क्रिकेट

IND vs PAK: भारत-पाक मैच से पहले कामरान अकमल ने फैंस से की बड़ा दिल दिखाने की अपील

IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर 2025 को धमाकेदार मैच खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले कामरान अकमल ने फैंस से बड़ी अपील कर दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा।

FollowGoogleNewsIcon

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले को लेकर पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह मुकाबला पूरी तरह से शांतिपूर्ण और सफल तरीके से संपन्न होगा।

भारत बनाम पाकिस्तान (फोटो- AP)

भारत-पाकिस्तान संबंधों पर अकमल की राय

कामरान अकमल ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि इस समय भारत-पाकिस्तान संबंध बेहद कठिन दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में रविवार को होने वाला मैच सिर्फ खेल नहीं बल्कि दोनों देशों के बीच रिश्तों को संभालने का भी जरिया है। अकमल ने कहा, “मुझे लगता है कि अगर मैच अच्छा रहा तो ही स्थिति बेहतर होगी। प्रशंसकों को बड़ा दिल दिखाना होगा और मैच का आनंद लेना चाहिए।”

प्रशंसकों से संयम बरतने की अपील

अकमल ने अपने बयान में प्रशंसकों से खास अपील की। उन्होंने कहा कि चाहे समर्थक भारत के हों या पाकिस्तान के, उन्हें मैच के दौरान अपनी सीमा नहीं लांघनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में ऐसा माहौल बनना चाहिए जिससे यह दिखे कि भारत-पाक मुकाबले सिर्फ क्रिकेट तक सीमित हैं और यह खेल दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूती दे सकता है।

End Of Feed