क्रिकेट

Asia Cup 2025: यूएई के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने दिखाई दरियादिली, वापस ली रन आउट की अपील

Junaid Siddique Run Out Appeal: भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ मुकाबले में दरियादिली दिखाते हुए बल्लेबाज जुनैद सिद्दीकी के खिलाफ रन आउट की अपील वापस लेकर उन्हें जीवनदान दिया। जानिए क्या था मामला?
Indian Cricket team

भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो क्रेडिट ACC)

दुबई: एशिया कप 2025 में बुधवार को भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ खेलने उतरी। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर यूएई को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। यूएई ने सधी हुई शुरुआत की और 26 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया लेकिन इसके बाद विकेटों की ऐसी झड़ी लगी कि अंत तक नहीं रुकी। यूएई की टीम 13.1 ओवर में 57 रन पर ढेर हो गई। भारत के कुलदीप यादव की फिरकी के सामने यूएई के बल्लेबाज चकरघिन्नी हो गए। कुलदीप ने 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं शिवम दुबे ने 4 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। एक-एक सफलता जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती के खाते में गया।

जुनैद के खिलाफ रन आउट की सूर्या ने वापस ली अपील

मैच के दौरान एक रोचक वाकया भी देखने को मिला जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दरियादिली दिखाते हुए यूएई के बल्लेबाज जुनैद सिद्दीकी को थर्ड अंपायर द्वारा रन आउट करार दिए जाने के बाद उनके खिलाफ अपील वापस ले ली और उन्हें दोबारा बल्लेबाजी करने का मौका दिया। हालांकि वो अगली ही गेंद पर खाता खोले बगैर कैच दे बैठे लेकिन सूर्या ने अपने निर्णय से यूएई की टीम और प्रशंसकों के दिल जीत लिए। नियमानुसार टॉवल गिरने के बाद गेंद डेड हो जाती है लेकिन बल्लेबाज उसपर रन आउट हो सकता है।

जानिए क्या था पूरा मामला?

पारी के 13वें ओवर में शिवम दुबे गेंदबाजी कर रहे थे। जुनैद सिद्दीकी दूसरी गेंद पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने पहली गेंद पर कोई रन नहीं बनाया। लेकिन दूसरी गेंद पर उन्होंने जोर से बल्ला घुमाया लेकिन गेंद का बल्ले से संपर्क नहीं हुआ। ऐसे में उन्होंने अंपायर से कहा कि उनका ध्यान शिवम दुबे का टॉवेल गिरने से भंग हुआ इसी वजह से वो शॉट नहीं लगा सके। जब वो अंपायर से इस बारे में कह रहे थे तभी विकेट के पीछे खड़े संजू सैमसन ने चपलता दिखाते हुए गेंद स्टंप्स पर दे मारी और रन आउट की अपील की। मामला तीसरे अंपायर के पास गया। जहां पता चला कि जुनैद सही कह रहे थे कि उनका ध्यान भंग हुआ। इसके बाद बहस की वजह से वो क्रीज पर वापस लौटना भूल गए और रन आउट हो गए। स्क्रीन पर मामले को देखने को बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फील्ड अंपायर से कहकर अपील वापस लेने का फैसला किया और जुनैद को दोबारा बल्लेबाजी का मौका मिल गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited