बॉलीवुड

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Cocktail 2 New Update: बॉलीवुड की आइकॉनिक रोमांटिक कॉमेडी कॉकटेल (Cocktail) का सीक्वल कॉकटेल 2 (Cocktail 2) अब रियलिटी बन चुका है। एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने अभी हाल ही में फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट दिया है, जो फैंस के दिल को...
Cocktail 2 New Update

Image Source: Shahid Kapoor And Homi Adajania Instagram

Cocktail 2 New Update: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), कृति सेनन (Kriti Sanon) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कॉकटेल 2 (Cocktail 2) को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में फिल्म से जुड़ी की कुछ खबरें सामने आई थी जिसने फैंस का दिल खुश कर दिया था। इसी बीच शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना फिल्म कॉकटेल 2 को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। तो चलिए जानते हैं फिल्म कॉकटेल 2 से जुड़ी क्या नई खबर सामने आई है जिसको लेकर इतनी चर्चा हो रही है।

शुरू हुई 'कॉकटेल 2' की शूटिंग

शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना की फिल्म कॉकटेल 2 एक बार फिर से खबरों में आ गई है। इसकी वजह फिल्म के स्टार्स की इंस्टाग्राम स्टोरी। अभी हाल ही में फिल्म कॉकटेल 2 के स्टार शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से पर एक-एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें दोनों स्टार्स फिल्म कॉकटेल 2 की शूटिंग की जानकारी देते नजर आए। इस पोस्ट को देखने के बाद फिल्म कॉकटेल 2 का इंतजार कर रहे खुशी से झूम उठे। शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना इन वायरल हो रही तस्वीरों में सादगी भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं। शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना की ये तस्वीर आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है।

'कॉकटेल 2' कब होगी रिलीज

होमी अडजानिया (Homi Adajania) के डायरेक्शन में बन रही शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना की फिल्म कॉकटेल 2 अगले साल यानी 2026 में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। ये फिल्म कॉमेडी कॉकटेल (Cocktail) का सीक्वल है। साल 2012 में रिलीज हुए फिल्म कॉकटेल में दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान अहम रोल में नजर आए थे। शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना की तस्वीर को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited