दुनिया

भूकंप के तेज झटकों से हिला रूस का सुदूर पूर्वी इलाका, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.4, सूनामी की चेतावनी जारी

रूस के सुदूर पूर्वी इलाके में भूकंप के तेज झटके आए हैं। अमेरिकन जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.4 है।
earthquake

रूस में भूकंप। तस्वीर-PTI

Earthquake in Russia: रूस के सुदूर पूर्वी इलाके कमचटका में शनिवार को भूकंप के तेज झटके आए। अमेरिकन जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.4 है। बीते जुलाई महीने में इसी इलाके में 8.6 तीव्रता का भूकंप आया था। बताया जा रहा है कि यह भूकंप भी इसी इलाके में आया है। 8.8 तीव्रता के भूकंप के बाद पूरे प्रशांत क्षेत्र में सूनामी की चेतावनी जारी कर दी गई थी। शनिवार को आए इस भूकंप के बाद भी सूनामी की चेतावनी जारी की गई है।

सूनामी की चेतावनी जारी

संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक 7.4 तीव्रता का भूकंप रूस के कामचटका क्षेत्र के पूर्वी तट के पास आया है। जबकि जीएफजेड (GFZ) के अनुसार, भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर भीतर थी। प्रशांत सूनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर (186 मील) के भीतर के तटों पर 'खतरनाक' लहरें संभव हैं। अमेरिका की सूनामी चेतावनी प्रणाली ने रूस के कामचटका के पूर्वी तट के पास आए इस भूकंप के बाद सूनामी खतरे की चेतावनी जारी की है।

सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए 20 लाख लोग

जुलाई में रूस में आया भूकंप अब तक दर्ज सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक था। इस भूकंप ने बड़े पैमाने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर किया। हवाई, जापान और अन्य तटीय क्षेत्रों में संभावित आपदा की तैयारी के लिए अधिकारियों ने उच्च सतर्कता बरती। जापान में लगभग 20 लाख निवासियों को ऊंचे इलाकों की ओर जाने का आदेश दिया गया।

जापान में बरती जा रही सतर्कता

हालांकि बाद में अलर्ट कम कर दिया गया और बाद में फिर वापस ले लिया गया, लेकिन यह भूकंप 2011 के जापान भूकंप और सूनामी के बाद का सबसे शक्तिशाली था, जिसमें 15,000 से अधिक लोगों की जान गई थी। इससे एक बार फिर ऐसी विनाशकारी स्थिति दोहराने का डर बढ़ गया। जापानी प्रसारक एनएचके ने जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के हवाले से कहा है कि इस बार जापान में सूनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है लेकिन उच्च सतर्कता बरती जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब 19 साल का अनुभव है। समाचार पत्र, न्यूज एजेंसी, टेल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited