क्रिकेट

हो गई किरकिरीः मैच रेफरी को हटाने की मांग ICC ने ठुकराई, अब क्या करेगा पाकिस्तान

ICC Rejects Pakistan's plea to remove match refree in Asia Cup: भारत-पाकिस्तान हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से मांग की थी कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाया जाए वर्ना वे यूएई के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे। आईसीसी पर इस धमकी का कोई असर नहीं पड़ा और उसने ये मांग ठुकरा दी है।

FollowGoogleNewsIcon

ICC Rejects PCB Request: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एशिया कप के बाकी मैचों से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की पाकिस्तान की मांग को खारिज कर दिया है। सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि भारत-पाकिस्तान ग्रुप स्टेज के खेल में हैंडशेक विवाद के बाद ICC पाकिस्तान की मांगों पर विचार नहीं करने वाला था। अब सवाल ये है कि पाकिस्तान ने धमकी दी थी कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वो यूएई के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे, यानी टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। अब जब आईसीसी का फैसला आ चुका है, तो पाकिस्तान अब क्या करेगा?

आईसीसी ने पीसीबी की मांग ठुकराई

ICC ने मामले की जांच के बाद PCB को यह फैसला सुनाया। सूत्रों ने इंडिया टुडे को यह भी बताया कि एशियाई क्रिकेट परिषद के कुछ अधिकारियों, जिनमें PCB निदेशक भी शामिल हैं, को पहले से ही पता था कि दोनों कप्तानों के बीच कोई हैंडशेक नहीं होगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय खिलाड़ियों और मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ औपचारिक विरोध दर्ज कराया था। PCB ने अपने पत्र में कहा था कि पायक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा को सूर्यकुमार यादव से हाथ नहीं मिलाने का सुझाव दिया था। इसमें कहा गया था कि भारतीय खिलाड़ियों ने आचार संहिता नियमों का उल्लंघन किया क्योंकि उन्होंने विपक्षी टीम के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था।

End Of Feed