Chunari Jhalkaua Song: रितेश पांडे संग अक्षरा सिंह का गाना हुआ वायरल, देखें वीडियो

Chunari Jhalkaua Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप एक्टर और सिंगर रितेश पांडे का गाना 'चुनरी झलकऊआ' एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इस गाने को यूट्यूब पर फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने में रितेश पांडे के साथ अक्षरा सिंह नजर आ रही हैं। गाने में रितेश पांडे और अक्षरा सिंह की जोड़ी ने इंटरनेट पर गर्दा उड़ा दिया है। इस गाने का म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है। गाने को रितेश पांडे ने अंतरा सिंह प्रियंका संग मिलकर गाया है। आइए देखें ये वीडियो...