'रक्तबीज 2' का सॉन्ग Chokher Neele ने रिलीज होते ही मचाया धमाल, मिमी चक्रवर्ती ने यूट्यूब पर लगाई आग

Junglee Music New Song: जंगली म्यूजिक ने आज बंगाली फिल्म रक्तबीज 2 का चौथा गाना 'चोखेर नीले' रिलीज किया। इस गाने में सुचंद्रिका गोल्डर ने अपनी सुरीली आवाज दी है। और इसे अनुपम रॉय ने लिखा और कंपोज किया है। सॉन्ग में पॉपुलर एक्टर अबीर चटर्जी और खूबसूरत एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती नजर आ रहे हैं। इस गाने में इन दोनों ने आग लगा दी है। रिलीज होने के साथ ही जंगली म्यूजिक का ये गाना यूट्यूब पर छा गया है। सभी लोग इसपर रिएक्ट करते हुए गाने की तारीफ कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें किरक्तबीज 2 एक एक्शन थ्रिलर मूवी है, जिसमें अबीर चटर्जी, मिमी चक्रवर्ती, विक्टर बनर्जी, सीमा बिस्वास, कौशानी मुखर्जी, कंचन मुल्लिक और अंकुश हजरा जैसे कलाकार नजर आएंगे।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited