Money Money Song From Raid 2: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर अजय देवगन की नई मूवी 'रेड 2' 1 मई के दिन रिलीज होने जा रही है। मेकर्स ट्रेलर जारी करने के बाद लगातार इस फिल्म के गाने लोगों के बीच रिलीज कर रहे हैं। ऐसे में अब मेकर्स ने 'रेड 2' से मनी-मनी गाने को भी यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है। इस गाने में यो यो हनी सिंह और जैकलिन फर्नांडीस नजर आ रहे हैं। जैकलिन फर्नांडीस के बोल्ड डांस मूव्स ने लोगों को दीवाना बना दिया है। इस गाने के बोल और म्यूजिक हनी सिंह द्वारा ही दिया गया है। सिंगर भी हनी सिंह ही हैं। गाने के लास्ट में अजय देवगन की एंट्री ने फैन्स का दिल जीत लिया है। यहां देखिए इस गाने का शानदार वीडियो...