Nach Re Patarki Song: श्वेता शर्मा संग पवन सिंह ने किया जोरदार डांस, वीडियो हुआ वायरल

Nach Re Patarki Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रहे हैं। इसके बाद उनके गाने यूट्यूब की दुनिया में छाए हुए हैं। ऐसे में अब पवन सिंह का 'नाच रे पतरकी' गाने ने लोगों के बीच तहलका मचा दिया है। इस गाने में पवन सिंह के साथ श्वेता शर्मा खूब जोरदार डांस करती नजर आ रही हैं। इस गाने को पवन सिंह ने गोल्डी यादव संग गाया है। गाने के बोल राहुल यादव ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक दीपक दिलकश-प्रियांशु सिंह ने दिया है। यहां देखिए ये वीडियो...

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited