YouTube ने क्रिएटर्स के लिए कर दिया बड़ा ऐलान, अब होगा असली खेल

YouTube Multi-Language Audio Dubbing Feature/Photo-Youtube
दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो स्ट्रीमिंग साइट YouTube अब कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। लंबे समय से टेस्टिंग के बाद, कंपनी ने आखिरकार मल्टी-लैंग्वेज ऑडियो डबिंग फीचर को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स अब एक ही वीडियो में अलग-अलग भाषाओं के ऑडियो ट्रैक अपलोड कर सकेंगे, जिससे उन्हें अलग-अलग चैनल या वीडियो अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी।
सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला सस्ता फोन, 50Mp का कैमरा भी मिलेगा
क्या है नया फीचर?
इस फीचर को लेकर सबसे बड़ी बात यह है कि यह ऑटोमैटिक डबिंग नहीं है यानी YouTube खुद वीडियो का अनुवाद और वॉइसओवर नहीं करेगा। क्रिएटर्स को अपने वीडियो के लिए अलग-अलग भाषाओं में ऑडियो ट्रैक खुद रिकॉर्ड करके Subtitles Editor Tool की मदद से अपलोड करने होंगे। यहां तक कि पुराने वीडियो में भी नए ऑडियो ट्रैक जोड़े जा सकते हैं।
कैसे काम करेगा यह फीचर?
जब कोई व्यूअर वीडियो देखेगा, तो अगर उसमें मल्टी-लैंग्वेज ऑडियो जोड़ा गया है, तो वह Settings > Audio Track पर जाकर अपनी पसंद की भाषा चुन सकेगा। डिफॉल्ट रूप से YouTube, व्यूअर की preferred language के हिसाब से वीडियो को मैच करेगा।
कब से शुरू हुआ यह टेस्ट?
YouTube ने इस फीचर का पायलट टेस्ट फरवरी 2023 में कुछ चुनिंदा क्रिएटर्स के साथ शुरू किया था। इस दौरान MrBeast, Mark Rober, Jamie Oliver, Nick DiGiovanni जैसे बड़े क्रिएटर्स ने इसका इस्तेमाल करके मल्टी-लैंग्वेज ऑडियो वाले वीडियो अपलोड किए।
क्या हैं फायदे?
YouTube का कहना है कि जिन क्रिएटर्स ने इस फीचर का इस्तेमाल किया, उनके वीडियो का 25% वॉच टाइम नॉन-प्राइमरी लैंग्वेज ऑडियंस से आया। उदाहरण के तौर पर, Jamie Oliver ने इस फीचर का इस्तेमाल करने के बाद अपनी व्यूअरशिप को 3 गुना तक बढ़ा लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ...और देखें

365 दिन की वैलिडिटी, 12 OTT ऐप्स, 300+ लाइव टीवी चैनल्स फ्री, करोड़ों यूजर्स की हुई मौज

50 मेगापिक्सल कैमरे वाला सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी से है लेस, जानें कीमत और फीचर्स

iPhone 17 सीरीज का जबरदस्त क्रेज, Apple भारत में कर सकता है इस लेटेस्ट आईफोन सीरीज की मैन्युफैक्चरिंग: रिपोर्ट

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला सस्ता फोन, 50Mp का कैमरा भी मिलेगा

कौन हैं अबिदुर चौधरी जिनकी iPhone 17 लॉन्च होने के बाद जमकर हो रही है चर्चा, iPhone Air में सबसे बड़ा योगदान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited