The Ba***ds Of Bollywood : बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया की काली कहानी लेकर आए हैं आर्यन खान
The Ba***ds of Bollywood Trailer: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की अपकमिंग सीरीज "द बैडस ऑफ बॉलीवुड" का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। गाने में एक दो नहीं बल्कि आपको कई स्टार्स देखने को मिलेंगे। यह कहानी बॉलीवुड इंडस्ट्री के अंदर चल रहे हैं खेल पर बनी है। स्टार बनने के लिए एक आउटसाइडर को कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं, इस पर यह सारी कहानी आधारतीत है। इस सीरीज में लक्ष्य, राघव जुयाल, बॉबी देओल, मोना सिंह, विजयंत कोहली, मनोज पाहवा, लीड रोल में हैं। इसके अलावा सीरीज में दिशा पटानी, बादशाह, शाहरुख खान और करण जौहर का कैमियो देखने को मिलेगा। सीरीज का ट्रेलर मजेदार है, इसे अभी देख डाले।
अगली खबर

03:21

00:24

02:36

00:58
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited