टेक एंड गैजेट्स

कौन हैं अबिदुर चौधरी जिनकी iPhone 17 लॉन्च होने के बाद जमकर हो रही है चर्चा, iPhone Air में सबसे बड़ा योगदान

Apple iPhone 17 की एंट्री हो चुकी है। इस नई सीरीज में कंपनी ने फैंस के लिए अब तक का सबसे पतला आईफोन भी लॉन्च किया है। नई आईफोन सीरीज आते ही अबिदुर चौधरी की भी जमकर चर्चा हो रही है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों अबिदुर इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं।
Abidur

आईफोन की नई सीरीज लॉन्च होते ही अबिदुर चौधरी भी सुर्खियों में छाएं।

who is abidur chowdhury: टेक दिग्गज एप्पल ने मंगलवार को Aww Dropping इवेंट में आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया। इस सीरीज में कंपनी ने चार धमाकेदार स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जिसमें iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं। आईफोन की नई सीरीज में मिलने वाले फीचर्स की जमकर चर्चा हो रही है। आईफोन 17 सीरीज लॉन्च के साथ ही इस समय एक शख्स की भी जमकर चर्चा हो रही है जिसका नाम अबिदुर चौधरी है। आए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों अबिदुर चौधरी इस समय सुर्खियों में छाए हुए हैं।

आपको बात दें कि अबिदुर चौधरी भारतीय मूल के नागरिक हैं और इस समय एप्पल के इंडस्ट्रियल डिजाइन के तौर पर काम कर रहे हैं। बता दें कि iPhone Air अब तक का सबसे पतला आईफोन है। और इसे डिजाइन करने में अबिदुर चौधरी का अहम योगदान है। iPhone Air को अबिदुर चौधरी ने ही डिजाइन किया है।

कौन हैं अबिदुर चौधरी?

भारतीय मूल के अबिदुर चौधरी का जन्म लंदन में हुआ था। मौजूदा समय में वे फ्रांसिस्को में रहते हैं जहां पर वे डिजाइनर के तौर पर काम कर रहे हैं। अबिदुर चौधरी की एजूकेशन की बात करें तो उन्होंने लफबरो यूनिवर्सिटी से प्रोडक्ट डिजाइनिंग में बैचलर ऑफ डिजाइन की डिग्री ली है। वेबसाइट पर अपने बारे में लिखते हुए उन्होंने ने लिखा कि मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली समझता हूं जो इतने कमाल के प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिला है।

आपको बता दें कि अबिदुर चौधरी ने पढ़ाई के दौरान 3D हब्स स्टूडेंट ग्रांड, केनवड अप्लायंसेज जैसे कई बड़े अवॉर्ड अपने नाम किए। साल 2016 में उन्होंने प्लन एंड प्ले डिजाइन के लिए रेड डॉट डिजाइन अवॉर्ड भी जीता था। प्रोफेशनल वेबसाइट लिंक्डइन के मुताबिक उन्हें समस्याओं को हल करना और नई-नई चीजें सीखना पसंद हैं। हमेशा से ही उनके मन में ऐसा प्रोडक्ट बनाने की चाहत रही है जिसके बिना लोग रह न सकें।

iPhone Air में बड़ा योगदान

अबिदुर चौधरी का iPhone Air डिजाइन करने में सबसे बड़ा योगदान है। आईफोन एयर के चर्चा के साथ ही अबिदुर चौधरी भी चर्चा में आ गए। एप्पल के इस लेटेस्ट स्लिम आईफोन को लोग जमकर पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि आईफोन एयर में टाइटेनियम डिजाइन मिलता है। यह आईफोन सिर्फ 5.6 mm थिकनेस के साथ आता है। इसमें कंपनी ने 6.5 इंच का एमोलेड पैनल दिया है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें कंपनी ने A19 Pro चिपसेट का सपोर्ट दिया है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर पैनल में सिंगल कैमरा मिलता है जिसमें 48 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 18 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- मोबाइल यूजर्स को मिली बड़ी राहत, चुपके से लॉन्च हुआ 50 दिन वाला प्लान, मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    गौरव तिवारी author

    गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited