अध्यात्म

Kaalsarp Dosh Ke Upay: कालसर्प दोष से तुरंत राहत दिलाएंगे ये छोटे-मोटे उपाय

Kaalsarp Dosh Ke Upay: कुंडली में ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के हिसाब से कई शुभ-अशुभ योगों का निर्माण होता है। इन्हीं में से एक अशुभ योग है कालसर्प दोष। जानते हैं कैसे ये योग बनता है और इससे राहत पाने के लिए क्या उपाय कर सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Kaalsarp Dosh Ke Upay (कालसर्प दोष के उपाय): जब कुंडली में सातों ग्रह राहु-केतु से घिर जाते हैं तब अनंत कालसर्प दोष का निर्माण होता है। जिस व्यक्ति की कुंडली में ये दोष बनता है उसे तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस योग के बनने से आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती है और स्वास्थ्य भी कमजोर होने लगता है। इस अशुभ योग के कारण मृत्यु जैसा एहसास होता है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इस दोष से राहत पाने के उपाय बताए गए हैं। चलिए जानते हैं कालसर्प दोष के क्या उपाय हैं।

Kaalsarp Dosh Ke Upay

कालसर्प दोष क्या होता है (Kaalsarp Dosh Meaning)

ज्‍योतिषशास्त्र अनुसार किसी भी व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष तब बनता है जब सभी सातों ग्रह राहु और केतु से घिर जाते हैं। सरल शब्दों में समझें तो जब कुंडली में राहु और केतु सातवें भाव में हों और बाकी सभी ग्रहों को इन दोनों ने घेर रखा हो तब ये योग बनता है।

कालसर्प दोष के उपाय (Kaalsarp Dosh Upay In Hindi)

  • कालसर्प दोष से राहत पाने के लिए पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें।
  • नियमित रूप से महामृत्‍युंजय मंत्र का जाप करने से भी इस दोष से राहत मिल सकती है।
  • पीपल के पेड़ की पूजा करें।
  • भगवान को नारियल अर्पित करें।
  • गायत्री मंत्र का निरंतर जाप करें।
  • प्रदोष तिथि या मासिक शिवरात्रि के दिन रुद्राभिषेक पूजा करनी चाहिए।
  • शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए।
  • प्रतिदिन हनुमान चालीसा का कम से कम 11 बार पाठ करना चाहिए।
End Of Feed