टेक एंड गैजेट्स

Amazon Great Indian Festival सेल से पहले शुरू हुई खास डील, जानिए बंपर ऑफर्स और फायदे

Amazon Great Indian Festival 2025 Early Deals: इस बार अमेजन फेस्टिवल में लाखों प्रोडक्ट्स पर भारी छूट, 30,000+ नए लॉन्च और बंपर बैंक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। प्राइम मेंबर्स के लिए स्पेशल "Prime Dhamaka Offers" भी पेश किए जाएंगे।
Amazon Great Indian Festival

Image-Amazon

Amazon Early Deals: अमेजन इंडिया ने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025 से पहले ही ग्राहकों के लिए ‘Early Deals’ शुरू कर दिए हैं। 13 सितंबर से लाइव हुए ये ऑफर ग्राहकों को मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, ब्यूटी, होम और ग्रॉसरी पर साल के सबसे बड़े डिस्काउंट उपलब्ध करा रहे हैं। मेन फेस्टिवल 23 सितंबर से शुरू होगा, जबकि प्राइम मेंबर्स को 24 घंटे पहले एक्सक्लूसिव एक्सेस मिलेगा।

बेस्ट डील्स और डिस्काउंट

अमेजन ने इस बार 1 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर ऑफर दिए हैं। स्मार्टफोन पर 40% तक, इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन पर 80% तक, टीवी और होम अप्लायंसेज पर 65% तक और अमेजन फ्रेश पर 50% तक की छूट मिलेगी। सैमसंग, एप्पल, एचपी, असूस, टाइटन और लोरियल जैसे ब्रांड्स के 30,000+ नए प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे।

बैंक और ट्रैवल ऑफर्स

ग्राहकों को एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग पर अनलिमिटेड कैशबैक का फायदा मिलेगा। ट्रैवल बुकिंग में फ्लाइट्स पर 20% तक, होटल पर 45% तक और बस टिकट पर 17% तक की छूट दी जा रही है।

बिजनेस और बजट शॉपिंग

अमेजन बिजनेस पर इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑफिस डेकोर और फर्नीचर पर 65% तक की छूट दी जा रही है। वहीं अमेजन बाजार पर ग्राहकों को सिर्फ 149 रुपये से शुरू होने वाले प्रोडक्ट्स, 1499 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर पर 300 रुपये कैशबैक और नए यूजर्स को पहली खरीद पर 50% तक का डिस्काउंट मिलेगा।

डिस्काउंट लिस्ट

प्रोडक्ट कैटेगरीडिस्काउंट ऑफर (%)
स्मार्टफोन और एक्सेसरीज40% तक
इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स80% तक
टीवी और होम अप्लायंसेज65% तक
फैशन और फुटवियर80% तक
ब्यूटी और पर्सनल केयर70% तक
फर्नीचर और होम डेकोर70% तक
ग्रॉसरी (Amazon Fresh)50% तक
अमेजन ब्रांडेड प्रोडक्ट्स70% तक
बुक्स, टॉयज और स्टेशनरी60% तक
ट्रैवल बुकिंग (फ्लाइट्स)20% तक
होटल बुकिंग45% तक
बस टिकट17% तक
अमेजन बिजनेस डील्स65% तक

एंटरटेनमेंट और शॉपिंग टूल्स

इस फेस्टिव सीजन प्राइम वीडियो पर "Do You Wanna Partner", "Coolie", "The Girlfriend" जैसी बड़ी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होंगी। अमेजन ने Rufus AI, Lens AI और AR View जैसे टूल्स भी लॉन्च किए हैं, जिनसे ग्राहक आसानी से प्रोडक्ट तुलना, रिव्यू और प्राइस हिस्ट्री देख पाएंगे।

डिलीवरी नेटवर्क और रोजगार

फेस्टिव सीजन के लिए अमेजन ने 45 नए डिलीवरी स्टेशन और 12 फुलफिलमेंट सेंटर जोड़े हैं। इससे देशभर में 2,000 से ज्यादा लोकेशन तक तेज डिलीवरी संभव होगी। कंपनी ने इस दौरान 1.5 लाख से ज्यादा सीजनल जॉब्स भी तैयार किए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited