दुनिया

सर्जरी बीच में छोड़कर नर्स के साथ सेक्स करने चला गया डॉक्टर, अस्पताल में मचा बवाल; कोर्ट में जाकर दी अजीबोगरीब सफाई

ब्रिटेन के Tameside General Hospital में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पाकिस्तानी मूल के डॉक्टर सुहैल अंजुम, जो एनेस्थेटिस्ट थे, ने ऑपरेशन के दौरान बीच में सर्जरी छोड़कर नर्स के साथ शारीरिक संबंध बनाए। लगभग आठ मिनट बाद वह लौटे और सर्जरी पूरी की। इस दौरान मरीज को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन अस्पताल की नर्सों ने डॉक्टर को “आपत्तिजनक स्थिति” में देख लिया।
pakistan doctor news

पाकिस्तानी मूल के डॉक्टर ने ऑपरेशन टेबल पर बेहोश पड़े मरीज को बीच सर्जरी में छोड़ दिया। (फोटो सोर्स: iStock)

Pakistani Doctor Romance With Nurse: ब्रिटेन के टैमसाइड अस्पताल में पाकिस्तानी मूल के डॉक्टर ने ऑपरेशन टेबल पर बेहोश पड़े मरीज को बीच सर्जरी में छोड़ दिया। दरअसल, बीच ऑपरेशन में ही डॉक्टर पास के ही एक कमरे में नर्स के साथ शारीरिक संबंध बनाने चला गया। इस दौरान अस्पताल की एक नर्स कमरे में दाखिल हो गई और दोनों आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। उसने तुरंत बाहर जाकर इस पूरे मामले की जानकारी अपने मैनेजर को दी।

हां, मुझसे गलती हुई है: डॉक्टर

मामला सितंबर 2023 का है। हालांकि, अब मेडिकल प्रैक्टिशनर्स ट्रिब्यूनल में सुनवाई के दौरान खुलासा हुआ है। डॉक्टर का नाम सुहैल अंजुम (44) है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान डॉक्टर ने बताया कि वो ऑपरेशन के दौरान 'कम्फर्ट ब्रेक' लेना चाहते थे। उन्होंने मरीज की निगरानी की जिम्मेदारी एक अन्य नर्स को सौंप दी थी। इसके बाद वह पास के ऑपरेशन थिएटर में गए, जहां उनकी महिला सहयोगी नर्स C के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगे।

डॉक्टर ने अपने कृत्य पर अफसोस जताया और माना कि उनका व्यवहार बेहद शर्मनाक था।

उन्होंने कहा कि 'यह बेहद शर्मनाक था, सच कहूं तो, इसके लिए सिर्फ मैं ही जिम्मेदार हूं। डॉ. अंजुम ने आगे कहा कि उनके इस कृत्य से उनकी प्रतिष्ठा, सहयोगियों और NHS ट्रस्ट की छवि को गहरी चोट पहुंची। उन्होंने सभी से माफी मांगते हुए कहा कि यह उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी और दोबारा ऐसा कभी नहीं होगा। डॉक्टर ने आगे बताया कि उसके रिश्ते पत्नी के साथ अच्छे नहीं हैं। उन्होंने ट्रिब्यूनल से अपील की कि उन्हें दोबारा काम करने का अवसर दिया जाए।

मरीज सुरक्षित, लेकिन खतरा जरूर था: जीएमसी

जीएमसी (General Medical Council) के प्रतिनिधि एंड्रयू मोलॉय ने कहा कि डॉक्टर करीब आठ मिनट तक ऑपरेशन थिएटर से बाहर रहे। गनीमत रही कि मरीज को कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, मरीज को सर्जरी के बीच में छोड़ना बहुत बड़ी लापरवाही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Piyush Kumar author

    मैं Times Now नवभारत डिजिटल के न्यूज़ डेस्क में Senior Copy Editor के पद पर कार्यरत हूं। देश और दुनिया में चल रही घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना और उन्...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited