Exclusive: शेफाली के निधन पर पराग त्यागी की ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- कभी नहीं सोचा था

टीवी और बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली शेफाली जरीवाला इस दुनिया में नहीं रहीं। शेफाली जरीवाला ने 27 जून को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 42 वर्ष की उम्र में शेफाली का निधन हो गया था। वहीं उनके आकस्मिक निधन से फैंस और स्टार्स अभी भी नहीं उबर पाए हैं। शेफाली जरीवाला के निधन पर पराग त्यागी की ऑनस्क्रीन पत्नी स्वाति आनंद ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि पराग और शेफाली की शादी में बहुत कम लोग शामिल हुए थे, जिसमें वह और एक्ट्रेस सविता प्रभुने भी थीं। शेफाली ने प्रार्थना की कि भगवान शेफाली जरीवाला की आत्मा को शांति दें।