वेब सीरीज

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

Pawan Singh Rise and Fall: शो राइज एंड फॉल (Rise and Fall) में पवन सिंह (Pawan Singh) का एक फ्रस्ट्रेटेड स्टेटमेंट के चलते खबरों में आ गए हैं। पवन सिंह ने इस दौरान कुछ ऐसा बोला दिया जिसको लेकर सोशल मीडिया पर छा गए हैं। तो चलिए जानते हैं पवन सिंह ने क्या बयान दिया है।
Pawan Singh Rise and Fall

Image Source: MX Player

Pawan Singh Rise and Fall: एमएक्स प्लेयर के रियलिटी शो राइज एंड फॉल (Rise and Fall) इन दिनों काफी चर्चा में है। शो से जुड़े एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। इस शो के वीडियो सोशल मीडिया पर गदर काट रखा है। इस शो में पवन सिंह (Pawan Singh) ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं। पवन सिंह वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं। कभी पवन सिंह का कोई बयान वायरल हो जाता है, तो कभी लोग अंदाज पर फिदा हो जाते हैं। अब इन सब के बीच पवन सिंह का इस शो से जुड़ी एक नई खबर सामने आई है। इस बार पवन सिंह ने कुछ ऐसा बोल दिया है जिसने सबको हैरान कर दिया है।

फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह

भोजापुरी स्टार पवन सिंह एक बार फिर से खबरों में आ गए हैं। इसकी वजह शो राइज एंड फॉल से सामने आया पवन सिंह एक बयान है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के शो पवन सिंह का फ्रस्ट्रेटेड स्टेटमेंट सुर्खियों में आ गया है। पवन सिंह ने कहा कि 'मुझे यहां से आजाद करो, बस हो गया। दिखावे के चक्कर में लोग न जाने क्या-क्या कर रहे हैं।' पवन सिंह के इस बयान के सामने आने के बाद अब उनके शो से बाहर होने की खबरें आने लगी हैं। लेकिन आपको बता दें कि अभी तक पवन सिंह इस शो का हिस्सा हैं।

शो में नजर आ रहे हैं ये सितारे

शो राइज एंड फॉल में पवन सिंह के साथ अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani), कुब्रा सैत (Kubbra Sait), संगीता फोगट (Sangeeta Phogat), अनाया बांगर (Anaya Bangar), आरुष भोला (Aarush Bhola), अक्रिति नेगी (Akriti Negi), नूरिन शा (Noorin Sha), किकू शारदा (Kiku Sharda), धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma), आदित्य नारायण (Aditya Narayan), आहाना कुमरा (Aahana Kumra), बाली (Bali), नयंदीप राक्षित (Nayandeep Rakshit) और अरबाज पटेल (Arbaz Patel) ये सितारे भी नजर आ रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited