क्रिकेट

कौन जीतेगा एशिया कप, पूर्व सेलेक्टर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

पूर्व सेलेक्टर दिलीप वेंगसरकर ने एशिया कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने आईएनएस से बात करते हुए दिलीप वेंगसरकर ने कहा, "भारतीय टीम इस समय दुनिया की श्रेष्ठ टीम है।
Dilip Vengsarkar

दिलीप वेंगसरकर (साभार-Jio Cinema ScreenGrab)

तस्वीर साभार : IANS

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर मुंबई में एक किताब के लांचिंग समारोह में उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने एशिया कप पर बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम चैंपियन बनकर लौटेगी। आईएएनएस से बात करते हुए दिलीप वेंगसरकर ने कहा, "भारतीय टीम इस समय दुनिया की श्रेष्ठ टीम है। टीम में गहराई बहुत है। अच्छे स्पिनर्स हैं, तेज गेंदबाज हैं, ऑलराउंडर हैं। टीम के पास युवा और अनुभव का संतुलन है। पाकिस्तान के खिलाफ अगला मैच अहम है। लेकिन, पाकिस्तान टीम मजबूत नहीं लग रही। ऐसे में भारतीय टीम को जीत में ज्यादा मुश्किल नहीं आनी चाहिए। हालांकि, 20 ओवर के मैच में कुछ भी हो सकता है।

उन्होंने कहा कि शुभमन गिल एक शानदार क्रिकेटर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी। वह अभी 25-26 साल का है, लेकिन उसके पास काफी अनुभव है। वह भारत के लिए लंबे समय से खेल रहा है। आईपीएल खेलता है। कप्तान सूर्या के साथ-साथ सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उम्मीद करता हूं कि सभी एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम चैंपियन बनेगी।"

भारत ने एशिया कप में अपने सफर का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है। 10 सितंबर को भारत का मुकाबला यूएई के खिलाफ था। टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद टीम इंडिया ने यूएई को 13.1 ओवर में महज 57 रन पर समेट दिया था। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4, शिवम दुबे ने 3, बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिए। 58 रन का लक्ष्य भारतीय टीम ने 4.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीता था। भारत का अगला मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited