LSG vs GT Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स ने लगाई जीत की हैट्रिक, गुजरात को 6 विकेट से हराया
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने लखनऊ के सामने 181 रन का लक्ष्य रखा। गुजरात की ओर से कप्तान शुभमन गिल टॉप स्कोरर रहे जिन्होंने 38 गेंद में 60 रन की पारी खेली। गिल के अलावा साई सुदर्शन ने 56 रन की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 120 रन की शतकीय साझेदारी की। उसके बाद गुजरात ने लगातार विकेट गंवाए। आखिर में शेरफेन रदरफोर्ड और शाहरुख खान ने तेजी से रन बनाए और गुजरात को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। रदरफोर्ड 22 रन बनाकर आउट हुए।
गुजरात और लखनऊ की प्लेइंग इलेवन-
गुजरात की प्लेइंग इलेवन- साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, कुलवंत खेजरोलिया/वाशिंगटन सुंदर
लखनऊ की प्लेइंग इलेवन-एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, रवि बिश्नोई
LSG vs GT, लखनऊ वर्सेस गुजरात IPL Live Score: लखनऊ ने लगाई जीत की हैट्रिक
लखनऊ ने गुजरात को हराकर जीत की हैट्रिक लगा दी है। इकाना में खेले गए मुकाबले में उसने गुजरात को 6 विकेट से हरा दिया। गुजरात के सामने जीत के लिए 181 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।LSG vs GT, लखनऊ वर्सेस गुजरात IPL Live Score: रोमांचक मोड़ पर मैच
मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। लखनऊ को आखिरी ओवर में 6 रन की दरकार है।LSG vs GT, लखनऊ वर्सेस गुजरात IPL Live Score: जीत के करीब लखनऊ
181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16.3 ओवर में 160 रन बना लिए हैं। अब उसे 6 की रन रेट में रन बनाने हैं। बडोनी और डेविड मिलर क्रीज पर मौजूद हैं।LSG vs GT, लखनऊ वर्सेस गुजरात IPL Live Score: लखनऊ के सामने 181 रन का टारगेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने लखनऊ के सामने 181 रन का लक्ष्य रखा। गुजरात की ओर से सर्वाधिक 60 रन की पारी गिल ने खेली।LSG vs GT, लखनऊ वर्सेस गुजरात IPL Live Score: दिग्वेश ने बटलर को भेजा पवेलियन
गुजरात को 145 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा है। जोस बटलर 16 रन बनाकर दिग्वेश का शिकार बने हैं। गुजरात ने अपना पहला विकेट 120 रन पर गंवाया था। उसके बाद लगातार उसने विकेट खोए हैं।LSG vs GT, लखनऊ वर्सेस गुजरात IPL Live Score: 7 रन के भीतर गुजरात को लगा तीसरा झटका
7 रन के भीतर गुजरात को लगा तीसरा झटका। 15वें ओवर में 123 रन बना चुकी है। गिल, सुदर्शन और सुंदर आउट।LSG vs GT, लखनऊ वर्सेस गुजरात IPL Live Score: गिल का अर्धशतक
गिल ने 31 गेंद में फिफ्टी पूरी कर ली है। सुदर्शन के साथ दोनों की साझेदारी 100 रन के करीब पहुंच गई है।LSG vs GT, लखनऊ वर्सेस गुजरात IPL Live Score:
ओवर समाप्त: 3रन: 7
GT स्कोर: 26/0
चालू रन रेट (CRR): 8.66
बैट्समैन:
शुभमन गिल: 15 रन (11 गेंद, 2 चौके)
साई सुदर्शन: 11 रन (7 गेंद, 2 चौके)
बोलर्स:
शार्दुल ठाकुर: 2 ओवर, 13 रन, 0 विकेट
आकाश दीप: 1 ओवर, 13 रन, 0 विकेट
LSG vs GT, लखनऊ वर्सेस गुजरात IPL Live Score: आज के मैच में प्लेइंग इलेवन
लखनऊ- एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, रवि बिश्नोईगुजरात- साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज
LSG vs GT, लखनऊ वर्सेस गुजरात IPL Live Score: दोनों टीम एक-एक बदलाव के साथ उतरी है।
आज के मैच में दोनों टीमों में एक-एक बदलाव है। गुजरात ने प्लेइंग इलेवन में वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया है जबकि मिचेल मार्श की जगह लखनऊ ने हिम्मत सिंह को मौका दिया है।LSG vs GT, लखनऊ वर्सेस गुजरात IPL Live Score: कैसा है लखनऊ में आज का मौसम
आईपीएल में आज दोपहर का मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच लखनऊ में आयोजित होने वाला है। लखनऊ के मौसम की बात करें तो इस समय उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर बारिश हो रही है और लखनऊ भी इससे अछूता नहीं है। आज भी लखनऊ में बारिश होने का अनुमान है जिसका मैच पर प्रभाव पड़ सकता है। यहां उमस भी काफी रहने वाली है। लखनऊ में आज का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है। फैंस यही उम्मीद करेंगे कि खराब मौसम का साया मैच पर ना पड़े और एक रोमांचक क्रिकेट मैच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ और गुजरात की टीमों के बीच देखने को मिले।LSG vs GT, लखनऊ वर्सेस गुजरात IPL Live Score: गुजरात के इन खिलाड़ियों पर नजर
गुजरात टाइटंस टीम की तरफ से कप्तान गिल के साथ-साथ स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan), विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler), तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna), कुलवंत खेजरोलिया (Kulwant Khejroliya), भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और सबसे अहम नाम साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) जिन्होंने इस बार टूर्नामेंट में जमकर रनों की बारिश की है।LSG vs GT Live Score: लखनऊ के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
आज आईपीएल 2025 में मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स और मेहमान गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मुकाबले में किन खिलाड़ियों पर नजरें रहने वाली हैं, ये भी आपको बता देते हैं। लखनऊ की तरफ से टूर्नामेंट में सर्वाधिक 288 रन बनाकर सबसे आगे चल रहे वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन (Nicholas Pooran), स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi), ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर व ओपनर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh), पेसर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और अब्दुल समद (Abdul Samad) पर लखनऊ के फैंस की नजरें रहेंगी।LSG vs GT Live Score: इकाना में लखनऊ के 5 आखिरी मुकाबले
इकाना में लखनऊ के 5 आखिरी मुकाबले- 27 अप्रैल 2024लखनऊ-राजस्थानLSG- 196/5, RR- 199/3 (19 ओवर)RR 7 विकेट से जीता
- 30 अप्रैल 2024लखनऊ-मुंबईMI- 144/7, LSG- 145/6 (19.2 ओवर)LSG 4 विकेट से जीता
- 5 मई 2024लखनऊ-कोलकाताKKR- 235/6, LSG- 137 ऑलआउट (16.1 ओवर)KKR 98 रन से जीता
- 1 अप्रैल 2025पंजाब-लखनऊLSG- 171/7, PBKS- 177/2 (16.2 ओवर)PBKS 8 विकेट से जीता
- 12 अप्रैल 2025मुंबई-लखनऊLSG- 203/8, MI- 191/5LSG 12 रन से जीता
LSG vs GT Live Score:कैसी है इकाना की पिच
आईपीएल 2025 में आज लखनऊ और गुजरात की टीमों के बीच खेला जाने वाला सीजन का 26वां मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) में होने वाला है। इस मैदान की पिच पर बल्लेबाज ही रनों की बारिश करते रहे हैं और अब तक मौजूदा सीजन में यहां खेले गए दो मुकाबलों में भी ऐसा ही देखने को मिला। पहले मैच में लखनऊ ने पंजाब को 172 रनों का लक्ष्य दिया, जो पंजाब किंग्स ने सिर्फ दो विकेट खोते हुए 22 गेंदें बाकी रहते हासिल कर लिया था। वहीं, दूसरे मैच में इस मैदान पर लखनऊ ने मुंबई को 204 रनों का विशाल टारगेट दिया, जवाब में मुंबई इंडियंस ने काफी अच्छी कोशिश की लेकिन वे 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन ही बना सके और 12 रन से मैच गंवाया।LSG vs GT Live Score: आज के मैच में गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात की प्लेइंग इलेवन- साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, कुलवंत खेजरोलिया/वाशिंगटन सुंदरLSG vs GT Live Score: आज के मैच में लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ की प्लेइंग इलेवन-मिशेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, अवेश खान, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोईLSG vs GT Live Score: आज डबल हेडर मुकाबला
आईपीएल में आज डबल हेदर मुकाबला होना है। पहले मुकाबले में लखनऊ और गुजरात की टक्कर होगी तो दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। पहला मुकाबला दोपहर 3.30 बजे जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा।India vs Pakistan Match Date, Asia Cup Live Streaming 2025: भारत-पाक के बीच रविवार को होगी भिड़ंत, भारत में हो रहा है विरोध प्रदर्शन
Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
कौन जीतेगा एशिया कप, पूर्व सेलेक्टर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
PAK vs OMA: पाकिस्तान ने ओमान को रौंदकर की एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? बैटिंग कोच ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited