PBKS vs MI Match Highlights: पंजाब किंग्स ने मुंबई को 7 विकेट से रौंदकर पहले क्वालीफायर में अपनी जगह की पक्की, एलिमिनेटर मैच खेलेगी मुंबई इंडियन्स
ऐसा है एलिमिनेटर और क्वालीफायर का गणित
पहले क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबले में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स की किसके साथ भिड़ंत होगी इसका फैसला मंगलवार को आरसीबी और लखनऊ के बीच खेले जाने वाले परिणाम पर निर्भर करेगा। अगर आरसीबी इस मुकाबले में हार जाती है तो उसकी एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई से भिड़ंत होगी। वहीं पहले क्वालीफायर में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच जंग होगी। अगर आरसीबी मैच जीत जाती है को पहले क्वालीफायर में पंजाब और आरसीबी की टीमें भिडेंगी। वहीं एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात और मुंबई का आमना सामना होगा।
पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियन्स ने सूर्यकुमार यादव की आतिशी अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया। अच्छी शुरुआत के बाद मुंबई इंडियन्स की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और अंत में 184 रन तक पहुंच सकी। सूर्या ने 39 गेंद में 57 रन की पारी खेली। मुंबई के खिलाफ जीत के लिए पंजाब किंग्स को 185 रन का लक्ष्य मिला है। इस मुकाबले में जीत पंजाब को टॉप-2 में एंट्री के करीब पहुंचा देगी। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह, मार्को यानसेन और विजय कुमार वैशाक ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
आईपीएल 2025 के 69वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भिड़ंत हो रही है। ये मुकाबला दोनों टीमों के टॉप-2 में जगह बनाने के लिहाज से करो या मरो का हो गया है। जो टीम ये मैच जीतेगा उसकी पहले क्वालीफायर में जगह तकरीबन पक्की हो जाएगी। जयपुर में आज यलो अलर्ट जारी किया गया है। मैच के दौरान आंधी और बारिश की आशंका है। मौसम भी जयपुर में बहुत गर्म है। ऐसे में दोनों टीमों की टक्कर प्रशंसकों के बीच उत्साह को और बढ़ाएगी। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11: प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, हरप्रीत बराड़, काइल जैमीसन, विजयकुमार वैशाक, अर्शदीप सिंह।
मुंबई इंडियन्स की प्लेइंग-11:
रियान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
पंजाब और मुंबई की आईपीएल 2025 टीमें (Punjab Kings and Mumbai Indians Full Squads In IPL 2025)
पंजाब किंग्स(Punjab Kings Squad): श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, विष्णु विनोद (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), हरनूर पन्नू, पी. अविनाश, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, हरप्रीत बराड़, मार्को यानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, प्रियांश आर्य, आरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, मिच ओवेन, अर्शदीप सिंह, वी. विजयकुमार, यश ठाकुर, कुलदीप सेन जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे, काइल जैमीसन।
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Squad): हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, राज अंगद बावा, रघु शर्मा, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह।
सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर का मौसम (Sawai Mansingh Stadium Jaipur Weather Pitch Report Today)
सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर के मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित सीकर, झुंझुनूं और आसपास के इलाकों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका जताई है, साथ ही आंधी और बारिश के भी आसार हैं। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ये चेतावनी शाम 7:15 PM से अगले तीन घंटे के लिए मान्य है। इसी दौरान मैच खेला जाना है।
Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर
प्रियांश के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने श्रेयस अय्यर उतरे हैं।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: पंजाब को लगा दूसरा झटका, प्रियांश बने सेंटनर का शिकार
पंजाब किंग्स को दूसरा झटका प्रियांश आर्य के रूप में लगा। प्रियांश 35 गेंद में 62 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़े।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: पंजाब ने 14 ओवर में बनाए 1 विकेट पर 143 रन
पंजाब किंग्स ने 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 14 ओवर में 143 रन बना लिए हैं। प्रियांश 62(34) और इंग्लिस 61(34) रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत के लिए पंजाब को 36 गेंद में 44 रन और बनाने हैं।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: इंग्लिस और प्रियांश ने जड़ा अर्धशतक
जोस इंग्लिस ने 29 गेद में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से और प्रियांश आर्य ने 27 गेंद में 8 चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: पंजाब ने 6 ओवर में बनाए 47/1 रन
पंजाब किंग्स ने पॉवरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं। प्रियांश 24 (12) और इंग्लिस 8 (8) रन बनाकर खेल रहे हैं।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: पंजाब ने 4 ओवर में बनाए 34 रन
जीत के लिए 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने 4 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 34 रन बना लिए हैं। प्रभसिमरन 13 (14) और प्रियांश 19 (10) रन बनाकर खेल रहे हैं।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: दीपक चाहर ने की मेडर ओवर के साथ शुरुआत
दीपक चाहर ने पारी के दूसरे ओवर में कोई रन नहीं दिए और मेडन के साथ अपने स्पेल की शुरुआत की। पंजाब ने 2 ओवर में बगैर नुकसान के 10 रन बना लिए हैं।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: मुंबई ने बनाए 20 ओवर में 8 विकेट पर 184 रन
मुंबई इंडियन्स ने 20 ओवर में पंजाब के सामने 8 विकेट पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया। पारी की आखिरी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने सूर्यकुमार यादव को एलबीडब्लू कर दिया। सूर्या ने 57(39) रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: 17 ओवर में मुंबई ने बनाए 5 विकेट पर 152 रन
मुंबई इंडियन्स ने सूर्यकुमार यादव की 30 गेंद में 44 रन की नाबाद पारी की बदौलत 17 ओवर में 5 विकेट पर 153 रन बना लिए हैं। नमन धीर 3 (4) रन बनाकर खेल रहे हैं।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: हार्दिक बने यानसेन का शिकार
मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या पारी के 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर मार्को यानसेन की गेंद पर करने की कोशिश में विकेट के पीछे लपके गए। हार्दिक 26 (15) रन बना सके। 150 के स्कोर पर पांचवां झटका पंजाब को लगा।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: मुंबई मे 15 ओवर में बनाए 4 विकेट पर 131 रन
मुंबई इंडियन्स ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 131 रन बना लिए हैं। हार्दिक 14 (9) और सूर्या 37 (28) रन बनाकर खेल रहे हैं।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: मुंबई मे 14 ओवर में बनाए 4 विकेट पर 114 रन
पंजाब किंग्स ने 14 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं। सूर्या 32 और हार्दिक 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: जैक्स बने वैशाक का शिकार, मुंबई को लगा चौथा झटका
13वें ओवर की तीसरी गेंद पर विजय कुमार वैशाक ने तेजी से रन बना रहे विल जैक्स को कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। जैक्स यानसेन के हाथों लपके गए। जैक्स ने 17 (8) रन बनाए। 106 के स्कोर पर मुंबई ने चौथा विकेट गंवाया।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: 100 रन के पार पहुंची मुंबई
मुंबई इंडियन्स ने 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर व्हाइड की मदद से अपने 100 रन पूरे कर लिए।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: तिलक वर्मा को वैशाक ने भेजा पवेलियन
तिलक वर्मा का खराब फॉर्म एक बार फिर जारी रहा। विजय कुमार वैशाक ने उन्हें हरप्रीत बराड़ के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। तिलक 1 (4) रन बना सके। 11 ओवर में मुंबई ने 88/3 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार यादव 31 (20) और विल जैक्स 1(1) रन बनाकर खेल रहे हैं।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: रोहित बने बराड़ का शिकार
अपने मिजाज से उलट संभलकर बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर कैच दे बैठे। हरप्रीत बराड़ की गेंद पर निहाल वढेरा ने शानदार कैच लपका। रोहित24 (21) रन बना सके। 81 के स्कोर पर मुंबई को दूसरा झटका लगा।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: मुंबई ने 9 ओवर में बनाए 1 विकेट पर 79 रन
सूर्यकुमार यादव ने पारी के नौवें ओवर में पहला मैच खेल रहे काइल जैमिलन को आड़े हाथ लिया और दो चौके एक छक्के की मदद से 15 रन जड़ दिए। 9 ओवर में मुंबई ने 1 विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए हैं। सूर्या 26 (15) और रोहित 23 (19) रन बनाकर खेल रहे हैं।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: मुंबई ने बनाए 8 ओवर में 1 विकेट पर 64 रन
मुंबई इंडियन्स ने पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 1 विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। रोहित 22 (17) और सूर्यकुमार यादव 12 (11) रन बनाकर खेल रहे हैं।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: मुंबई ने पॉवरप्ले में बनाए 1 विकेट पर 52 रन
मुंबई इंडियन्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं। रोहित 17 (12) और सूर्या 5(4) रन बनाकर खेल रहे हैं।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव
रिकल्टन के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार यादव उतरे हैं। मुंबई ने अपने 50 रन 5.2 ओवर में पूरे कर लिए।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: मुंबई को लगा पहला झटका, यानसेन ने किया रिकल्टन का शिकार
मार्को यानसेन ने पारी के छठे ओवर की पहली गेंद पर हमवतन रियान रिकल्टन को कैच कराकर मुंबई को पहला झटका दिया। रिकल्टन 27(20) रन बना सके।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: गेंदबाजी करने आए हरप्रीत बराड़
पारी के पांचवें ही ओवर में पंजाब ने बांए हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ के हाथों में गेंद थमा दी है।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: मुंबई ने बनाए 4 ओवर में 32/0 रन
मुंबई इंडियन्स ने 4 ओवर में बनाए बगैर नुकसान के 32 रन। रोहित 5(8) और रिकल्टन 25(16) रन बनाकर खेल रहे हैं।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: मुंबई ने 2 ओवर में बनाए 17/0 रन
मुबई इंडियन्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 17/0 रन बना लिए हैं। रोहित 1 और रिकल्टन 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: डेब्युटेंट जैमिसन आए गेंदबाजी करने
पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू कर रहे काइल जैमिसन के हाथ में दूसरे ओवर में कप्तान अय्यर ने गेंद थमाई है।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: मुंबई ने पहले ओवर में बनाए 8 रन
मुंबई इंडियन्स ने पारी के पहले ओवर में 8 रन बगैर किसी नुकसान के बनाकर शुरुआत की। रिकल्टन 8(6) और रोहित 0(0) रन बनाकर खेल रहे हैं।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: मुंबई की पारी की शुरुआत करने उतरी रोहित-रिकल्टन की जोड़ी
मुंबई इंडियन्स के लिए पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन की जोड़ी उतरी है। अर्शदीप सिंह ने पंजाब के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की है।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: ऐसी रही है दोनों टीमों के बीच भिड़ंत
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स दोनों आईपीएल की शुरुआती 8 टीमों में से एक हैं। दोनों के बीच अबतक कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 17 में मुंबई इंडियन्स और 15 में पंजाब किंग्स को जीत मिली है। इस लिहाज से दोनों के बीच मुकाबला तकरीबन बराबरी का रहा है।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रियान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score:पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11
प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, हरप्रीत बराड़, काइल जैमीसन, विजयकुमार वैशाक, अर्शदीप सिंह।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: पंजाब ने किए एकादश में दो बदलाव
पंजाब किंग्स की एकादश में काइल जैमिसन और विजय कुमार वैशाक की एंट्री हुई है।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, किया पहले गेंदबाजी का फैसला
मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: सात बजे होगा टॉस
मुकाबले का टॉस निर्धारित समय सात बजे होगा। और मैच साढ़े सात बजे से शुरू होगा।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: जयपुर का मौसम बिगाड़ सकता है खेल
जयपुर में आज शाम सात बजे के बाद तेज आंधी की आशंका जताई गई है और यलो अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है। ऐसे में मैच का मजा इसकी वजह से किरकिरा हो सकता है।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: पंजाब-मुंबई दोनों के लिए है करो या मरो का मुकाबला
लीग के पहले क्वालीफायर में खेलने का सपना देख रहा पंजाब और मुंबई दोनों के लिए ये मुकाबला करो या मरो का है। इस मैच में जीत टीम की टॉप-2 में रहने की संभावना को प्रबल कर देगा। लेकिन अंतिम फैसला आरसीबी और लखनऊ के बीच मुकाबले के बाद ही हो सकेगा।Punjab Kings vs Mumbai Indians live score: आज पंजाब और मुंबई के बीच है भिड़ंत
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भिड़ंत होने जा रही है।India vs Pakistan Match Date, Asia Cup Live Streaming 2025: भारत-पाक के बीच रविवार को होगी भिड़ंत, भारत में हो रहा है विरोध प्रदर्शन
Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
कौन जीतेगा एशिया कप, पूर्व सेलेक्टर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
PAK vs OMA: पाकिस्तान ने ओमान को रौंदकर की एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? बैटिंग कोच ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited