भारत में लॉन्च हुई Samsung की धांसू ईयरबड्स, कॉल को Live कर देंगी ट्रांसलेट, जानें कीमत

Samsung Galaxy Buds 3 FE (image-Samsung)
Samsung Galaxy Buds 3 FE: सैमसंग ने भारत में अपनी किफायती गैलेक्सी बड्स 3 FE को लॉन्च कर दिया है। यह बड्स गैलेक्सी एआई फीचर्स से लैस है और इसके साथ कई एआई फीचर्स मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि गैलेक्सी बड्स 3 FE स्मार्टफोन पर गैलेक्सी एआई इंटरप्रेटर ऐप को सपोर्ट करते हैं, जिससे लेक्चर या बातचीत के दौरान दूसरी भाषाओं में लाइव अनुवाद किया जा सकता है। चलिए जानते हैं बड्स की कीमत और खास फीचर्स के बारे में...
उपलब्धता, ऑफर और कीमत
गैलेक्सी बड्स 3 FE की कीमत 12,999 रुपये है और यह अगले हफ्ते से खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा। इसे ब्लैक और ग्रे रंग में पेश किया गया है। लॉन्च ऑफर में चुनिंदा गैलेक्सी स्मार्टफोन के साथ खरीदने पर 4,000 रुपये का फायदा, 3,000 रुपये का बैंक कैशबैक या अपग्रेड बोनस और 12 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI जैसे फायदे शामिल हैं।
Samsung Galaxy Buds 3 FE: फीचर्स, स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 FE में इन-ईयर डिजाइन मिलता है, इसमें 11 मिमी डायनामिक ड्राइवर हैं। ये एम्बिएंट साउंड मोड के साथ ANC को सपोर्ट करते हैं। इसमें तीन माइक का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा बड्स में क्रिस्टल क्लियर कॉल टेक्नोलॉजी और एक इमर्सिव, सराउंड साउंड अनुभव के लिए 360 डिग्री ऑडियो का सपोर्ट है।
TWS ईयरफोन ब्लूटूथ 5.4 के साथ-साथ SSC (सैमसंग सीमलेस कोडेक), AAC और SBC ऑडियो कोडेक्स को भी सपोर्ट करते हैं। पानी और धूल से बचाव के लिए बड्स को IP54 रेटिंग मिली है। कंपनी का कहना है कि बड्स वॉइस कंट्रोल और AI फीचर्स को भी सपोर्ट करता है। इसकी मदद से लाइव कॉल को ट्रांसलेट किया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स को ईमेल पढ़ने, इंटरव्यू ट्रांसलेट करने की भी सुविधा मिलती है।
ईयरफोन में 53mAh की बैटरी है, जबकि चार्जिंग केस में 515mAh की बैटरी मिलती है। बैटरी बैकअप की बात करें तो बिना ANC के, ईयरफोन एक बार चार्ज करने पर साढ़े आठ घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करते हैं, जबकि केस के साथ, ये 30 घंटे तक चलते हैं। प्रत्येक ईयरबड का वजन 5 ग्राम है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

फेस्टिव सीजन में खुले रखें आंख-कान, सस्ते के चक्कर में खरीदारी करना पड़ सकता है भारी, न करें ये गलतियां

50MP कैमरा और स्टाइलिश डिजाइन के साथ Sony Xperia 10 VII लॉन्च, 5000mAh बैटरी का मिलेगा सपोर्ट, जानें कीमत

200MP कैमरा फोन के साथ वीवो अक्टूबर में करेगा बड़ा धमाका, जल्द लॉन्च होगी Vivo X300 सीरीज

Amazon Great Indian Festival सेल से पहले शुरू हुई खास डील, जानिए बंपर ऑफर्स और फायदे

Samsung के Galaxy Tab S10 Lite की भारत में सेल हुई शुरू, इसमें मिलेगी एक साथ कई प्रीमियम फीचर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited