Optical Illusion: क्या आपके पास है बाज जैसी नजर जो ढूंढ़ पाए 99 की भीड़ में 66, दम है तो खोजकर दिखाएं

Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन की तरह-तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हर दिन देखने को मिलती हैं। इनमें से कुछ तस्वीरें लोगों के दिमाग को परखती हैं, तो कई तस्वीरें लोगों की नजरों का तेज परखती हैं।

01 / 07
Share

बेहद ही जबरदस्त ऑप्टिकल इल्यूजन

हम आपके लिए आज एक ऐसा ही ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज लेकर हैं। जो आपके दिमाग के साथ-साथ नजरों का भी टेस्ट लेने वाला है।

02 / 07
Photo : Times Now Digital

तस्वीर में लगी है 99 की भीड़

इस तस्वीर में आपको गणित के अंक 99 की भीड़ लगी दिख रही होगी। इसी तस्वीर में कहीं न कहीं गणित का अंक 66 भी लिखा हुआ है।

03 / 07
Photo : Times Now Digital

66 को ढूंढ़ने का चैलेंज

आपको 99 की भीड़ में छिपे इसी 66 को ढूंढ़ने का चैलेंज पूरा करना है। अब देखते हैं कि आप इस चैलेंज को पूरा कर पाएंगे या नहीं।

04 / 07
Photo : Times Now Digital

4 सेकंड का टाइम भी काफी

बता दें कि इस चैलेंज को पूरा करने के लिए 4 सेकंड का टाइम काफी ज्यादा है। आपको इसी 4 सेकंड के भीतर चैलेंज को पूरा करके दिखाना है।

05 / 07
Photo : Times Now Digital

बड़े-बड़े तुर्रम खां हो गए फेल

बता दें कि बड़े-बड़े तुर्रम खां इस चैलेंज को पूरा करने में फेल हो गए हैं। अच्छे-अच्छे दिमागवालों को 4 सेकंड में 66 दिखाई नहीं दिया है।

06 / 07
Photo : Times Now Digital

हम करते हैं आपकी मदद

अगर आपको अभी तक तस्वीर में छिपा हुआ 66 नजर नहीं आया है तो चलिए हम आपकी मदद करते हैं।

07 / 07
Photo : Times Now Digital

लाल घेरे में दिख जाएगा 66

आपको इस तस्वीर में लाल घेरे में आसानी से 66 नजर आ रहा होगा। आप नीचे से तीसरी लाइन में भी 66 लिखा देख सकते हैं।