बड़ी स्क्रीन पर फेम मिलते ही भोजपुरी इंडस्ट्री को लात मार गईं ये TV हसीनाएं, दोबारा मुड़कर नहीं देखा पीछे
TV Actresses Left Bhojpuri Film Industry After Getting Fame: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने छोटे पर्दे पर नाम कमाने के बाद भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। इस लिस्ट में श्वेता तिवारी से लेकर मोनालिसा तक का नाम शामिल है।

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रह चुकी हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस
TV Actresses Worked In Bhojpuri Film Industry: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी रही हैं जिन्होंने करियर की शुरुआत में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम किया था। लेकिन आज हम आपको उन टीवी एक्ट्रेसेस से रूबरू कराएंगे जो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रह चुकी हैं। हालांकि एक बार हिंदी टीवी शोज में धाक जमाने के बाद कुछ एक्ट्रेसेस ने वापिस भोजपुरी सिनेमा की ओर मुड़कर नहीं देखा। इस लिस्ट में संभावना सेठ से लेकर मोनालिसा तक का नाम शामिल है।

सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma)
'बिग बॉस 16' की सौंदर्या शर्मा ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी हाथ आजमाया है। वह पवन सिंह के साथ 'तुमसा कोई प्यारा' गाने में नजर आई थीं। वहीं आखिरी बार उन्हें 'हाउसफुल 5' में देखा गया है।

संभावना सेठ (Sambhavana Seth)
संभावना सेठ ने अपने करियर की शुरुआत में भोजपुरी फिल्मों के कई आईटम सॉन्ग्स किये थे, जिसमें 'रूप रंग की नगरी' और 'कमर जब लचकेला' तक शामिल है। इसके साथ ही संभावना सेठ ने कई भोजपुरी फिल्मों में भी हाथ आजमाया है। लेकिन अब उन्होंने शोबिज से दूरी बना ली है।

मोनालिसा (Monalisa)
मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उन्होंने 'राजा बाबू', 'भोले शंकर', 'औरत खिलौना नहीं' जैसी कई फिल्मों में काम किया। लेकिन हिंदी टीवी शोज में कदम रखने के बाद मोनालिसा ने दोबारा भोजपुरी इंडस्ट्री की ओर मुड़कर नहीं देखा।

छवि पांडे (Chhavi Pandey)
'अनुपमा' एक्ट्रेस छवि पांडे भी भोजपुरी सिनेमा का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने 'राउडी पुलिस' और 'बिदेसिया' जैसी कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन हिंदी टीवी शोज में नाम कमाने के बाद छवि पांडे दोबारा भोजपुरी फिल्मों में नहीं नजर आईं।

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)
श्वेता तिवारी भोजपुरी सिनेमा की एक से एक फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। श्वेता तिवारी ने 'बिन बुलाए बाराती' से लेकर 'हमार सैंया हिंदुस्तानी' जैसी बहुत सी फिल्मों में काम किया है। उनकी ज्यादातर मूवीज मनोज तिवारी के साथ थीं।

रश्मि देसाई (Rashami Desai)
रश्मि देसाई ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्मों के साथ की थी। उन्होंने 'नदिया के तीर' और 'बलमा बड़ा नादान' जैसी मूवीज में काम किया था। लेकिन हिंदी टीवी शोज में नाम कमाने के बाद रश्मि देसाई ने भी भोजपुरी इंडस्ट्री को मुड़कर नहीं देखा।

आकांक्षा पुरी (Akanskha Puri)
टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी यूं तो खेसारी लाल यादव के साथ कई भोजपुरी प्रोजेक्ट कर चुकी हैं। लेकिन उनका कहना है कि भोजपुरी इंडस्ट्री उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकती। एक्ट्रेस का कहना है कि जितनी मेरी प्रतिदिन के हिसाब से फीस है, उतने में वहां एक गाना शूट होता है।

क्या मधुमक्खियां इंसानों का चेहरा पहचान सकती हैं, सच्चाई जान उड़ जाएंगे आपके होश

65 की उम्र में भी हुस्न से बिजलियां गिराती हैं सलमान खान की एक्स, तस्वीरें देख थम जाएगी सांसे

कौन हैं IAS Taskeen Khan, जिन्होंने UPSC के लिए छोड़ दिया मॉडलिंग करियर

टीवी के आइकॉनिक शोज जिन्हें सास से लेकर बहू तक सब साथ बैठकर करती थी एन्जॉय, आज भी लोगों में हैं पॉपुलर

पेल्विक एरिया की मजबूती के लिए करें ये 5 योगासन, सिर्फ 10 मिनट करने से मिलेगी फुल स्ट्रेंथ

कल का मौसम 12 September : सूरज उगलेगा आग! कहीं गिरेगी बिजली कहीं होगी आफत की बरसात; आंधी-तूफान का बड़ा अलर्ट

AIIMS NORCET 9 Admit Card 2025: एम्स नॉर्सेट 9 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, aiimsexams.ac.in से करें डाउनलोड

'PAK के साथ क्रिकेट खेलना विश्वासघात के समान', संजय राउत बोले- मैच के खिलाफ सिंदूर रक्षा अभियान चलाएगी पार्टी

Uttarakhand Flood: बाढ़ और बारिश प्रभावित उत्तराखंड में पीएम मोदी ने की 1,200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता घोषणा

महंगे फेशवॉस के जगह इस्तेमाल करें ये देसी उबटन, घर बैठे मिलेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited