Dehradun Rain Updates: रातभर की बारिश के बाद देहरादून और आसपास के इलाकों में तबाही, खुद सीएम धामी ने संभाला मोर्चा, पीएम मोदी-शाह से की बात

देहरादून में भारी बारिश से तबाही (PTI)
Dehradun Rain Updates: उत्तराखंड के देहरादून में कई जगहों पर रात भर हुई भारी बारिश के कारण तबाही मच गई है। भारी बारिश से सड़कें, घर और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं और मंगलवार तड़के एक पुल भी बह गया। इस आपदा के बाद कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। कुछ जगहों पर भूस्खलन भी हुआ है। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि देहरादून में सहस्त्रधारा और माल देवता और मसूरी में भी नुकसान की खबरें हैं। उन्होंने बताया कि देहरादून में दो से तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं और मसूरी में एक व्यक्ति की मौत की खबर है, जिसकी पुष्टि की जा रही है।
300 से 400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
अधिकारी ने बताया कि प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य में टीमें लगी हुई हैं और 300 से 400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सुमन ने बताया कि टिहरी में जलभराव के कारण गीता भवन में लोग फंस गए हैं और उन्हें बचा लिया गया है। इसके अलावा, नैनीताल में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के मलबे से एक सड़क अवरुद्ध हो गई है। मझारा गांव के निवासी, सुबह-सुबह अपने घरों पर हुए भूस्खलन से बचकर सड़क पर थे। उन्होंने दावा किया कि कुछ लोग लापता हैं।
सोंग नदी उफान पर, इलाकों में आई बाढ़
भारी बारिश के कारण सोंग नदी उफान पर आ गई है, जिससे आसपास के इलाकों में बाढ़ आ गई है। पीटीआई वीडियो से बात करते हुए सदर के सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट हरि गिरि ने कहा कि जल स्तर बढ़ रहा है और अभी बहाव बहुत तेज है। अभी तक किसी के मरने की सूचना नहीं है। पर्यटक होटलों में ठहरे हुए थे। देहरादून के आईटी पार्क इलाके में जलभराव की खबर है, कई दफ्तरों में पानी घुस गया है जिससे लोग फंस गए हैं। स्थानीय निवासी ऋतिक शर्मा ने कहा, मैं सुबह 5:30 बजे से यहां फंसा हुआ हूं। यहां बहुत पानी है। यहां कार कल रात से फंसी हुई है और पानी में डूबी हुई है। दफ्तरों और बेसमेंट में पानी घुस गया है। सहस्त्रधारा में भारी बारिश से आई बाढ़ से घरों और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचने के कारण लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं।
पुष्कर सिंह धामी सड़कों पर उतरे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सड़कों पर उतर कर बचाव और राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के मालदेवता क्षेत्र के केसरवाला में आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। देहरादून जिले के सहस्त्रधारा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण आए पानी के बहाव के कारण रायपुर के मालदेवता में 100 मीटर लंबी सड़क बह गई। X पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कल देर रात देहरादून के सहस्त्रधारा में भारी बारिश के कारण दुकानों के क्षतिग्रस्त होने की दुखद खबर मिली। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। मैं इस संबंध में स्थानीय प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं और व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहा हूं। मैं ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।
सीएम धामी ने पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह से की बात
मुख्यमंत्री कार्यालय ने X पर हिंदी में एक पोस्ट में कहा कि सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भारी बारिश के बाद उत्तराखंड की स्थिति से अवगत कराया है। सीएमओ के अनुसार, उन्होंने राज्य को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि केंद्र सरकार इस संकट की घड़ी में उत्तराखंड के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है। धामी जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए देहरादून जिले के बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। स्थानीय विधायक और वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ मौजूद हैं।मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है। प्रशासन पहले से ही अलर्ट पर है और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन लगातार सक्रिय है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ...और देखें

बिहार में यात्राओं की 'बहार', अब तेजस्वी यादव की 'बिहार अधिकार यात्रा', आज जहानाबाद में पहला कार्यक्रम

दुकानें बह गईं, होटल तबाह...देहरादून में बादल फटने और भारी बारिश से मुश्किल में पड़ी जान, वीडियो में देखें डरावना मंजर

बिहार में कांग्रेस के लिए 'गुड' और 'बैड' सीटें, सीट बंटवारे पर कृष्णा अल्लावरू ने RJD पर दबाव बनाया

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटा....ITR भरने की आज आखिरी तारीख

'ऐसी पार्टी जहां एक भी मुस्लिम MP नहीं, क्या वह मुस्लिम अधिकारी की नियुक्ति करेगी?', वक्फ अधिनियम पर ओवैसी का सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited