देश

कश्मीर में बचे हैं सिर्फ 31 आतंकी! 2023 में मारे गए कुल 76 टेररिस्ट, आतंकी घटनाओं में 63% की कमी

पुलिस महानिदेशक आर.आर. स्वैन ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में साल 2023 में 55 विदेशी आतंकवादियों सहित 76 को सेना और पुलिस ने अपने ऑपरेशन में मार गिराया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

जम्मू-कश्मीर में सेना की सतर्कता ने आतंकियों की रीढ़ तोड़कर रख दी है। साल 2023 में कुल 76 आतंकी मारे जा चुके हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कश्मीर में अब सिर्फ 31 स्थानीय आतंकी बचे हैं। वहीं आतंकी घटनाओं में 63 प्रतिशत की कमी आई है।

कश्मीर में मारे गए 55 विदेशी आतंकी

291 आतंकी सहयोगी गिरफ्तार

पुलिस महानिदेशक आर.आर. स्वैन ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में साल 2023 में 55 विदेशी आतंकवादियों सहित 76 को सेना और पुलिस ने अपने ऑपरेशन में मार गिराया गया है। साथ ही आतंकवादियों के 291 सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। जन सुरक्षा अधिनियम के तहत आतंकवादियों से जुड़े 201 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

End Of Feed