भारत-पाकिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट, रन बरसेंगे या विकेट गिरेंगे
IND vs PAK Match Pitch Report: अब वो समय आ गया है जब भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की क्रिकेट टीमें एशिया कप 2025 टी20 टूर्नामेंट में आमने-सामने होंगी। दोनों देशों के बीच तनाव के बाद एशिया कप मुमकिन नहीं लग रहा था, लेकिन कई देशों का एसीसी टूर्नामेंट होने की वजह से भारत को इसमें खेलना पड़ा है और इसी वजह से टूर्नामेंट का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू यानी यूएई शिफ्ट किया गया। अब काफी समय बाद दोनों टीमें फिर टकराने जा रही हैं और फैंस के बीच जोश और जुनून सातवें आसमान पर है। मैच का आयोजन दुबई में होने वाला है तो यहां की पिच पर अब सबकी नजरें होंगी।
भारत-पाकिस्तान की टक्कर
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच 14 सितंबर (रविवार) को खेला जाएगा। ये ग्रुप-ए की दो सबसे बड़ी टीमों के बीच मैच होगा। टी20 एशिया कप 2025 का ये छठा मुकाबला है। आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर इस बड़े मुकाबले की पिच कैसी है।
भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 मैच
टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें काफी समय बाद एक बार फिर आमने-सामने आ जा रही हैं। दोनों टी20 टीमें काफी बदली-बदली सी नजर आ रही हैं अगर टी20 विश्व कप 2024 से तुलना करें। अब घमासान की बारी है।
कहां होने जा रहा है भारत-पाकिस्तान मुकाबला
भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच एशिया कप 2025 का टी20 मुकाबला दुबई स्थित दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने जा रहा है। मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से शुरू होगा।
कैसी है दुबई की पिच
ये वही दुबई का मैदान पर जिस पर कुछ ही दिन पहले भारत ने यूएई को 57 रन पर समेटते हुए 27 गेंदों में लक्ष्य हासिल करके अपने अभियान का विजयी आगाज किया था। इस पिच पर बेशक यूएई के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आए लेकिन अच्छे बल्लेबाजों के लिए यहां रन बनाना इतना भी मुश्किल नहीं है। भारत ने यूएई के खिलाफ 4.3 ओवर में मैच खत्म कर दिया था। इसलिए रनों की बौछार जरूर देखने को मिल सकती है, खासतौर पर अगर भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा।
गेंदबाजों के लिए कैसी है पिच
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर गेंदबाजों में तेज गेंदबाजों से लेकर स्पिनर्स तक, सबको मदद मिलेगी। भारत-यूएई मैच में साफ देखा गया था स्पिनर कुलदीप यादव ने जहां 7 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं, तेज गेंदबाज शिवम दुबे ने भी 4 रन देकर 3 विकेट लिए। इसलिए बल्लेबाजों और गेंदबाजों की यहां जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।
इस मैदान पर सर्वाधिक टी20 स्कोर कितना है
दुबई के ग्राउंड पर अब तक खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक टीम स्कोर 2 विकेट पर 212 रन है। ये स्कोर भारत ने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने के मामले में यहां सबसे बड़ा लक्ष्य श्रीलंका ने हासिल किया है जब 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 184 रनों का टारगेट हासिल कर लिया था।
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर कितना
इस मैदान पर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 144 रन है। यहां सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है जिन्होंने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी। जबकि गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने किया था जिन्होंने उसी मैच में अफगानी टीम के खिलाफ 4 रन देकर 5 विकेट झटके थे।
दुबई में टॉस के आंकड़े क्या कहते हैं
दुबई के इस मैदान पर अब तक 94 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं 54 बार वो टीम जीती है जिसने टॉस जीता है। जबकि टॉस हारने वाली टीम को भी 40 बार जीत हासिल हुई है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 मैच और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 48 मुकाबले जीते हैं। यानी पूरे मैच में रन बनाने की गुंजाइश बनी रहेगी, अगर बल्लेबाज बीच के ओवरों में स्पिनर्स के कहर से पार पाने में सफल रहे।
क्या मधुमक्खियां इंसानों का चेहरा पहचान सकती हैं, सच्चाई जान उड़ जाएंगे आपके होश
बड़ी स्क्रीन पर फेम मिलते ही भोजपुरी इंडस्ट्री को लात मार गईं ये TV हसीनाएं, दोबारा मुड़कर नहीं देखा पीछे
65 की उम्र में भी हुस्न से बिजलियां गिराती हैं सलमान खान की एक्स, तस्वीरें देख थम जाएगी सांसे
कौन हैं IAS Taskeen Khan, जिन्होंने UPSC के लिए छोड़ दिया मॉडलिंग करियर
टीवी के आइकॉनिक शोज जिन्हें सास से लेकर बहू तक सब साथ बैठकर करती थी एन्जॉय, आज भी लोगों में हैं पॉपुलर
Delhi News: क्राइम ब्रांच ने रोहिणी से हथियारबंद अपराधी को धर दबोचा, एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद
SSC Delhi Police Paper 2 Scorecard Released: जारी हुआ एसएससी दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ पेपर 2 का स्कोर कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
Jitiya Vrat Katha: जितिया व्रत कथा, जीमूतवाहन की इस पौराणिक कहानी के बिना अधूरा रह जाता है जिउतिया का व्रत
Shayari on Hindi: हिंदी पर शायरी जीत लेगी दिल, यहां देखें हिंदी भाषा पर शयारी, हिंदी पर 20+ शायरी
हिंदुस्तान यूनिलीवर ने Dove, Horlicks, Kissan Jam और Lifebuoy की कीमतें घटाईं, 22 सितंबर से लागू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited