर बढ़त हासिल करते हुए यूक्रेनी शहरों और बुनियादी ढांचे पर हमला किया गया। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक सख्त पोस्ट में कहा, व्लादिमीर पुतिन को यह एहसास नहीं है कि अगर मैं नहीं होता, तो रूस में पहले से ही बहुत सारी बुरी चीजें हो चुकी होतीं, और मेरा मतलब है कि बहुत बुरी चीजें। वह आग से खेल रहे हैं। ट्रंप ने पुतिन के साथ अपने निजी तालमेल का दावा किया था और अब युद्धविराम के लिए मास्को के इनकार से स्पष्ट रूप से निराश दिखाई दिए। रूस-यूक्रेन के बीच 30 दिनों का युद्धविराम भी संभव नहीं हो सका है।
May 28, 2025 | 07:18 AM IST

Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE: आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस भारत के साथ, रविशंकर प्रसाद की टीम का पेरिस दौरा संपन्न

फ्रांस ने मंगलवार को पाकिस्तान से उत्पन्न आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ एकजुटता दोहराई और इस बात पर सहमति जताई कि लोकतांत्रिक दुनिया को इस मुद्दे पर एक स्वर में बोलने की जरूरत है। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की पेरिस की यात्रा के समापन पर यह बात कही। नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ फ्रांसीसी सीनेट में भारत-फ्रांस मैत्री समूह के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। साथ ही विदेश मामलों और रक्षा समिति के सदस्य भी भव्य लक्जमबर्ग पैलेस में शामिल हुए। प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, इस भव्य भवन में सीनेट के सभी सहयोगियों के पास कहने के लिए केवल एक ही शब्द है कि हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ हैं। उन्होंने कहा, वे इस बात पर पूरी तरह सहमत थे कि फ्रांस और भारत, बल्कि पूरे लोकतांत्रिक विश्व को पाकिस्तान से उत्पन्न और पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक स्वर में बोलने की जरूरत है।
May 28, 2025 | 07:18 AM IST

Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE: कनेक्टिकट मॉल में गोलीबारी में 5 लोग घायल: पुलिस

अमेरिका में कनेक्टीकट के एक मॉल में गोलीबारी में पांच लोग घायल हो गए। वाटरबरी के पुलिस प्रमुख फर्नांडो स्पैग्नोलो ने कहा कि अधिकारियों ने शाम करीब 4:40 बजे (स्थानीय समयानुसार) अशांति की रिपोर्ट के लिए ब्रास मिल सेंटर पर कार्रवाई की। स्पैग्नोलो ने कहा कि सभी पीड़ितों का स्थानीय अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है, हालांकि उन्होंने उनकी चोटों की गंभीरता के बारे में विस्तार से बताने से इनकार कर दिया। स्पैग्नोलो ने कहा कि पुलिस का मानना ​​है कि बंदूकधारी, जिसके पास एक अर्धस्वचालित पिस्तौल थी, पीड़ितों को जानता था और गोलीबारी से पहले एक विवाद हुआ था जो जल्दी ही बढ़ गया।
May 28, 2025 | 07:18 AM IST

Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE: पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आज़ाद अस्पताल में भर्ती: पांडा

भारतीय जनता पार्टी के सांसद बैजयंत जय पांडा ने मंगलवार को बताया कि खाड़ी देशों की यात्रा पर आए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह अब डॉक्टरों की निगरानी में हैं। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे पांडा ने एक्स पर कहा, हमारे प्रतिनिधिमंडल के दौरे के बीच में गुलाम नबी आजाद को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। उनकी हालत स्थिर है, उन्हें चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है, और उनकी कुछ चिकित्सकीय जांच की जाएंगी। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद (76) को कहां और किस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
May 28, 2025 | 07:17 AM IST

Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE: जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर विचार कर रही सरकार

केंद्र सरकार इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव लाने के विकल्प पर विचार कर रही है। न्यायमूर्ति वर्मा को राष्ट्रीय राजधानी में उनके आधिकारिक आवास से भारी मात्रा में जली हुई नकदी मिलने के बाद उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त जांच समिति ने दोषी ठहराया। सरकारी सूत्रों ने कहा कि यदि न्यायमूर्ति वर्मा स्वयं इस्तीफा नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव लाना एक स्पष्ट विकल्प होगा। संसद का मानसून सत्र जुलाई के दूसरे पखवाड़े में शुरू होने की संभावना है। न्यायमूर्ति वर्मा को उनके आवास पर नकदी मिलने की इस अप्रिय घटना के बाद दिल्ली उच्च न्यायालय से इलाहाबाद उच्च न्यायालय वापस भेज दिया गया था। तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर न्यायमूर्ति वर्मा के खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई करने की सिफारिश की थी।
May 28, 2025 | 07:16 AM IST

ओडिशा के सुंदरगढ़ में संदिग्ध माओवादियों ने विस्फोटकों से भरा ट्रक लूटा

संदिग्ध माओवादियों ने मंगलवार को ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एक पत्थर खदान में ले जाए जा रहे विस्फोटकों से भरे ट्रक को कथित तौर पर लूट लिया। सूत्रों ने बताया कि नकाबपोश और हथियारबंद लोगों के एक समूह ने के. बालंग पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत एक जंगली इलाके में लगभग 200 पैकेट जिलेटिन ले जा रहे एक ट्रक को को कब्जे में ले लिया। यह स्थान माओवादियों का गढ़ माना जाता है और झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगलों के निकट है। विस्फोटकों से लदा वाहन बड़गांव से बांको जा रहा था। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध माओवादियों ने विस्फोटकों को लूटने से पहले ट्रक चालक को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया।
May 28, 2025 | 07:15 AM IST

कोविड-19 के संदिग्ध मरीज की आगरा के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

कोविड-19 से संदिग्ध रूप से संक्रमित फिरोजाबाद के निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग की मंगलवार शाम आगरा के एक मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। फिरोजाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) रामबदन राम ने कहा कि बुजुर्ग को कूल्हे की हड्डी टूटने और सिर में चोट लगने के बाद 24 मई को आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अगले दिन उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और एक निजी लैब में कोविड-19 की जांच कराई गई तो उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई। सीएमओ ने बताया कि इसके बाद उन्हें सोमवार देर रात आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड पृथक वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया जहां मंगलवार शाम को उनकी मौत हो गई।