50MP कैमरा और स्टाइलिश डिजाइन के साथ Sony Xperia 10 VII लॉन्च, 5000mAh बैटरी का मिलेगा सपोर्ट, जानें कीमत

सोनी ने इस स्मार्टफोन में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए हैं। (फोटो क्रेडिट-GSMArena.com)
दिग्गज कंपनी सोनी की तरफ से स्मार्टफोन मार्केट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। सोनी के इस नए स्मार्टफोन का नाम Sony Xperia 10 VII है जो कि एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। सोनी के स्मार्टफोन्स हमेशा से ही यूनिक डिजाइन और प्रीमियमनेस को लेकर जाने जाते रहे हैं। आज भी कंपनी अपनी वह पहचान बरकार रखे हुए है। Sony Xperia 10 VII में शानदार डिजाइन देखने को मिलता है जो इसे दूसरे स्मार्टफोन्स से अलग बनाता है।
Sony Xperia 10 VII को कंपनी ने बॉक्सी डिजाइन के साथ तैयार किया है। इसके रियर पैनल के टॉप साइड में एक पट्टी दी गई है जिसमें कैमरा सेंसर और एलईडी प्लैश समेत दूसरे सेसंर दिए गए हैं। इस कैमरा पट्टी में आपको सोनी की ब्रैंडिंग भी देखने को मिलती है। आइए आपको सोनी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।
Sony Xperia 10 VII की कीमत
सोनी ने Sony Xperia 10 VII को बाजार में €449 (लगभग 46,353 रुपये) में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में आपको तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं जिसमें सफेद, फिरोजी और चारकोल ब्लैक जैसे कलर शामिल हैं। कंपनी ने फिलहाल अभी इस स्मार्टफोन को यूरोप और यूके के बाजार में लॉन्च किया है। इंडिया में Sony Xperia 10 VII लॉन्च होगा या नहीं फिलहाल इसके बारे में अभी कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
सोनी के इस नए स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। गेमिंग और दूसरे डेली रूटीन वर्क को ध्यान में रखते हुए सोनी ने इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले उपलब्ध कराई है। अगर आप गेमिंग या फिर मल्टी टास्किंग करते हैं तो इसकी डिस्प्ले में आपको शानदार एक्सपीरियंस मिलने वाला है।
Sony Xperia 10 VII के फीचर्स
Sony Xperia 10 VII में कंपनी ने 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले दी है। यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए सबसे परफेक्ट ऑप्शन होने वाला है जिन्हें एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन चाहिए। परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 6 जेनरेशन 3 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में आपको 8GB तक की रैम और 128GB की स्टोरेज मिलती है। आप इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ा सकते हैं।
स्मार्टफोन में सोनी ने रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50 गेगापिक्सल के साथ आता है जो कि 2X जूम को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Sony Xperia 10 VII में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए सोनी ने इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी है। कंपनी क्लेम करती है कि एक बार फुल चार्ज करने पर इसमें आपको 2 दिनों की बैटरी लाइफ मिलेगी। आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 को सपोर्ट करता है। कंपनी के मुताबिक इसमें यूजर्स को 4 प्रमुख ओएस अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

फेस्टिव सीजन में खुले रखें आंख-कान, सस्ते के चक्कर में खरीदारी करना पड़ सकता है भारी, न करें ये गलतियां

200MP कैमरा फोन के साथ वीवो अक्टूबर में करेगा बड़ा धमाका, जल्द लॉन्च होगी Vivo X300 सीरीज

Amazon Great Indian Festival सेल से पहले शुरू हुई खास डील, जानिए बंपर ऑफर्स और फायदे

Samsung के Galaxy Tab S10 Lite की भारत में सेल हुई शुरू, इसमें मिलेगी एक साथ कई प्रीमियम फीचर्स

भारत में लॉन्च हुई Samsung की धांसू ईयरबड्स, कॉल को Live कर देंगी ट्रांसलेट, जानें कीमत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited