पाकिस्तानी सेना पर TTP के आतंकी हमले में 12 जवानों की मौत, कार्रवाई में 35 आतंकवादी मारे गए

TTP के हमला में 12 पाकिस्तानी जवानों की मौत (Photo- AP)
TTP Attack on Pakistani Army: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने पिछले दो दिनों में अफगान सीमा के पास पाकिस्तानी तालिबान के दो ठिकानों पर छापे मारे। इस दौरान हुई भीषण झड़पों में 12 सैनिकों की जान चली गई। वहीं, 35 आतंकवादी भी मारे गए। यह जानकारी सेना की तरफ से शनिवार को दी गई।
पाकिस्तानी सेना फिर से उभर रहे आतंकवादी समूहों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इसमें वह ना सफल हो पा रही है और सैनिकों को भी खोना पड़ रहा है। सेना ने कहा कि उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक जिले बाजौर में पहले छापे में 22 आतंकवादी मारे गए।
सैनिकों ने दिया सर्वोच्च बलिदान
सेना ने बताया कि दक्षिण वजीरिस्तान जिले में एक अलग अभियान में 13 और आतंकवादी मारे गए। बयान में कहा गया है कि 12 सैनिकों ने 'बहादुरी से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया और दक्षिण वजीरिस्तान में शहादत को गले लगाया।'
सैन्य काफिले पर हमला
उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में पाकिस्तानी तालिबान के एक हमले में कम से कम 12 सैनिक मारे गए। दरअसल, सुबह 4:00 बजे दक्षिण वजीरिस्तान जिले से गुजर रहे एक सैन्य काफिले के दौरान, 'हथियारबंद लड़ाकों ने दोनों तरफ से भारी हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके कारण 12 सुरक्षाकर्मी मारे गए और चार घायल हो गए।'
सेना ने कहा कि आतंकवादी पाकिस्तान में हमले करने के लिए अफगान धरती का इस्तेमाल कर रहे हैं। सेना ने काबुल में तालिबान सरकार से आग्रह किया कि वह 'अपनी जिम्मेदारियों को निभाए और पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए अपनी धरती का इस्तेमाल ना करने दे।'
पाकिस्तानी तालिबान बना रहा पाकिस्तानी सेना को निशाना
सेना ने मारे गए आतंकवादियों को 'Khwarij' कहा, जो पाकिस्तानी तालिबान के लिए सरकार द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है। हाल के वर्षों में पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में वृद्धि हुई है, जिनमें से अधिकांश की जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान ने ली। इसे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान या TTP के नाम से भी जाना जाता है। यह समूह अफगान तालिबान से अलग है, लेकिन उसके साथ करीबी से जुड़ा हुआ है।
2021 में अफगान तालिबान द्वारा काबुल में सत्ता हथियाने के बाद से टीटीपी का हौसला बढ़ गया है और कई पाकिस्तानी तालिबान नेता और लड़ाके सीमा पार पनाह पा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नितिन अरोड़ा टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में न्यूज डेस्क पर सीनियर कॉपी एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. पिछले आधे दशक से अधिक समय से कई मीडिया संस्थानों में ...और देखें

भूकंप से थर्राया रूस का यह इलाका, 7.4 तीव्रता के लगे झटके; जानें सुनामी का खतरा है या नहीं

मिलिए! दुनिया की पहली AI मंत्री 'डिएला' से, भ्रष्टाचार पर 'प्रहार' के लिए उठाएगी कदम

भूकंप के तेज झटकों से हिला रूस का सुदूर पूर्वी इलाका, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.4, सूनामी की चेतावनी जारी

सर्जरी बीच में छोड़कर नर्स के साथ सेक्स करने चला गया डॉक्टर, अस्पताल में मचा बवाल; कोर्ट में जाकर दी अजीबोगरीब सफाई

भारत पर टैरिफ लगाने पर बोले ट्रंप, यह आसान काम नहीं था, इससे दोनों देशों के रिश्ते में आया तनाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited