टेक एंड गैजेट्स

फेस्टिव सीजन में खुले रखें आंख-कान, सस्ते के चक्कर में खरीदारी करना पड़ सकता है भारी, न करें ये गलतियां

Flipkart, Amazon, Myntra समेत जैसे सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने फेस्टिव सीजन सेल का ऐलान कर दिया है। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में खरीदारी के समय लापरवाही बरतते हैं तो इससे बड़ा नुकसान हो सकता है। आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
Online Shopping Tips

फेस्टिव सीजन में डिस्काउंट के लालच में पड़ना भारी पड़ सकता है।(फोटो क्रेडिट-Digit)

Festive season shopping tips: फेस्टिव सीजन के आते ही सेल और डिस्काउंट ऑफर्स की शुरुआत हो जाती है। एक बार फिर से ऐसा ही देखने को मिल रहा है। फेस्टिव सीजन के शुरू होते ही फ्लिपकार्ट, अमेजन, मिंत्रा, विजय सेल्स जैसे दिग्गज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के साथ साथ ऑफ लाइन मार्केट में भी सेल शुरू हो गई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट्स ने छूट का ऐलान कर दिया है। फेस्टिव सीजन में हर साल जमकर खरीदारी होती है और बाजार में करोड़ों का व्यापार कुछ ही दिनों में हो जाता है। फेस्टिव सीजन में खरीदारी करना सबको अच्छा लगता है लेकिन अगर थोड़ी सी भी लापरवाही होती है तो इससे बड़ा नुकसान भी हो होता है। इसलिए अगर आप इस ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको अपनी आंख और कान दोनों खुले रखना होगा।

फेस्टिव सीजन में ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐसे-ऐसे धमाकेदार ऑफर्स देते हैं कि अक्सर लोग लालच में खरीदारी करने को तैयार हो जाते हैं। इस सीजन में डिस्काउंट ऑफर का लालच कई बार बड़ा नुकसान भी करा देता है। इस सीजन का फायदा उठाने के लिए साइबर क्रिमिनल्स भी एक्टिव हो जाते हैं। ऐसे में आपको बेहद सतर्क और अलर्ट रहने की भी जररूत रहती है ताकि किसी भी तरह का आर्थिक नुकसान न हो।

आपको बता दें कि फेस्टिव सीजन में साइबर ठग नकली वेबसाइट्स, फेक लिंक, फेक डिस्काउंट ऑफर्स दिखाकर लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। अगर आप लापरवाही बरतते हैं तो साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं या फिर आपको फेक सामान डिलीवर किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कि फेस्टिव सीजन में खरीदारी करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

फेस्टिव सीजन में खरीदारी करते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगने के लिए फेक वेबसाइट भी जनरेट करते हैं इसलिए ऑफर्स के चक्कर में किसी भी वेबसाइट पर क्लिक न करें।
  • अगर आप किसी नई वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं तो उसकी जांच करें, उसके रिव्यू को चेक करें, उसकी डिलीवरी सर्विस, रिटर्न पॉलिसी और रिफंड पॉलिसी को चेक कर लें।
  1. कई बार स्कैमर्स लोगों को जाल में फंसाने के लिए बहुत महंगे प्रोडक्ट को एक दम प्राइस में दिखाते हैं। खरीदारी के बाद वो प्रोडक्ट या तो नकली निकलता है या फिर उसकी डिलीवरी नहीं होती। इसलिए डील्स को चेक करें उसके सोर्स को चेक करें।
  • शॉपिंग करते समय पेमेंट मोड पर बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। अगर नई वेबसाइ से खरीदारी कर रहे हैं तो कोशिश करें कि कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुने।
  • अगर किसी वेबसाइट में कोई कस्टमर केयर अधिकारी आपके बैंक डिटेल्स, ओटीपी आदि मांगता है तो कभी भी ऐसी जानकारी किसी के साथ शेयर न करें। फेस्टिव ऑफर्स के दौरान क्रिमिनल्स लोगों को ठगने के लिए कई तरह के तरीके अपनाते हैं।
  • डिस्काउंट में मिलने वाला सामान हमेशा अच्छा हो यह जरूरी नहीं है। अगर कोई सामान बाजार मूल्य से बहुत ही कम रेट में ऑफर किया जा रहा है तो उसकी जानकारी पूरी तरह से ले लें। जोखिम को कम करने के लिए आप उस सामान की कीमत को दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी चेक कर सकते हैं।
  • ई-कॉमर्स वेबसाइट फेस्टिव सीजन में कई बार कई साल पुराने प्रोडक्ट को काफी कम प्राइस में सेल करते हैं। डिस्काउंट ऑफर्स देखकर अक्सर लोग लालच में पड़ जाते हैं और बाद में पछताते हैं। सेल के दौरान कई बार कंपनियां अपना सालों पुराना स्टाक खत्म करने के लिए सस्ते में बेचती हैं। ऐसे प्रोडक्ट कई बार कुछ ही दिनों में खराब हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें- Flipkart BBD Sale: OnePlus 13 की धड़ाम हुई कीमत, फ्लिपकार्ट ने सेल से पहले ही कर दी बड़ी कटौती

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    गौरव तिवारी author

    गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited