Mirai Teaser: जबरदस्त वीएफएक्स के साथ रिलीज हुआ तेजा सज्जा की फिल्म का टीजर, देखें वीडियो

Teja Sajja’s Mirai Teaser: साउथ एक्टर तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराई' का टीजर मेकर्स ने जारी कर फैन्स की बेताबी को और बढ़ा दिया है। 'मिराई' के रिलीज होने से पहले तेजा सज्जा फिल्म 'हनु-मान' के जरिए लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बना चुके हैं। कार्तिक गट्टामनेनी के निर्देशन में बन रही 'मिराई' में वीएफएक्स और डायलॉग का जबरदस्त कॉम्बो देखने को मिल रहा है। इस मूवी तेजा सज्जा के अलावा मांचू मनोज, रितिका नायक, श्रिया सरन, जयराम, जगपति बाबू, राजेंद्रनाथ जुत्शी, पवन चोपड़ा और तंजा केलर सहित कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यहां देखिए फिल्म का टीजर...