HOMEBOUND OFFICIAL TRAILER : ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा की चर्चित फिल्म 'होमबाउन्ड' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म की कहानी भारत के गरीब तबके के परिवार की है। जिसमें अलग-अलग धर्म के दो दोस्त अपनी किस्मत बदलने चले हैं। लेकिन , यह रास्ता उनके लिए जरा भी आसान नहीं है। कहानी में आपको भारत की असलियत देखने को मिल जाएगी। जिसमें भारतीय शिक्षा प्रणाली से लेकर सरकारी सुविधाओं पर कटाक्ष किया गया है। कहानी दमदार है जो आपको असलित से रूबरू कराएगी। यह फिल्म 26 सितंबर को सिनेमाघरों में आ रही है।