• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
टेक एंड गैजेट्स

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला सस्ता फोन, 50Mp का कैमरा भी मिलेगा

फोन 5nm Exynos 1330 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है। इसके अलावा इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग भी है। फोन को IP54 की रेटिंग मिली है और डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन है।

Follow
GoogleNewsIcon

सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपने नए फोन Samsung Galaxy F17 5G को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का एक बजट फोन 5nm Exynos 1330 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है। इसके अलावा इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग भी है। फोन को IP54 की रेटिंग मिली है और डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन है।

Samsung Galaxy F17 5G Launched in India

Samsung Galaxy F17 5G Launched in India /photo-samsung

Samsung Galaxy F17 5G की स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy F17 5G में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस Infinity-U Super AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले परो गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट है। फोन में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। इसमें एंड्रॉयड 15 आधारित One UI 7 मिलेगा। फोन के साथ 6 साल तक सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा।

Samsung Galaxy F17 5G का कैमरा

सैमसंग के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) है। दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy F17 5G की बैटरी

Samsung Galaxy F17 5G में 5,000mAh की बैटरी है जिसके साथ 25W वायर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.3, GPS, NFC, OTG और USB Type-C मिलता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Samsung Galaxy F17 5G की कीमत

Samsung Galaxy F17 5G के 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपये है और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है। Samsung Galaxy F17 5G की बिक्री सैमसंग की साइट फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर से नीओ ब्लैक और वॉयलेट पॉप कलर में होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
Pradeep Pandey author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed