Vice President Election Result 2025 Updates: भारत के नए उपराष्ट्रपति: सी.पी. राधाकृष्णन की ऐतिहासिक जीत, NDA ने फिर दी विपक्ष को पटखनी
ये भी पढ़ें- भारत के नए उपराष्ट्रपति बने सी.पी. राधाकृष्णन, NDA ने INDIA Bloc को दी चुनावी पटखनी
राज्यसभा के महासचिव और निर्वाचन अधिकारी पी सी मोदी ने नतीजों की घोषणा की। इस मतदान में निर्वाचक मंडल के कुल 781 सदस्यों में से 767 (एक डाक मतपत्र समेत) ने मतदान किया था, जिसमें 15 वोट अवैध करार दिए गए। मतदान मंगलवार सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे समाप्त हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत 760 से अधिक सांसदों ने मतदान किया। लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य इस चुनाव में हिस्सा लेते हैं तथा इसमें व्हिप जारी नहीं होता है।
Vice President Election Result 2025 Live Updates: सी पी राधाकृष्णन ने शुभकामनाएं देने के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया
नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन ने मंगलवार को देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद पर अपने निर्वाचन के बाद शुभकामनाओं के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। राधाकृष्णन ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति चुनाव में 452 वोट हासिल कर जीत हासिल की, जबकि विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। भारत के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए राधाकृष्णन ने राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी की शुभकामनाओं के लिए उन्हें ‘एक्स’ पर धन्यवाद दिया। उन्होंने राष्ट्रपति के ‘एक्स’ पर पोस्ट के जवाब में कहा, ‘‘भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी को मेरा हार्दिक धन्यवाद।’’ राधाकृष्णन ने कहा, ‘‘हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को मेरा हार्दिक धन्यवाद।’’Vice President Election Result 2025 Live Updates: वैचारिक संघर्ष जारी रहेगा: सुदर्शन रेड्डी
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार रहे बी. सुदर्शन रेड्डी ने अपनी हार के बाद कहा कि वह इस परिणाम को विनम्रतापूर्व स्वीकार करते हैं, लेकिन उनका वैचारिक संघर्ष आगे और भी जोरदार ढंग से जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन को शुभकामनाएं दीं और समर्थन के लिए विपक्ष का आभार व्यक्त किया। रेड्डी ने एक बयान में कहा, ‘‘आज, सांसदों ने भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में अपना फैसला सुना दिया है। मैं अपने महान गणतंत्र की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में अटूट विश्वास के साथ इस परिणाम को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं।’’Vice President Election Result 2025 Live Updates: उप राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा आंकड़ों में जीती, लेकिन उसकी नैतिक और राजनीतिक हार हुई: कांग्रेस
कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि उप राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भले ही आंकड़ों के लिहाज से जीत गई है, लेकिन वास्तव में उसकी नैतिक और राजनीतिक दोनों हार हुई है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने उप राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद यह भी कहा कि विपक्ष एकजुट रहा और उसका प्रदर्शन सम्मानजनक था। रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष एकजुट रहा। इसका प्रदर्शन निस्संदेह अत्यंत सम्मानजनक रहा है। इसके संयुक्त उम्मीदवार न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बी. सुदर्शन रेड्डी को 40 प्रतिशत वोट मिले। 2022 के उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष को 26 प्रतिशत वोट मिले थे।’’ उन्होंने दावा किया कि भाजपा की आंकड़ों में जीत हुई है, लेकिन वास्तव में नैतिक और राजनीतिक दोनों तरह से यह उसकी हार है।रमेश ने कहा, ‘‘वैचारिक लड़ाई अब भी जारी है।’’
Vice President Election Result 2025 Live Updates: उम्मीद है कि राधाकृष्णन सत्तारूढ़ दल के दबाव के सामने नहीं झुकेंगे : खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने पर सी.पी. राधाकृष्णन को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह संसदीय परंपराओं के सर्वोच्च मूल्यों को बनाए रखेंगे, विपक्ष के लिए समान स्थान और सम्मान सुनिश्चित करेंगे तथा सत्तारूढ़ दल के दबाव के सामने नहीं झुकेंगे। उपराष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन विजयी घोषित किए गए। राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 तथा विपक्ष के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट हासिल हुए। खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने पर सी.पी. राधाकृष्णन को शुभकामनाएं। हम विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के प्रति उनके उत्साह और सिद्धांत के साथ किए गए संघर्ष के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह एक चुनाव से कहीं बढ़कर था। यह विचारधारा की लड़ाई थी, जिसने इस बात की पुष्टि की है कि हमारे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सत्तावादी प्रवृत्तियों वाली सरकारों पर अंकुश लगाया जाना चाहिए।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति संसदीय परंपराओं के सर्वोच्च मूल्यों को बनाए रखेंगे, विपक्ष के लिए समान स्थान और सम्मान सुनिश्चित करेंगे और सत्ताधारी दल के दबाव में नहीं झुकेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘वरीयता क्रम में दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद, उपराष्ट्रपति (के पद) को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में स्वतंत्रता, निष्पक्षता और शक्ति को प्रतिबिंबित करने के लिए पुनर्जीवित किया जाना चाहिए।’’Vice President Election Result 2025 Live Updates: रेड्डी को 152 मतों के भारी अंतर से हराया
उप राष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने विपक्ष के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के भारी अंतर से पराजित किया। राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 तथा विपक्ष के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट हासिल हुए। राज्यसभा के महासचिव और निर्वाचन अधिकारी पी सी मोदी ने नतीजों की घोषणा की और कहा कि कुल 98.2 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि इस मतदान में निर्वाचक मंडल के कुल 781 सदस्यों में से 767 (एक डाक मतपत्र समेत) ने मतदान किया था, जिसमें 15 वोट अवैध करार दिए गए।Vice President Election Result 2025 Live Updates: विश्वास है कि राधाकृष्णन एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन को जीत हासिल करने पर बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि वह एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे। राधाकृष्णन ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति चुनाव में 452 वोट हासिल करके जीत हासिल की, जबकि विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। निर्वाचन अधिकारी पी सी मोदी ने यह जानकारी दी। मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा कि राधाकृष्णन का जीवन हमेशा समाज सेवा और गरीबों व कमजोर वर्ग के लोगों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, "थिरु सी पी राधाकृष्णन जी को 2025 का उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई। उनका जीवन हमेशा समाज सेवा और गरीबों व कमजोर वर्ग के लोगों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है। मुझे विश्वास है कि वह एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे और हमारे संवैधानिक मूल्यों को मजबूत बनाने के साथ साथ संसदीय संवाद को आगे बढ़ाएंगे।"Vice President Election Result 2025 Live Updates: राधाकृष्णन का अनुभव राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगा: राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को सी.पी. राधाकृष्णन को भारत का उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि सार्वजनिक जीवन में उनका (राधाकृष्णन का) समृद्ध अनुभव राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से गहराई से जुड़े राधाकृष्णन मंगलवार को देश के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए। उनके पास समृद्ध राजनीतिक और प्रशासनिक अनुभव है, जो राज्यसभा के पदेन सभापति के रूप में उनकी भूमिका में उपयोगी साबित होगा। मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘श्री सी. पी. राधाकृष्णन को भारत के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई! सार्वजनिक जीवन में आपके दशकों के समृद्ध अनुभव राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। मैं आपको एक सफल और प्रभावशाली कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ देता हूं।’’Vice President Election Result 2025 Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर राधाकृष्णन को बधाई दी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सी. पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई दी और कहा कि एक नेता के रूप में उनकी दूरदर्शिता और गहरी प्रशासनिक समझ भारत के संसदीय लोकतंत्र की सर्वश्रेष्ठता को सामने लाने में मदद करेगी। राधाकृष्णन ने 452 वोट हासिल करके उपराष्ट्रपति चुनाव जीत लिया, जबकि विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले।शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, "भारत के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर सी. पी. राधाकृष्णन जी को बधाई।” गृह मंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि समाज के निचले स्तर से उठे एक नेता के रूप में राधाकृष्णन की दूरदर्शिता और प्रशासन के बारे में गहरी समझ संसदीय लोकतंत्र की सर्वश्रेष्ठता को सामने लाने में मदद करेगी”
Vice President Election Result 2025 Live Updates: NDA सांसदों ने कैसे जीत की सुनिश्चित
चुनाव आयोग के अनुसार, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल वोटर संख्या 788 थी। इसमें 7 पद रिक्त रहने के कारण प्रभावी वोटर संख्या 781 रही। मंगलवार को हुए मतदान में 768 सांसदों ने वोट डाला, जबकि 13 सदस्य अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित रहने वालों में बीआरएस के 4, बीजद के 7, शिरोमणि अकाली दल के 1 और एक निर्दलीय सांसद शामिल थे। एनडीए के 427 सांसदों ने मतदान में हिस्सा लिया और बहुमत से राधाकृष्णन की जीत सुनिश्चित की।Vice President Election Result 2025 Live Updates: बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले
बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले, टोटल वोट पड़े 767, इनवैलिड वोट 15, वैलिड वोट 752,.Vice President Election Result 2025 Live Updates: भारत के नए उपराष्ट्रपति: सी.पी. राधाकृष्णन की ऐतिहासिक जीत
सीपी राधाकृष्णन को मिली उपराष्ट्रपति के चुनाव में भारी मतों से जीत, उनको कुल 452 वोट मिलेVice President Election Result 2025 Live Updates: उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के पक्ष में क्रॉसवोटिंग!
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतगणना जारी।कुल वोटर संख्या- 788
रिक्त पद - 7
वोटरों की संख्या - 781
जिसमें से आज 768 ने वोट किया
13 गैरहाजिर रहे ( BRS, BJD,SAD, Ind)
427 NDA MPs ने वोट किया
YSRCP के 11 ने भी एनडीए प्रत्याशी को वोट किए
एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में क्रासवोटिंग भी हुई
Vice President Election Result 2025 Live Updates: खरगे के आवास पर पहुंचे न्यायमूर्ति सुदर्शन रेड्डी
विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार न्यायमूर्ति सुदर्शन रेड्डी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे। संसद में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना जारी है।Vice President Election Result 2025 Live Updates: उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी
Vice President Election Result 2025 Live Updates: उपराष्ट्रपति चुनाव में 12 सांसदों ने नहीं डाले वोट
उपराष्ट्रपति चुनाव: मतदान समाप्त होने के बाद आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 781 में से 12 सांसदों ने मतदान नहीं किया।Vice President Election Result 2025 Live Updates: कब तक आएगा उपराष्ट्रपति चुनाव का रिजल्ट
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान संपन्न होने के कुछ देर बाद मतगणना शुरू हो गई। मतदान मंगलवार सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे समाप्त हुआ। नतीजे देर शाम तक घोषित होने की उम्मीद है।Vice President Election Result 2025 Live Updates: राधाकृष्णन और रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला
लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों ने आज देश के अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान किया। मतदान खत्म होने के बाद अब मतगणना शुरू हो गई है। सी. पी. राधाकृष्णन, सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार हैं, जिनका सीधा मुकाबला विपक्ष के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी से है।Vice President Election Result 2025 Live Updates: उपराष्ट्रपति चुनाव में करीब 770 सांसदों ने किया मतदान, तीन पार्टियों ने किया बहिष्कार
बीजू जनता दल (बीजद), भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने चुनाव से दूर रहने का फैसला किया है। ऐसे में कुल पड़े मतों की संख्या करीब 770 रही।Vice President Election Result 2025 Live Updates:- उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष एकजुट रहा, हमारे सभी सांसदों ने मतदान किया: कांग्रेस
कांग्रेस ने उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद मंगलवार को कहा कि विपक्ष पूरी तरह एकजुट रहा तथा विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी का समर्थन करने वाले सभी 315 सांसदों ने मतदान किया। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया। विपक्ष एकजुट खड़ा रहा। हम सभी 315 सांसदों ने मतदान किया।’’उन्होंने कहा कि यह अप्रत्याशित रूप से 100 प्रतिशत मतदान था। उप राष्ट्रपति पद के लिए सी. पी. राधाकृष्णन, सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार हैं, जिनका सीधा मुकाबला विपक्ष के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी से है।
Vice President Election Result 2025 Live Updates: चुनाव की जरूरत नहीं थी, सीपी राधाकृष्णन ही अगले उपराष्ट्रपति: राहुल सिन्हा
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत होगी या फिर विपक्ष के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी बाजी मारेंगे, यह बता पाना अभी मुश्किल है। हालांकि सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों के नेता अपने-अपने उम्मीदवार की जीत का दावा कर रहे हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर जब भाजपा नेता राहुल सिन्हा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि एनडीए का ही उम्मीदवार जीतेगा और सीपी राधाकृष्णन ही अगले उपराष्ट्रपति बनेंगे। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान की आवश्यकता ही नहीं थी, लेकिन कांग्रेस ने इसे चुनाव प्रक्रिया में जबरदस्ती घुसा दिया। उन्होंने कहा कि कुछ भी हो कांग्रेस हारेगी ही और एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ही अगले उपराष्ट्रपति बनेंगे।Vice President Election Result 2025 Live Updates: उपराष्ट्रपति चुनाव में बीआरएस और बीजद के बायकॉट से क्या बदल जाएगा नंबर गेम?
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद में वोटिंग जारी है। इस चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी आमने-सामने हैं। बीजद और बीआरएस ने चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। दोनों पार्टियों के बायकाट के फैसले पर शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे की प्रतिक्रिया सामने आई है। आनंद दुबे ने कहा कि उपराष्ट्रपति का चुनाव 2022 में हुआ था, जो सामान्यतः पांच साल में होता है, लेकिन इस बार तीन साल बाद ही चुनाव हो रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब चुनाव हो रहा है तो पीछे हटने का सवाल ही नहीं है। यह चुनाव दो विचारधाराओं का है। एक ओर संविधान को मानने वाले हैं, दूसरी ओर तानाशाही और अहंकार को बढ़ावा देने वाले हैं। दुबे ने कहा कि सांसद अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें और उसी अनुसार मतदान करें। यदि संविधान का सम्मान करना है तो उसके पक्ष में खड़े हों। उन्होंने कहा कि चुनाव में केवल दो नतीजे होते हैं- जीत या हार। हर उम्मीदवार, चाहे स्वतंत्र ही क्यों न हो, जीतने की सोच के साथ ही मैदान में उतरता है। उन्होंने बताया कि इंडिया गठबंधन मजबूत है, हालांकि नंबर विपक्ष के साथ अधिक हैं। चूंकि मतदान गुप्त है, इसलिए उम्मीद है कि कुछ सांसद अंतरात्मा की आवाज सुनकर समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों ही उम्मीदवार अनुभवी और कड़े प्रतिद्वंद्वी हैं। मतदान चल रहा है और शाम तक नया उपराष्ट्रपति देश को मार्गदर्शन देने के लिए चुन लिया जाएगा।Vice President Election Result 2025 Live Updates: उपराष्ट्रपति चुनाव अंतिम पड़ाव में, मतगणना का इंतजार- रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 में मतदान के लिए सभी माननीय सांसदों का धन्यवाद!! अब हम मतगणना और परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। सदस्यों की सामूहिक इच्छाशक्ति हमारे संसदीय लोकतंत्र की सच्ची भावना को दर्शाती है!Vice President Election Result 2025 Live Updates: उपराष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस का जीत का दावा
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा, "देश के सामने कई मुद्दे रखे जाते हैं और देश को इन सभी मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिलता है। हमारे लोकसभा और राज्यसभा के मतदाताओं को भी अवसर मिलता है। यही लोकतंत्र की खूबसूरती है और पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी ने बहुत खूबसूरती से अपनी बात रखी है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आज रात वह हमारे देश के अगले उपराष्ट्रपति बनेंगे।"Vice President Election Result 2025 Live Updates: उपराष्ट्रपति चुनाव में अबतक कितना सांसदों ने डाला वोट
विपक्ष से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अपराह्न तीन बजे तक करीब 760 सांसदों ने मतदान किया। लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य इस चुनाव में हिस्सा लेते हैं तथा वे व्हिप के तहत बाध्य नहीं होते।Vice President Election Result 2025 Live Updates: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रधानमंत्री और कई प्रमुख नेताओं ने डाला वोट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत लगभग 96 प्रतिशत सांसदों ने उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार अपराह्न तीन बजे तक मतदान किया।Vice President Election Result 2025 Live Updates: उपराष्ट्रपति चुनाव में हनुमान बेनीवाल किसके साथ
उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा, "हमने रेड्डी जी को अपना समर्थन व्यक्त किया है, और मैंने आज उन्हें वोट दिया है। यह एक दिलचस्प मुकाबला है क्योंकि कई लोग अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर अपना मतदान विकल्प चुनते हैं।Vice President Election Result 2025 Live Updates: उपराष्ट्रपति चुनाव में अबतक कितना मतदान हुआ
उप राष्ट्रपति चुनाव : अपराह्न तीन बजे तक 96 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।Vice President Election Result 2025 Live Updates: विपक्ष को जीत का भरोसा
JMM सांसद महुआ माजी ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा, "हमें जीत का पूरा भरोसा है क्योंकि भले ही सत्ताधारी दल के पास संख्याबल ज़्यादा है लेकिन चूंकि हमारे उम्मीदवार किसी पार्टी के नहीं हैं, पक्षपाती नहीं हैं, धर्मनिरपेक्ष हैं और सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस हैं। इस चुनाव में कोई व्हिप भी जारी नहीं किया जाता, इसलिए कई सांसद अपने विवेक से उन्हें वोट देंगे क्योंकि उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति भी होते हैं, सभापति को निष्पक्ष तरीके से राज्यसभा चलानी चाहिए। इससे पहले भी कई आरोप लग चुके हैं कि विपक्षी सांसदों को लगता है कि अगर कोई किसी खास पार्टी से है, तो कहीं न कहीं उसका झुकाव अपनी पार्टी की तरफ़ है... ऐसे में हमें उम्मीद है कि कुछ सांसद हमारे उम्मीदवार को वोट दे सकते हैं।"Vice President Election Result 2025 Live Updates: 6 बजे होगी उपराष्ट्रपति चुनाव की मतगणना
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना शाम 6 बजे शुरू होगी और परिणाम देर शाम घोषित किए जाएंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव गुप्त मतदान प्रणाली के तहत होता है।Vice President Election Result 2025 Live Updates: बीजद, बीआरएस, शिअद का उपराष्ट्रपति चुनाव से दूरी बनाना भाजपा को झटका : राउत
शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को दावा किया कि बीजू जनता दल (बीजद), भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) का उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहने का फैसला केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा को झटका है। नयी दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए, राउत ने कहा कि चुनाव में विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के वोट एकजुट रहेंगे और मुकाबला रोमांचक होगा।अमित शाह ने किया मतदान
असदुद्दीन ओवैसी ने किया मतदान
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया मतदान
सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, हमें वोट की गोपनीयता उजागर नहीं करनी चाहिए, लेकिन मेरी टोपी आपको बता रही है कि मैंने किसे वोट दिया। हमारे उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी हैं, उन्हें बड़ी संख्या में वोट मिल रहे हैं।
सोनिया गांधी भी वोट डालने पहुंची
पूर्व प्रधानमंत्री और राज्यसभा में जेडी(एस) सांसद एचडी देवेगौड़ा उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डालने के लिए संसद पहुंचे।
कांग्रेस सांसद सचिन पायलट ने उठाया सवाल- कहां है पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़?
Vice President Election Result 2025 Live Updates: ये सांसद भी वोट डालने पहुंचे
शुरुआती वोटरों में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अर्जुन राम मेघवाल और किरण रिजिजू शामिल थे। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, भाजपा सांसद कंगना रनौत और सपा नेता राम गोपाल यादव भी वोट डालने आए। संसद के दोनों सदनों के सदस्य मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच संसद भवन में अपना वोट डालेंगे। मतगणना शाम 6 बजे शुरू होगी और परिणाम देर शाम घोषित किए जाएंगे।Vice President Election Result 2025 Live Updates: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी,PM ने डाला वोट
देश के नए उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मंगलवार को संसद भवन में मतदान आरंभ हो गया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले मतदान किया। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे समाप्त होगा। मंगलवार देर शाम तक नतीजे घोषित होने की उम्मीद है। लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य इस चुनाव में हिस्सा लेते हैं। सी. पी. राधाकृष्णन, सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार हैं जिनका सीधा मुकाबला विपक्ष के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी से है। मतदान संसद भवन के कमरा संख्या एफ-101, वसुधा में हो रहा है। देश के 17वें उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए, निर्वाचक मंडल में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में पांच सीटें रिक्त हैं), तथा 12 मनोनीत सदस्य और लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में एक सीट रिक्त है) शामिल हैं। निर्वाचक मंडल में कुल 788 सदस्य (वर्तमान में 781) हैं। इस बार दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं। राधाकृष्णन तमिलनाडु से जबकि रेड्डी तेलंगाना से हैं। संसद के हालिया मानसून सत्र के दौरान जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि उनका कार्यकाल दो साल बचा हुआ था। इनके इस्तीफे के कारण यह चुनाव हो रहा है।Vice President Election Result 2025 Live Updates:पीएम मोदी ने डाला वोट
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए पीएम मोदी ने अपना वोट डाल दिया है।Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक
'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प
'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब
रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत
नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited