अदनान-आयशा ने खोले मन्नत के सेट के राज, टेली टॉक के साथ की खास बात

टीवी शो मन्नत के स्टार अदनान खान और आयशा सिंह ने टेली टॉक के साथ बातचीत में सेट के राज खोले। अदनान ने बताया कैसे आयशा सेट पर सब चीज़े बड़े आराम से कर लेती है। वह कभी स्क्रिप्ट नहीं भूलती। वहीं अदनान ने बताया कि शूट करते टाइम आयशा खूब हँसती है। यहां देखें दोनों स्टार्स की मस्ती भरी बातचीत इन्होंने क्या कहा