बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और पटौदी खानदान की बेटी सारा अली खान, जो अपने लुक्स के साथ-साथ अपनी डेटिंग लाइफ के लिए भी चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस का नाम आए दिन किसी न किसी के साथ जुड़ा रहता है। सारा ने अपना जादू न केवल बॉलीवुड में बिखेरा, बल्कि इसके साथ-साथ साउथ में इनका काफी जलवा देखने को मिलता रहता है। एक्ट्रेस ने एक से एक बड़ी हस्तियों संग प्यार रचाया और इनकी डेटिंग लाइफ भी काफी मशहूर रही है। पटौदी प्रिंसेस ने वीर पहारड़िया से लेकर विजय देवरकोंडा तक को डेट किया। हालांकि सारा का नाम अब अर्जुन प्रताप बाजवा के साथ जोड़ रहा है। इन दोनों को कई बार एक साथ देखा भी जा चुका है।