क्रिकेट

Who Won Yesterday Cricket Match (14 September, 2025): कल का मैच कौन जीता? IND vs PAK, एशिया कप 2025 भारत बनाम पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया ने दी पाकिस्तान को दी मात,देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

IND vs PAK, Who Won Yesterday Asia Cup 2025 T20 Match (कल का मैच कौन जीता?): भारत ने एशिया कप 2025 के अपने दूसरे मुकाबले में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का हाल?
India vs Pakistan, Asia Cup 2025 kal ka match Kaun jeeta

भारत बनाम पाकिस्तान, एशिया कप 2205, कल का मैच कौन जीता (फोटो केडिट AP)

IND vs PAK, Asia Cup 2025 Who Won Yesterday Match (कल का मैच कौन जीता?): भारत ने एशिया कप 2025 के अपने दूसरे मुकाबले में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया। मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बना सकी। भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। इसके बाद जीत के लिए 128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने लक्ष्य को 15.5 ओवर में सूर्यकुमार यादव की 47 रन की कप्तानी पारी की बदौलत हासिल कर लिया। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का हाल?

पाकिस्तान ने जीता टॉस

भारत के खिलाफ एशिया कप के महामुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत पाकिस्तान दोनों ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया।

पाकिस्तान की खराब रही शुरुआत

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करने सईम अयूब और साहिबजादा फरहान की जोड़ी उतरी। भारत के लिए गेंदबाजी करने हार्दिक पांड्या आए और उन्होंने पारी की पहली ही गेंद पर सैम अयूब को प्वाइंट में जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच करा दिया। अयूब लगातार दूसरे मैच में अपना खाता नहीं खोल सके। इसके बाद पाकिस्तान को दूसरा झटका दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद हारिस के रूप में लगा। ओमान के खिलाफ अर्धशतक जड़ने वाले हारिस जसप्रीत बुमराह की गेंद पर हार्दिक पांड्या के हाथों लपके गए। उन्होंने 3(5) रन बनाए।

पॉलरप्ले में पाकिस्तान ने बनाए 42/2 रन

पाकिस्तान की टीम 1.2 ओवर में 6 रन पर 2 विकेट गंवाकर बैकफुट पर नजर आने लगी। ऐसे में फखर जमां और साहिबजादा फरहान ने पारी को आगे बढ़ाया। इसी ओवर की चौथी गेंद पर फखर जमां को फील्ड अंपायर ने एलबीडब्लू करार दिया लेकिन तीसरे अंपायर ने रिव्यू में फैसला पलट दिया। इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने पॉवरप्ले में कोई विकेट नहीं गंवाया। 6 ओवर में पाकिस्तान ने 2 विकेट पर 42 रन बना लिए थे। फरहान 19(19) और फखर जमां 16(11) रन बनाकर खेल रहे थे।

अक्षर ने किया फखर जमां और सलमान आगा का शिकार

पॉवरप्ले के खत्म होने के बाद पाकिस्तान को तीसरा झटका आठवें ओवर की चौथी गेंद पर अक्षर पटेल ने दिया। अक्षर ने पिच पर पैर जमा चुके फखर जमां को तिलक वर्मा के हाथों कैच करा दिया। फखर 17(15) रन बना सके। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके जड़े। इसके बाद साहिबजादा फरहान का साथ देने कप्तान सलामान आगा देने आए। पाकिस्तान ने चौथा विकेट 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर 49 के स्कोर पर गंवा दिया। सलमान आगा अक्षर की गेंद पर छक्का जड़ने की कोशिश में मिड विकेट पर अभिषेक शर्मा के हाथों लपके गए। उन्होंने 3(12) रन बनाए।

कुलदीप ने एक ओवर में दिए दो झटके

एक छोर से पाकिस्तान के विकेट गिर रहे थे, दूसरा छोर साहिबजादा फरहान संभाले हुए थे। ऐसे में उनका साथ देने हसन नवाज आए। दोनों स्कोर को 12 ओवर में 62 रन तक ले गए। लेकिन 13वें ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर कुलदीप यादव ने हसन नवाज और मोहम्मद नवाज को चलता कर दिया। हसन नवाज अक्षर पटेल के हाथों पहली गेंद पर कैच दे बैठे। उन्होंने 5(7) रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद नवाज पहली ही गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। लगातार दो गेंद पर दो विकेट लेकर कुलदीप यादव हैट्रिक पर आए गए। हैट्रिक गेंद का समना फहीम अशरफ ने किया। फहीम किसी तरह गेंद को खेलने में सफल रहे लेकिन हैट्रिक पूरी नहीं कर सके। 64 के स्कोर पर पाकिस्तान ने 6 विकेट गंवा दिए थे।

साहिबजादा फरहान अर्धशतक से चूके

13 ओवर में 65 रन पर पाकिस्तान की टीम 6 विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही थी। दबाव में साहिबजादा फरहान भी रन स्कोर बोर्ड को गति नहीं दे पाए। 14 ओवर में टीम 72 रन तक पहुंच सकी। फरहान 37(40) रन बनाकर खेल रहे थे उनका साथ फहीम अशरफ दे रहे थे। दोनों स्कोर को 16 ओवर में स्कोर को 83 रन तक बगैर और किसी नुकसान के ले गए। लेकिन 17वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने एक बार फिर अपनी फिरकी का जादू दिखाया और साहिबजादा फरहान को हार्दिक के हाथों कैच कराकर पाकिस्तान को करारा झटका दे दिया। फरहान 40(44) रन बना सके। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और तीन छक्के जड़े।

चक्रवर्ती की फिरकी में फंसे फहीम अशरफ

फरहान के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने शाहीन शाह अफदीरी उतरे। उन्होंने अपनी पारी की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया। शाहीन ने 17वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ भी छक्का जड़ा और स्कोरबोर्ड को थोड़ी तेजी दी और स्कोर को 97 रन तक पहुंचाया। लेकिन 18वें ओवर की चौथी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने फहीम अशरफ को एलबीडब्लू कर दिया। पाकिस्तान का स्कोर 97 रन पर 8 विकेट हो गया। फहीम 11(14) रन बना सके।

मुकीम की बुमराब ने बिखेरी गिल्लियां

18 ओवर में पाकिस्तान ने 8 विकेट पर 99 रन बना लिए थे। 19वें ओवर में सूफियान मुकीम ने दो चौके बुमराह की गेंद पर जड़े। लेकिन बुमराह ने उन्हें अपने ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड कर दिया। पाकिस्तान को इस विकेट के साथ नौवां झटका लगा। 111 के स्कोर पर पाकिस्तान ने 9 विकेट गंवा दिए थे। मुकीम 10(6) रन बनाकर पवेलियन लौटे। शाहीन अफरीदी 17(10) रन बनाकर एक छोर पर टिके थे। उनका साथ देने अबरार अहमद थे। हार्दिक पांड्या की दूसरी और तीसरी गेंद पर शाहीन ने लगातार दो छक्के जड़ दिए। पाकिस्तान 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बना सका। शाहीन अफरीदी ने अंतिम ओवरों में 16 गेंद में नाबाद 33 रन बनाए और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। अबरार को एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला।

कुलदीप यादव रहे सबसे सफल भारतीय

भारत के लिए कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे। कुलदीप ने 18 रन देकर 3 विकेट दिए। वहीं जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए। एक-एक सफलता हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती को मिली।

शुभमन गिल का नहीं चला बल्ला

भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी उतरी। अभिषेक ने शाहीन की गेंद पर चौका जड़कर पारी की शुरुआत की और अपने इरादे जाहिर कर दिए। दोनों ने स्कोर को तेजी से 22 रन तक पहुंचा दिया। लेकिन दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर सईम अयूब की गेंद पर गच्चा खाकर स्टंपिंग हो गए। विकेटकीपर फहीन अशरफ ने कोई गलती गिल्लियां बिखेरने में नहीं की। गिल 10(7) रन बना सके उन्होंने अपनी पारी में दो चौके जड़े।

अभिषेक ने खेली 31 रन की आतिशी पारी

गिल के आउट होने के बाद अभिषेक का साथ देने कप्तान सूर्य कुमार यादव उतरे। अभिषेक ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी। लेकिन अभिषेक की पारी का अंत भी सईम अयूब ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर कर दिया। 12 गेंद में 31 रन बनाकर खेल रहे अभिषेक अयूब की गेंद छक्का जड़ने की कोशिश में कैच दे बैठे, उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े। 31(13) रन बनाकर अभिषेक पवेलियन लौटे।

पॉवरप्ले में भारत ने बनाए 61/2 रन

41 रन पर भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 5.1 ओवर में 50 रन के आंकड़े के पार पहुंचा दिया। पॉवरप्ले के अंत में टीम इंडिया ने 61 रन बना लिए थे। तिलक वर्मा 15(10) और सूर्या 3(6) रन बनाकर खेल रहे थे।

सूर्या और तिलक के बीच हुई

पॉवरप्ले के खत्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने शानदार ढंग से बल्लेबाजी करते हुए रन गति को बनाए रखा और टीम को 10 ओवर में 88 रन तक पहुंचाया और तीसरे विकेट के लिए 42 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली। लेकिन टीम के 100 रन के आंकड़े तक पहुंचने से पहले ये साझेदारी टूट गई। तिलक वर्मा सईम अयूब की गेंद पर स्टंपिग हो गए। उन्होंने 31(31) रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का जड़ा।

सूर्या ने छक्के से दिलाई जीत

तिलक के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान सूर्या का साथ देने शिवम दुबे आए। इसके बाद भारतीय टीम ने 100 रन के आंकड़े को 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर पार कर लिया। इसके बाद भारत ने जीत की औपचारिकता 15.5 ओवर में पूरा कर ली। सूर्यकुमार यादव ने सूफियान मुकीम की गेंद पर छक्का जड़कर टीम इंडिया को जीत 7 विकेट से जीत दिला दी। सूर्यकुमार यादन 37 गेंद में 47 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 5 चौके और एक छक्का जड़ा। शिवम दुबे ने 10(7) रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए सबसे सफल गेंदबाज सईम अयूब रहे। उन्होंने 35 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। बाकी सभी गेंदबाजों की झोली खाली रही।

मैन ऑफ द मैच: कुलदीप यादव को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited