बॉलीवुड के जाने-माने स्टार प्रतीक गांधी की अपकमिंग वेब सीरीज सारे जहां से अच्छा का धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है। सीरीज के इस ट्रेलर में प्रतीक गांधी एकदम नए अवतार में नजर आए। प्रतीक गांधी के नए अवतार को देख लोग उनकी जमकर तारीफ करते दिखे। फिल्म के ट्रेलर में सन्नी हिंदुजा की एक्टिंग भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। वेब सीरीज सारे जहां से अच्छा के ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस ट्रेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। आपको बता दें कि प्रतीक गांधी की वेब सीरीज सारे जहां से अच्छा इसी महीने यानी 13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है।