Jolly LLB 3 Trailer: असली जॉली नहीं... जॉली-जॉली में होगीअसली ईमानदार कौन की लड़ाई, देखें वीडियो

Jolly LLB 3 Trailer: डायरेक्टर सुभाष कपूर की नई फिल्म जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर दर्शकों के सामने आ गया है और इससे सभी को जो उम्मीदें थीं वो इसने पूरी की हैं। फिल्म जॉली एलएलबी 3 के अनाउंसमेंट के साथ ऐसा लग रहा था कि इसमें अक्की-अरशद असली जॉली की लड़ाई लड़ते दिखाई देंगे लेकिन जॉली एलएलबी 3 में इन दोनों के बीच असली जॉली की नहीं बल्कि असली ईमानदार की लड़ाई देखने को मिलेगी। जहां जॉली नम्बर 1 गरीब किसानों की साइड खड़ा नजर आएगा, वहीं जॉली नम्बर 2 अमीर बिजनेसमैन की साइड से केस लड़ता दिखेगा। अब इस लड़ाई में किस जॉली की जीत होगी, ये जानने के लिए हमें फिल्म रिलीज का इंतजार करना होगा।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited