Samsung के Galaxy Tab S10 Lite की भारत में सेल हुई शुरू, इसमें मिलेगी एक साथ कई प्रीमियम फीचर्स

सैमसंग ने अपने लेटेस्ट टैबलेट में की सारे दमदार फीचर्स दिए हैं। (फोटो क्रेडिट- Samsung)
भारतीय बाजार में पिछले कुछ महीनों में एक से बढ़कर एक टैबलेट लॉन्च हुए हैं। रियलमी, सैमसंग, वनप्लस, मोटोरोला समेत कई ब्रैंड्स की तरफ से टैबलेट को लॉन्च किया गया है। अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए बड़ी डिस्प्ले वाला टैबलेट लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। साउथ कोरियन टेक जायंट सैमसंग की तरफ से हाल ही में Galaxy Tab S10 Lite को लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने इसे खरीदारी के लिए उपलब्ध करा दिया है। मतलब भारतीय बाजार में इसकी सेल शुरू हो चुकी है।
Samsung Galaxy Tab S10 Lite एक मल्टी रोल टैबलेट है। कंपनी ने इस टैबलेट को प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। इसमें आप आसानी से डेली रूटीन वर्क, एंटरटेनमेट पर्पज और अपने ऑफिस वर्क को पूरा कर पाएंगे। आइए आपको इस टैबलेट की डिटेल जानकारी देते हैं।
Samsung Galaxy Tab S10 Lite की कीमत
Samsung Galaxy Tab S10 Lite में 6GB + 128GB और 8GB + 256GB रैम स्टोरेज वेरिएंट का ऑप्शन मिलता है। WiFi वाले 6GB + 128GB को खरीदने के लिए आपको 30,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं WiFi वाले 8GB + 256GB को खरीदने के लिए आपको 40,999 रुपये खर्च करने होंगे। अगर आप Samsung Galaxy Tab S10 Lite के 5G कनेक्टिविटी वाले बेस वेरिएंट को खरीदते हैं तो आपको 35,999 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं 5G वाले 256GB वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 45,999 रुपये रखी है। इस टैबलेट को आप Silver, Grey और Red तीन कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy Tab S10 Lite के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy Tab S10 Lite में आपको 10.9 इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले में आपको 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है। आपको बता दें कि इसका डिस्प्ले Vision Booster टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिससे देर तक इस्तेमाल करने पर भी आपकी आंखो पर कोई दिक्कत नहीं होगी। Galaxy Tab S10 Lite में कंपनी ने Exynos 1380 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया है।
Samsung Galaxy Tab S10 Lite में आपको 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज ऑप्शन मिलती है। अगर आपको स्टोरज कम लगती है तो आप इसे बढ़ा भी सकते हैं क्योंकि सैमसंग ने इस टैबलेट में माइक्रोएसडी कार्ड लगाने का भी ऑप्शन दिया है। फोटोग्रॉफी के लिए इस टैबलेट के रियर पैनल में 8 मेगापिक्सल का कैमरा और सेल्फी-वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। आउट ऑफ द बॉक्स यह टैबले एंड्रॉयड 15 पर रन करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

फेस्टिव सीजन में खुले रखें आंख-कान, सस्ते के चक्कर में खरीदारी करना पड़ सकता है भारी, न करें ये गलतियां

50MP कैमरा और स्टाइलिश डिजाइन के साथ Sony Xperia 10 VII लॉन्च, 5000mAh बैटरी का मिलेगा सपोर्ट, जानें कीमत

200MP कैमरा फोन के साथ वीवो अक्टूबर में करेगा बड़ा धमाका, जल्द लॉन्च होगी Vivo X300 सीरीज

Amazon Great Indian Festival सेल से पहले शुरू हुई खास डील, जानिए बंपर ऑफर्स और फायदे

भारत में लॉन्च हुई Samsung की धांसू ईयरबड्स, कॉल को Live कर देंगी ट्रांसलेट, जानें कीमत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited