Shaky Song Released: बिग बॉस 17 फेम ईशा मालवीय एक और नए गाने में धमाल मचाती हुई नजर आई। गुलाबी साडी गायक संजू राठौड़ का नया गाना 'शेकी' रिलीज हो गया है। इस गाने में संजु के साथ स्क्रीन पर आग लगाने ईशा मालवीय आईं। गाने 'शेकी' में मराठी संगीत को पॉप का तड़का लगाया गया है।एक्ट्रेस ईशा मालवीय का इस वीडियो में एक ब्राइडल लुक देखने को मिला और संजु संग उनका डांस देखने लायक है। गाने को रिलीज करते हुए संजु ने कहा कि पहली बार ईशा के साथ काम करना अद्भुत था। मैं नई ध्वनियों के साथ प्रयोग करते हुए उस देसी आत्मा को जीवित रखना चाहता था।