दुनिया

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा में 19 आतंकवादियों का खात्मा; भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

Anti Terror Operations: सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के 19 आतंकवादियों को मार गिराया है। मोहमंद जिले में अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई और भीषण गोलीबारी के बाद 14 आतंकवादी मारे गए।
Terror

पाकिस्तान में 19 आतंकियों का खात्मा (प्रतीकात्मक तस्वीर: iStock)

Anti Terror Operations: सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के 19 आतंकवादियों को मार गिराया है। पाकिस्तानी फौज की मीडिया शाखा ‘अंतर सेवा जनसंपर्क’ ने गुरुवार को बताया कि नौ-दस सितंबर की रात को सुरक्षा बलों ने मोहमंद, उत्तरी वजीरिस्तान और बन्नू जिले में खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चलाया।

क्या है पूरा मामला?

मोहमंद जिले में अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई और भीषण गोलीबारी के बाद 14 आतंकवादी मारे गए। उत्तरी वजीरिस्तान जिले के दत्ता खेल क्षेत्र में चलाए गए अन्य अभियान में सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि बन्नू जिले में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक दहशतगर्द को ढेर कर दिया।

यह भी पढ़ें: इजरायल ने कतर के बाद यमन पर बरपाया कहर, सैन्य ठिकानों और एक ईंधन स्टेशन पर दागीं मिसाइलें

आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया। इस बीच, बुधवार रात अज्ञात आतंकवादियों ने लक्की मरवत जिले के नासर खेल इलाके में एक खुफिया एजेंसी के अधिकारी के घर को ध्वस्त कर दिया और उनके हथियार लेकर फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि आतंकवादी जबरन घर में घुस गए, उनके परिवार के सदस्यों को एक कमरे में बंधक बना लिया और फिर अधिकारी के घर का एक हिस्सा ध्वस्त कर दिया। आतंकवादियों ने प्रांत के दक्षिणी जिलों में कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सुरक्षा कर्मियों, खासकर पुलिस और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी से जुड़े लोगों के खिलाफ अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited