क्रिकेट

Ashes 2025: एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, कप्तान पैट कमिंस पीठ की चोट से परेशान

Ashes 2025: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के कप्तान पैट कमिंस पीठ की चोट से परेशान हैं और वे भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के साथ-साथ एशेज का भी पहला मैच मिस कर सकते हैं।
Pat Cummins ap

पैट कमिंस (फोटो- AP)

Ashes 2025: ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान और स्टार तेज़ गेंदबाज पैट कमिंस इन दिनों गंभीर पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं। यह चोट उनके आगामी एशेज सीरीज (इंग्लैंड के खिलाफ) में खेलने पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। 21 नवंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होने वाली इस ऐतिहासिक सीरीज से पहले कमिंस की फिटनेस को लेकर टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं की चिंता बढ़ गई है।

स्कैन रिपोर्ट में चोट की पुष्टि

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, स्कैन से यह स्पष्ट हुआ है कि कमिंस पीठ की गंभीर चोट से जूझ रहे हैं और इसका बेहद सावधानी से प्रबंधन करना होगा। आने वाले हफ्तों में और टेस्ट कराए जाएंगे जिससे चोट की असली गंभीरता का पता चल सके। यही कारण है कि चयनकर्ताओं ने संकेत दिए हैं कि कप्तान हर टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

न्यूज़ीलैंड और भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हो सकते हैं

कमिंस के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उन्हें 1 अक्टूबर से शुरू होने वाली न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और उसके बाद होने वाली भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है। यह कदम उन्हें एशेज के लिए फिट रखने की रणनीति का हिस्सा होगा।

हालिया व्यस्त कार्यक्रम से बढ़ा दबाव

कमिंस ने हाल ही में डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ) और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज में हिस्सा नहीं लिया।इससे पहले, कमिंस ने हल्की टखने की चोट के बावजूद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2025 के सभी पांच टेस्ट खेले थे। लेकिन लगातार खेलने से उनका शरीर थक गया और सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन वे पूरी तरह टूट गए थे। इसका असर भारत के सीरीज बराबर करने के मौके पर भी पड़ा था।

जोश हेज़लवुड का बयान

कमिंस के लंबे समय से गेंदबाजी साथी रहे जोश हेज़लवुड ने कहा कि खिलाड़ियों का मैच टाइम मैनेज करना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि टेस्ट खिलाड़ियों को एशेज की तैयारी के लिए शेफील्ड शील्ड मैचों में भी हिस्सा लेना होगा।

चोटों से भरा करियर और उपलब्धियां

32 वर्षीय पैट कमिंस ने 2011 में 18 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन लगातार पीठ की चोटों की वजह से उन्हें दूसरा टेस्ट खेलने के लिए 6 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। अब तक खेले गए 71 टेस्ट मैचों में उन्होंने 309 विकेट झटके हैं। वे ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में आठवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।उन्होंने 2023 में टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब भी दिलाया था। फिलहाल वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 4 पर काबिज़ हैं।

स्टीव स्मिथ संभाल सकते हैं कप्तानी

यदि कमिंस पूरी एशेज सीरीज नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह स्टीव स्मिथ को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। स्मिथ पहले भी कप्तानी का अनुभव रखते हैं और टीम मैनेजमेंट को उन पर पूरा भरोसा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited