क्रिकेट

इंग्लैंड के ऑलराउंडर जेमी ओवर्टन ने टेस्ट क्रिकेट से लिया ब्रेक, कारण भी बताया

इंग्लैंड के ऑलराउंडर जेमी ओवर्टन ने अनिश्चितकाल के लिए टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है। उन्होंने आखिरी बार भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था। ओवर्टन अब सारा फोकस व्हाइट बॉल क्रिकेट को देना चाहते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

इंग्लैंड के बॉलिंग ऑलराउंडर जेमी ओवर्टन ने अनिश्चितकाल तक रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा 'मैंने अनिश्चितकाल के लिए टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। रेड बॉल और फर्स्ट क्लास क्रिकेट ने मेरे करियर की बुनियाद रखी और आज मैं जिस मुकाम पर हूं, वहां तक पहुंचने में मेरी मदद की। यह वह फॉर्मेट था, जहां मैंने क्रिकेट की बारीकियां सीखी।

जेमी ओवर्टन (साभार-ICC X)

"हालांकि, करियर के इस पड़ाव में जहां, सालो भर क्रिकेट होती है वहां हर स्तर पर और हर फार्मेट में खेल पाना शारीरिक और मानसिक रूप से संभव नहीं है।"

मैं अब व्हाइट बॉल क्रिकेट में फोकस करना चाहता हूं और लंबे वक्त तक इस फॉर्मेट में खेलना चाहता हूं। ओवर्टन ने इंग्लैंड के लिए 2 टेस्ट और 99 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। ओवर्टन आखिरी बार भारत के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में एक्शन में दिखे थे। वह आखिरी मुकाबले में प्लेइग इलेवन का हिस्सा थे।

End Of Feed