क्रिकेट

IND W vs AUS W 1st ODI Highlights: कैच छोड़ना भारतीय टीम को पड़ा भारी, ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता मैच

IND W vs AUS W 1st ODI Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खराब क्षेत्ररक्षण का फायदा उठाते हुए रविवार को यहां फीबी लिचफील्ड (88 रन) ,बेथ मूनी (नाबाद 77 रन) और अनाबेल सदरलैंड (नाबाद 54 रन) के अर्धशतकों से पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल की।

FollowGoogleNewsIcon

IND W vs AUS W 1st ODI Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने भारत की कमजोर क्षेत्ररक्षण का भरपूर फायदा उठाते हुए रविवार को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) मुकाबले में आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में भारतीय टीम को अब वापसी पर नजर रखनी होगी और वे दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेंगे।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (फोटो- BCCI)

भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और प्रतिका रावल (64), स्मृति मंधाना (58) और हरलीन देओल (54) के अर्धशतकों की मदद से सात विकेट पर 281 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। हालांकि, इस बढ़त को कायम रखने में भारत के क्षेत्ररक्षकों ने अहम मौके गंवा दिए।

ऑस्ट्रेलिया की जवाबी पारी: सधी शुरुआत, दमदार अंत

ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत फीबी लिचफील्ड और एलिसे पैरी ने की। लिचफील्ड ने शानदार 88 रन बनाए जबकि पैरी 30 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुईं। बेथ मूनी (नाबाद 77) और अनाबेल सदरलैंड (नाबाद 54) ने तीसरे विकेट के लिए 116 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 44.1 ओवर में ही जीत दिला दी।

End Of Feed