क्रिकेट

Team India New Sponsor: टीम इंडिया को मिला नया स्पांसर, 2027 तक जर्सी पर होगा अपोलो टायर्स का नाम-रिपोर्ट

Team India New Sponsor: टीम इंडिया को अपना नया जर्सी स्पांसर मिल गया है। ड्रीम इलेवन के बाहर जाने के बाद एशिया कप में टीम इंडिया बिना स्पांसर के खेल रही है। बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह लंबे वक्त के लिए नया स्पांसर ढूंढ रही है और अब रिपोर्ट की मानें तो 2027 तक अब अपोलो टायर्स टीम इंडिया का नया स्पांसर होगा।
ASIA CUP

भारतीय टीम (साभार-ACC X)

Team India New Sponsor: टीम इंडिया को अपना नया स्पांसर मिल गया गया है। ड्रीम इलेवन के बाद सबसे बड़ी चर्चा इस बात को लेकर थी, कि अब टीम इंडिया की जर्सी का नया स्पांसर कौन होगा, अब इसका जवाब मिल गया है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। रिपोर्ट की मानें तो अपोलो टायर्स टीम इंडिया का नया स्पांसर होगा। टीम इंडिया के साथ उनकी यह डील 579 करोड़ में हुई है। उनका कार्यकाल साल 2027 तक रहेगा। इस दौरान टीम इंडिया 121 बाइलेटरल और 21 आईसीसी मुकाबले खेलेगी। हर मैच के लिए 4.5 करोड़ रुपये का करार किया गया है, जो पहले की तुलना में ज्यादा है। ड्रीम इलेवन हर मैच के लिए बीसीसीआई को 4 करोड़ रुपया देता था।क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बाइलेटरल मैचों के लिए 3.5 करोड़ रुपये और विश्व कप के लिए 1.5 करोड़ रुपये की बेस प्राइस तय की है।

कैनवा और जेके सीमेंट्स को पछाड़ा

टीम इंडिया की इस स्पांसरशिप की रेस में कैनवा और जेके सीमेंट्स जैसी कंपनिया थी, लेकिन बाजी मारी गुड़गांव स्थित कंपनी अपोलो टायर्स ने जिसने कैनवा से 35 करोड़ की ज्यादा बोली लगाई। तीसरे नंबर पर जेके सीमेंट्स थी, जिससे इसके लिए 544 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। फिलहाल टीम इंडिया एशिया कप में बिना किसी स्पांसर के खेल रही है। इसके अलावा भारतीय महिला टीम भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज बिना किसी स्पांसर के खेल रही थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited